राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा।
आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
गोपालगंज जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बैकुंठपुर प्रखंड के राजापट्टी कोठी बाजार में रूककर स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान राजापट्टी कोठी बाजार में भीषण बाढ की चपेट में आने से ध्वस्त हो चुके मकानों को भी देखा। इस दौरान मौके पर पप्पू यादव समर्थकों की भीड खड़ी हो गई। यद्यपि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना उनके समर्थकों को ध्यान नहीं रहा और बड़ी संख्या मौजूद समर्थकों का हुजूम काफी देर तक लगा रहा।
आपको बता दें कि राजापट्टी कोठी बाजार के किनारे से होकर एक गवई नदी गुजरती है। जिसके किनारे राम अयोध्या राय एवं सावित्री देवी का घर था जो भीषण बाढ़ के चपेट में आकर ध्वस्त हो गया। वही कई और मकानों में दरार पड़ गया है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। उल्लेखनीय है कि राजापट्टी कोठी बाजार में 4 से 5 फुट ऊपर बाढ़ का पानी बह रहा था। अभी भी डेढ से दो फीट तक पानी बह रहा है।


0 comments: