हाइवा ने ली मोटरसाइकिल सवार की जान
पीरपैंती से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट
पीरपैंती प्रखंड के किशनीचक मोड़ के समीप एनएच 80 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने धमरी निवासी मोटरसाइकिल सवार संजय कुमार शर्मा और गणेश शर्मा को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही संजय शर्मा की मौत हो गई जबकि गणेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए घायल गणेश शर्मा का इलाज इलाज रेफरल अस्पताल पीरपैंती में करवाया गया। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया।वहीं घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे विधायक राम विलास पासवान,प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम,सीओ अरुण कुमार गुप्ता,एसआई नीलमणि कुमार,भगवान सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह,मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष झुंपा सिंह,कैलाश यादव,पप्पू यादव एवं अन्य ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और जल्द मुआबजा मिलने की बात कही।
मृतक के भाई पिंटू शर्मा ने बताया कि संजय शर्मा अपने ससुराल ओलापुर में रहता था और मिर्जाचौकी में बढई मिस्त्री का काम करता था यह घटना मिर्जाचौकी काम करने जाने के दौरान ही घटी।


0 comments: