*इंडियन न्यूज़ नेटवर्क*
*सत्यम तिवारी की रिपोर्ट*
बिंदकी – फतेहपुर ,11 अगस्त : जिस तरह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का स्वरूप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ,यह संक्रमण चिंतित करने वाला विषय है ,संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मानवीय जीवन अस्त व्यस्त होता दिख रहा है ।तब भी लोग इसे serious नही ले रहे है ,लोगो मे कही न कही जागरूकता की कमी है । शासन, पुलिस प्रशासन के भरसक प्रयास के बाद भी नगर में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार तेज हो गयी है । दिन प्रतिदिन पॉजिटिव केस निकलने लगे हैं । लेकिन तब भी पुलिस प्रशासन अपनी पूरी जिम्मेदारी का पालन कर रही है और लोगो को भी नगर के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर इस खतरनाक वैश्विक महामारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं और लोगो को आगाह कर रहे है कि सामाजिक दूरी का पालन करे और मास्क जरूर लगाएं । लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जो प्रशासन की गाइडलाइन का पालन निष्ठापूर्वक नही कर रहे है ।
लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं न मास्क लगाते है । जोकि संक्रमण फैलने के लिए काफी है ।
नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस को लेकर उप जिलाधिकारी ने चिकित्सकों तथा व्यापारियों की एक बैठक बुलाई जिसमें बढ़ रहे कोरोनावायरस पर चिंता जाहिर की गई और कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के उपाय पर चर्चा की गई ।
आज इसी सारी समस्या को लेकर तहसील सभागार कक्ष में उप जिलाधिकारी आशीष कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मालिक की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें मौजूद चिकित्सकों तथा व्यापारियों के साथ नगर में बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण पर चिंता जताते हुए इसके बचाव के उपाय पर चर्चा हुई ।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि वायरस से लड़ने के लिए आमजन व नगर के व्यापारी पूर्ण रूप से सहयोग करे । निश्चित रूप से नगर के व्यापारियों तथा सभी लोगों को पूरी तरह से सचेत हो जाना चाहिए । जिस व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या हो रही है वह अपनी covid-19 की जांच अवश्य कराये । क्योंकि समय से जांच न होने पर व्यक्ति उसके संपर्क में आकर और भी व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं । कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक घरों में रहे यही सबसे बेहतर उपाय है बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले । अगर घर से बाहर निकले तो सामाजिक दूरी का पालन करें अथवा मास्क लगाकर ही निकले जिससे आप स्वयं सुरक्षित रहें ।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि सभी व्यापारियों को बुलाने का यह उद्देश्य है कि सभी व्यापारी कई लोगों के संपर्क में रहते हैं इधर उधर इनका आवागमन रहता है । ये सभी covid-19 की जाँच अवश्य कराये । व्यक्ति लक्षण छुपाये नही तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवगत कराएं । इसी प्रकरण गत कल घियाही गली जो कि containment zone है वहाँ पर एक गाड़ी द्वारा बैरिकेडिंग को तोड़ दिया गया था जिसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया था, और तीन लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था । इसलिए शासन के तथा जिला प्रशासन की समस्त गाइडलाइन का सभी नगर वासी निष्ठापूर्वक पालन करे । गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों के ऊपर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी । इसलिए शासन के सभी निर्देशो का पालन करे । जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले । अगर निकले तो सामाजिक दूरी बनाए रहे और मास्क जरूर पहने ,सेनेटाइज़र का प्रयोग करे और सुरक्षित रहे ।
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा के चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं वो पहले जाँच कराये फिर ही दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आये । किसी भी व्यक्ति को अगर कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी जाकर समस्या बताये,जिससे उसकी जांच हो सके । शासन व जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजो के लिए 500 बेड वाला क्वारन्टीन सेंटर की व्यवस्था की है, L 1 अस्पताल हथगाम थरियांव के पास है ,यहां संक्रमित मरीजो का इलाज होता है । जो व्यक्ति सुगर या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है या कोरोना से critical condition का है । उसे L 2 सेंटर प्रयागराज एस आर एन हॉस्पिटल में भेज दिया जाता है । इसलिये घरों से बहुत आवश्यक होने पर ही निकले सामाजिक दूरी का पालन करें तथा मॉस्क अवश्य लगाएं समय-समय पर हाथ भी साफ करते रहे उन्होंने कहा कि नगर में लगातार कोरोनावायरस बढ़ रहा है खासकर कुछ स्थानों पर कई कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जो बेहद चिंता का विषय है ऐसे स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाएंगी और लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेंगे आ सकता पड़ने पर उन्हें कोरोना जांच के सैंपल लेने के लिए बुलाया भी जा सकता है ।
वही बैठक में मौजूद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील भैया उर्फ कल्लू ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार तथा रविवार को पहले की तरह ही पूरी तरह से बंद ही रखी जाए जबकि बाकी दिनों में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही मार्केट खोलने के आदेश दिए जाएं इस संबंध में व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष मोना ओमर ने भी सहमत जताते हुए कहा कि कम समय के लिए दुकानें खुलेगी बाजार में कम भीड़ लगेगी तो निश्चित रूप से कोरोनावायरस संक्रमण रोकने में काफी सफलता मिल सकती है । मौके पर व्यापारी अनूप अग्रवाल, ताज सिद्दीकी, इम्तियाज ,अनूप कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू तमाम व्यापारी मौजूद रहे


0 comments: