thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नई दिल्ली


देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 11.94 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 534.57 अरब डॉलर के रिकार्ड सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। गुरुवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 534.6 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार 13.4 माह के आयात खर्च के बराबर है। 

उन्होंने कहा था कि वित्तवर्ष 2020-21 में अभी तक (31 जुलाई तक) मुद्राभंडार में 56.8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। चौबीस जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.993 अरब डॉलर बढ़कर 522.630 अरब डॉलर हो गया था। इससे पूर्व पांच जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के स्तर से ऊपर गया था। 

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि होने का कारण 31 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) का बढ़ना है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 10.35 अरब डॉलर बढ़कर 490.83 अरब डॉलर हो गईं। 

रिजर्व बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार 1.53 अरब डॉलर बढ़कर 37.63 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.48 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्रा भंडार 5.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.64 अरब डॉलर हो गया।


 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित 264 योजनाओं का उद्घाटन एवं 140 योजनाओं का किया शिलान्यास


मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित 1,725 करोड़ रुपये की 264 योजनाओं का उद्घाटन तथा 2,548 करोड़ रुपये की 140 योजनाओं का किया शिलान्यास।

 

हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ भवनों का निर्माण ही नहीं करना है बल्कि उसका मेंटेनेंस और साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराना है। बेहतर भवनों का निर्माण तो कराया गया है, इसके मेंटेनेंस के लिये भी एक पाॅलिसी लाई जाय। 


बिहार के लोगों ने जब से सेवा का मौका दिया है, हमलोगों ने विकास को अपना लक्ष्य माना है।  


सरकार में आने के बाद हमलोगों ने बंद हो रहे निगमों को न सिर्फ पुनर्जीवित किया बल्कि उसे कारगर भी बनाया।


सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्टील स्ट्रक्चर द्वारा निर्मित है, जिसमें 22 हजार मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है, जो फ्रांस के पेरिस में बने एफिल टावर के निर्माण में लगाये गये स्टील से भी ज्यादा है।  


सभी विभाग अपने अभियंताओं को गाइडलाइन जारी करें कि निर्माण कार्य के वक्त कार्य कर रहे सभी मास्क का जरूर प्रयोग करें और अगर किसी के पास मास्क नहीं है तो अपनी तरफ से वितरित करायें।


   

 

पटना, 08 अगस्त 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित 28 विभागों की 1,725 करोड़ रुपये की 264 योजनाओं का उद्घाटन तथा 2,548 करोड़ रुपये की 140 योजनाओं का शिलान्यास किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न विभागों की कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। इसके लिये सभी को बधाई देता हूॅ। उन्होंने कहा कि जिन्हें 15 वर्षों तक शासन करने का मौका मिला उनके समय में विकास कार्य की क्या स्थिति थी, ये सभी लोग जानते हैं। उनके कार्यकाल के अंतिम वर्ष 2004-05 में भवन निर्माण से संबंधित सिर्फ 22 करोड़ 53 लाख रुपये का बजट में प्रावधान किया गया था। इससे निर्माण कार्य का अंदाजा आप लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब से बिहार के लोगों ने सेवा का मौका दिया है हमलोगों ने विकास को अपना लक्ष्य माना है। न्याय के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। न्याय के साथ विकास का मतलब है हर इलाके का विकास और समाज के हर तबके का विकास। स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य किये गये। साथ ही कानून का राज भी कायम किया गया। भवनों के निर्माण के साथ-साथ उन्नत सड़कों का भी निर्माण कराया गया, स्कूलों की बेहतर बिल्डिंग बनाई गई। सरकार में आने के बाद हमलोगों ने बंद हो रहे निगमों को न सिर्फ पुनर्जीवित किया बल्कि उसे कारगर भी बनाया। पुलिस से संबंधित भवनों के निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा कराया जाने लगा। बिहार चिकित्सा सेवायें एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के द्वारा न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग बनाई गई बल्कि दवा एवं जरूरी उपकरणों की आपूर्ति भी कराई जाने लगी। शिक्षा विभाग के निगम के द्वारा स्कूल काॅलेज के बेहतर भवन बनाये जाने लगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का बेहतर निर्माण करने के साथ उसका मेंटेनेंस भी किया जाने लगा। उसके बाद से बनने वाले सारे भवनों के बेहतर निर्माण के साथ-साथ उसके मेंटेनेंस पर भी ध्यान दिया जाने लगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भव्य बिहार म्यूजियम बनाया गया, जिसे देश के बाहर के लोग भी आकर देखते हैं। पहले से बने पटना म्यूजियम का भी एक्सटेंशन कराया जा रहा है, जिसमें कई ऐतिहासिक वस्तुओं को और बेहतर तरीके से रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि पटना म्यूजियम एवं बिहार म्यूजियम को अंडरग्राउंड माध्यम से जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र बनाया गया, जिसमें ज्ञान भवन और 5 हजार की क्षमता का बापू सभागार भी सुंदर एवं भव्य बनाया गया। इस परिसर में सम्राट अशोक की सांकेतिक मूर्ति भी लगाई गई है। सभ्यता द्वार भी बनाया गया है। सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्टील स्ट्रक्चर से निर्मित है, इसमें 22 हजार मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है, जो फ्रांस के पेरिस में बने एफिल टावर के निर्माण में लगाये गये स्टील से भी ज्यादा है। हमलोगों का उद्देश्य है कि सुंदर, भव्य और टिकाऊ भवनों का निर्माण हो। सरदार पटेल भवन 9 रिक्टर पैमाने वाले भूकंप की स्थिति में भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। इस भवन के निर्माण में बेहतर तकनीक का प्रयोग किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ भवनों का निर्माण ही नहीं करना है बल्कि उसका मेंटेनेंस और साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज आई0जी0आई0सी0 के नये भवन का उद्घाटन हुआ है, यह आमलोगों के हृदय रोग के इलाज के लिये काफी महत्वपूर्ण संस्था है। मुझे उम्मीद है स्वास्थ्य विभाग इसके मेंटेनेंस पर ध्यान देगा। प्रकाश पुंज के बने नये भवन का भी उद्घाटन हुआ है। पटना साहिब के मालसलामी में एक सामुदायिक भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया है, जिसे अन्य सामजिक कार्यों में उपयोग के साथ-साथ प्रकाश पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक माह तक की इसकी बुकिंग भी होगी ताकि श्रद्धालुओं को सहुलियत हो। ग्रामीण विकास विभाग के कई ब्लाॅक आॅफिस के 272 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन हुआ है, श्रम संसाधन विभाग की 187.89 करोड़ रुपये की योजनाओं के उद्घाटन के साथ-साथ अन्य विभागों की योजनाओं का भी शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया गया है। 263 करोड़ रुपये की लागत से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा केन्द्र के निर्माण का शिलान्यास किया गया है। बिहटा में 250 करोड़ रुपये की लागत से डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि बापू सभागार स्थिति बापू कला दीर्घा का भी आज लोकार्पण किया गया है, जिसमें विभिन्न कलाकारों की कलाकृति प्रदर्शित की गई है। श्री शिवपूजन सहाय जी की जन्म तिथि की पूर्व संध्या पर उनकी मूर्ति का भी अनावरण एवं लोकार्पण किया गया है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 1,000 लाभुकों को अनुदान राशि तथा वाहन का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत से 5 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें 3 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हैं तथा अति पिछड़ा वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पंचायतवार लाभुकों की संख्या भी बढ़ायी जा सकती है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों का बेहतर निर्माण करने के साथ-साथ उनके मेंटेनेंस के लिये पाॅलिसी बनाई गई है, इसे लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि बेहतर भवनों का निर्माण तो कराया गया है, इसके मेंटेनेंस के लिये भी एक पाॅलिसी लाई जाय। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में भवन निर्माण विभाग के द्वारा 2,650 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। इस वर्ष कोविड-19 के कारण कुछ कार्य बाधित हुआ है लेकिन 20 अप्रैल से निर्माण कार्यों में तेजी आयी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिये सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में करोना संक्रमितों की जांच की जा रही है। उत्तर बिहार बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है। पिछले 3 दिनों से हवाई सर्वेक्षण के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी मैंने खुद जाकर जायजा लिया है और लोगों को राहत देने के सभी जरूरी कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि कारोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी को मास्क का प्रयोग करना जरूरी है। कार्य करते वक्त भी सभी मास्क का प्रयोग करें। सभी विभाग अपने अभियंताओं को इसके लिये गाइडलाइन जारी करें कि निर्माण कार्य के वक्त सभी मास्क का जरूर प्रयोग करें और अगर किसी के पास नहीं है तो अपनी तरफ से वितरण करायें। मुख्यमंत्री ने विडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि कोविड-19 महामारी से एवं बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिये एकजुट होकर कार्य करें। 

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक कुमार चैधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव श्री अमित कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित विभागों के मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के जिलाधिकारी एवं वरीय अभियंतागण जुड़े हुये थे। 

’’’’’’

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज में एक दुकान में लगी भीसड़ आग। धू-धू कर जाली दुकान, एक युवक झुलशा।


गोपालगंज से  दीपक दुबे कि रिपोट 


 गोपालगंज में कपडे के शो रूम में आग लगने से जहा करोडो  रूपये की सम्पति जलकर ख़ाक हो गया. वही इस भीषण आगलागी में शो रूम मालिक दो भाई बुरी तरह झुलस गए. घटना कुचायकोट बाजार के मनन मार्केट की है. जहा राधे राधे कपडा शो रूम में रखे सभी कीमती सामान जलकर ख़ाक हो गए है। जानकारी के मुताबिक आग आज सुबह लगी है. बताया जाता है की राधे राधे कपडा शो रूम से अचानक धुवां निकलने लगा. जिसकी सुचना स्थानीय लोगो ने शो रूम मालिक को दी. सुचना मिलने पर जैसे ही शो रूम मालिक दो भाई शो रूम पर पहुचकर शटर खोला. वैसे ही आग की तेज लपटें शटर के बाहर निकलने लगी. 

आग की तेज लपटों में दोनों भाई भी बुरी तरह झुलस गए है. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगो की मदद से कुचायकोट पीएचसी में भर्ती कराया गया. जबकि मौके पर पहुचकर दमकल की गाडियो से आग पर काबू पानी की अभी भी कोशिश की जा रही है। इस आगलगी में करीब करोडो रुपये  के मूल्य के कपडे की जलने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल आग लगने की वजह शोर्ट सर्किट बतायी जा रही है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *शराब पीने से अधेड़ वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत*

*अभिषेक कुशवाहा की रिपोर्ट*

बघौली/हरदोई

विक्टोरियागंज देसी शराब के ठेके से कुछ दूरी पर अनवर खेड़ा निवासी एक बुजुर्ग का शव पड़ा पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस व परिजनो को दी गई वही मृतक के परिजन शव को उठाकर अपने घर ले आए।अभी तक वृद्ध की मौत के कारण के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। फिर भी परिजनों का कहना है मृतक सुबह से लेकर शाम तक शराब में मस्त रहता था।अधिक शराब पीने से वृद्ध की मौत हुई है। वही घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।

जानकारी के अनुसार

बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अनवर खेड़ा निवासी राम अवतार रोज की तरह सुबह से दारु पीने के लिए घर से निकल लिए थे। और करीब दोपहर के बाद उनका शव विक्टोरिया गंज में स्थित सरकारी देसी शराब ठेके के कुछ दूरी पर पड़ा देखा गया।

मृतक राम अवतार के बेटे दीपू के अनुसार मृतक कच्ची पक्की हर तरह की शराब पीने के आदी थे। रोज की तरह वह आज भी शराब पीने के लिए घर से गए थे लेकिन उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 

घटना के बारे में थानाध्यक्ष बघौली जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल एवं कार्रवाई की जाएगी।मृतक रामौतार के चार बेटे दीपू,कौशल, संदीप और रंजीत जो विवाहित हैं। मृतक की पत्नी राजेश्वरी हादसा सुनकर रो-रो कर बेहोश हो गई पूरे परिवार में मातम का माहौल

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने  कपासी गांव जाकर बुजुर्गों एवं बड़े से आशीर्वाद लिए - 


गांव के लोगों ने फूल मालाओं पहनाकर अपने वरिष्ठ नेता को स्वागत किया--


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा: बिहार विधान सभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है लेकिन सर गर्मी में बढ़ती जा रही है साथ चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमाने के लिए लोग अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गौरतलब है कि राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कहां की या चुनावी सर गर्मी हो या ना हो हम सदा गरीबों के बीच रहते है हम अपने कर्तव्य को पालन करते रहते है एवं हम सदा गरीब एवं निस्सहाय लोगों के बीच खड़ा रहते है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन के चलते सबसे ज्यादा बेबस एवं लाचार लोगों को सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ा है मगर उस विकट के घड़ी में विजय सम्राट खड़ा हो कर कठिनाइयों को दूर करने को  काम कियें हैं वही दूसरी तरफ बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्री कृष्ण सिंह जी के प्रपौत्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अनिल शंकर सिन्हा एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने चेवाड़ा प्रखंड के कपासी गाँव मे सभी बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद लेने पहुंचे और युवा साथियों से मुलाकात किए ग्राम वासियों ने बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ भव्य स्वागत कि यें एवं समस्त कपासी ग्राम वासियों को तहे दिल से धन्यबाद।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शेखपुरा:- जिले में कोरोना वायरस को विड -19 की तेजी से जांच किया जा रहा है--


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच तेजी से की जा रही है अभी तक कुल 11 हजार 3 सौ 38 सैंपल लिया गया है जिसमें से रैपिड एंटीजन टेस्ट किट 71 सौ 88 पीएमसीएच 2162 और ट्रुनेट मशीन से 19 सौ 88 सैंपल की जांच की गई है जिसमें 1 सौ 65 सैंपल अभी प्रतीक्षा में है पीएमसीएच की जांच में कुल 259 टूरेट मशीन से 325 एवं रैपिड एंटीकिट से 390 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिले में अब तक कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 974 है जिसमें से 512 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गए हैं इसमें जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 सौ 61 है जो होम आइसोलेशन वार्ड  में भर्ती हैं। गौरतलब है कि शेखपुरा डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में इनको मेडिकल बोर्ड के द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है उन्हें भोजन और नाश्ता भी निशुल्क दिया जा रहा है जिले में रिकवरी होने वालों का प्रतिशत 53 है अभी 52 मरीज है जो आइसोलेशन में हैं। एवं 4 सौ 8 होम आइसोलेशन वार्ड में हैं मरीजों के लिए 1 सौ 20 का निर्माण किया गया है और 5 सौ का निर्माण आईटीआई शेखोपुर सराय किया जा रहा है इससे घबराना नहीं है मिलजुल कर लड़ना है आज से जिले से भगाना है जिला प्रशासन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है एवं कोई भी मरीज घर बैठे डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है 1800 345 6628 है इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06341 223 333 है चिकित्सा इलाज के लिए दूरभाष संख्या 06342 22 5172 भी जारी किया गया है जिससे कोई भी मरीज इससे संपर्क कर परामर्श और मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों  के लिए बेहतर ईलाज किया जा रहा है संदिग्ध व्यक्तियों की जांच प्रखंड स्तर के साथ-साथ पंचायतों में भी शुरू की गई है, जिसमें संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सरदार गुरमीत सिंह ओलख को   यूनाइटेड ड्राइवर यूनियन पंजाब

प्रधान बनने पर किया सम्मानित 


(विशाल भगत की रिपोर्ट )


जालंधर (विशाल)स

रदार गुरमीत सिंह ओलख यूनाइटेड ड्राइवर यूनियन पंजाब के निरंतर प्रधान बनने पर आज  अखिल भारतीय ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट दीपाली बागड़िया और उनकी  टीम की तरफ से सम्मानित किया गया इस मौके पर  गुरमीत सिंह ओलख जी द्वारा अखिल भारतीय ह्यूमन राइट्स की  टीम का धन्यवाद किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपाली बागड़िया जी यूथ प्रेसिडेंट कनव सगी जी गुरदीप सिंह जी आदि मौजूद थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पार्क में गंभीर हालत में पड़ा मिला युवक जालंधर (विशाल)शहर के बस्ती शेख घास मंडी चौक के पास पार्क से शनिवार सुबह एक युवक जख्मी हालत में पड़ा मिला। जिसे सुबह  बजे सैर करने आए लोगों ने देखा और तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। इसके बाद थाना पांच की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवा दिया।  अभी युवक से पूछताछ नहीं हो सकी है कि वह इस हालत में क्यों पड़ा हुआ है ।उसके साथ मारपीट की गई है या कोई हादसा हुआ है।युवक के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति ने बताया कि पहले उन्होंने 100 नंबर पर फोन किया और उसके बाद 108 नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया पुलिस 10 मिनट बाद ही पहुंच गई‌। उन्होंने कहा कि युवक बड़ी मुश्किल से सांस ले रहा था और उसकी हालत काफी खराब लग रही थी।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जालंधर के  लिए राहत की खबर, 75 ओर मरीजों ने Corona को दी मात


जालंधर (विशाल ) जालंधर में आज कोविद ​​-19 से प्रभावित 75 और मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जिनमें 13 स्थानीय सिविल अस्पताल, 16 कोविद ​​केयर सेंटर मैरीटोरीयस स्कूल, 9 बीएसएफ अस्पताल, 1 सैन्य अस्पताल, 7 निजी अस्पतालों और 29 घरों में एकान्त कारावास के मरीज हैं, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ईसी तरह कोरोना वायरस के खिलाफ अब तक 2,107 मरीजों ने जंग जीता है, जबकि जिले में 794 एक्टिव केस और 76 मौतें हुई हैं।छुट्टी मिलने के समय इन रोगियों ने अपने उपचार के दौरान कोविद केयर सेंटर और सिविल अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना की। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना की।डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने कहा कि डॉक्टरों और उनकी टीम द्वारा इन रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित किया गया जिस कारण वे स्वस्थ हो सकें और घर लौट सके। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जालंधर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि वे कोविद -19 के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करें और चेहरे, नाक और आंखों को छूने से भी बचें

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीसी ऑफिस में मुलाजिमों की हड़ताल तीसरा दिन भी रही जारी 


जालंधर (विशाल ) पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन तथा सांझा मोर्चा मुलाजिम मंच के आह्वान पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा जारी हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को छुट्टी होने के चलते लोगों की आमद न के बराबर रही। जबकि, लंबित मांगों को लेकर सरकारी विभागों के मुलाजिमों ने छह अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान किया हुआ है। जिसके चलते डीसी ऑफिस अधिकतर काम ठप्प पड़ा हुआ है। वहीं शनिवार को छुट्टी होने के चलते प्रशासनिक कांप्लेक्स के अंदर के सभी गेटों पर ताले लटके रहे। भले ही यह हड़ताल 14 अगस्त तक है, लेकिन 15 को स्वतंत्रता दिवस तथा 16 अगस्त को रविवार होने के चलते अब लोगों के काम 17 अगस्त से ही हो पाएंगे।उधर मुलाजिम यूनियन के नेता सुखजीत सिंह बताते हैं कि मुलाजिमों ने अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है। जब तक मुलाजिमों को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष का यह दो निरंतर जारी रहेगा। वही दूसरी तरफ सुविधा सेंटर में लोगों को निरंतर सेवाएं दी जाती रही। इस दौरान शारीरिक दूरी की सीमा बनाए रखने के लिए सुविधा सेंटर के बाहर ही सिक्योरिटी गार्ड का काउंटर लगाया गया

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जान से मार दिया 17 वर्षीय बच्ची को केला के लिए।


 गोपालगंज से ठाकुर बाबा की रिपोर्ट!


इंसान में इंसानियत नाम की चीज नहीं रही, छोटी-छोटी चीज के लिए किसी को जान से मार देना कितना आसान काम हो गया है। एक तो कोरोना तो अपना पांव पसार ही रहा है, और इसी में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज कल आय दिन दिनदहाड़े मर्डर होना आम बात हो गया है। ऐसा ही मामला एक और सामने आया है। गोपालगंज फुलवरिया प्रखंड+थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में लगे केले के पेड़ जिसमें केला लगा था। केला चुराके काटते वक्त पकड़े जाने पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। रागिनी कुमारी को, रागिनी कुमारी उम्र 17 वर्ष, पिता: स्वर्गीय धर्म शाह, ग्राम: मिसिर पेंदुला, थाना+प्रखंड: फुलवरिया, जिला: गोपालगंज के निवासी थी। जो अब नहीं रही। उसे बड़ी बेरहमी से दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया। रागिनी का परिवारिक स्थिति दयनीय है। गरीब होने के वजह से जिस खेत में केला लगा है। खेत उसका नहीं हैं। उसी गांव के श्रीकांत मिश्र का है। जो बटाई लेकर खा पीकर जीने के लिए बोआ रहा हैं। उसे देखने के लिए रागिनी गई थी। तो देख रही है, कि रोहित वर्मा और राहुल वर्मा दोनो उसी गांव के केले को काट रहे हैं। उसने मना किया, तो गाली गलौज कर मरने लगे। और घर से जाकर राहुल वर्मा फरसा लेकर आया। और उसके सर पर वार कर दिया। जिससे वह अचेत हो गइ, और खून बहने लगा। हाला सुनकर ग्रामीण आए। तो वह लोग भाग निकले, इलाज के लिए सदर अस्पताल उसको लेकर गया गया। तो वहां से रेफर कर गोरखपुर ,गोरखपुर लेकर गया गया। तो वहां से भी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दी। मिली सूत्रों के अनुसार जानकारी से पता चला कि गोपालगंज एसपी के आदेश पर फुलवरिया थाना दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। और लोगों की तलाश जारी है। गिरफ्तार में राहुल वर्मा और शंकर वर्मा हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका । राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय संयोजक भाई शेर सिंह राणा ने प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, बिहार को भेजे पत्र में कहा है कि राकेश कुमार सिंह को बिहार युवा प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त जाता है ।पार्टी के सभी पदाधिकारी मिल बैठकर शीघ्रता-शीघ्र पार्टी  का विस्तार करें, ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मजबूती से मैदान मार सके ।

        सनद रहे कि नवमनोनित प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पिता स्व.जगदम्बा सिंह फुल्लीडुमर प्रखंड के केन्दुआर गाँव के निवासी हैं और ये एक जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रसिद्ध हैं । प्रदेश उपाध्यक्ष बनाएं जाने पर इन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माता सत्यवती राणा, राष्ट्रीय संयोजक भाई शेर सिंह राणा, राष्ट्रीय महासचिव, महिला प्रकोष्ठ,सह प्रभारी बिहार बहन अनिता सिंह तंवर, राष्ट्रीय  सचिव सह बिहार प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, युवा प्रकोष्ठ  प्रदेश अध्यक्ष, बिहार संजय कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि पार्टी द्वारा दिए हर निर्देशों का   इमानदारी से पालन करूँगा । उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर शीघ्रता-शीघ्र पार्टी का विस्तार कर संगठन को मजबूत बनाएंगे ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी मजबूती से मैदान मार सके । * के पी चौहान बाँका ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, कोसी नदी के पूर्वी तटबंध का भी किया निरीक्षण


मुख्यमंत्री ने बूढ़ी गंडक (समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया का क्षेत्र), कोसी (खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल का क्षेत्र), गंगा (भागलपुर एवं कटिहार का क्षेत्र), महानंदा (कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज का क्षेत्र) परमान/कनकई (कटिहार, पूर्णिया एवं अररिया का क्षेत्र), कमला बलान/कोसी/करेह बागमती (मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर का क्षेत्र) का किया हवाई सर्वेक्षण।


मुख्यमंत्री ने कटिहार जिलान्तर्गत केवाला ग्राम से बाघमारा ग्राम तक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, लाभा चैकिया पहाड़पुर महानंदा दाया तटबंध, झौवा दिल्ली दिवानगंज महानंदा बायां तटबंध का किया हवाई सर्वेक्षण। 


मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिलान्तर्गत लत्तीपुर नारायणपुर जमींदारी बाॅध, इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध, ज्ञानीदास झल्लूदास टोला सुरक्षात्मक कार्य, टपुआ बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का भी किया हवाई सर्वेक्षण।


मुख्यमंत्री के निर्देश- बाढ़ की संभावना सितम्बर माह तक बनी रहती है। इसके लिये पूरी तैयारी एवं सतर्कता बनाये रखें। 


जिलों में संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से करायें। पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन पर कैम्प लगाकर सभी की टेस्टिंग करा दें।


मुख्यमंत्री ने कोसी नदी के पूर्वी तटबंध का किया निरीक्षण। 


सभी स्पर एवं तटबंध का नियमित निरीक्षण करते रहें तथा आवश्यकतानुसार पुनर्स्थापन कार्य भी करते रहें।  


 पटना, 08 अगस्त 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज विभिन्न जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं तटबंधों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बूढ़ी गंडक (समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया का क्षेत्र), कोसी (खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल का क्षेत्र), गंगा (भागलपुर एवं कटिहार का क्षेत्र), महानंदा (कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज का क्षेत्र) परमान/कनकई (कटिहार, पूर्णिया एवं अररिया का क्षेत्र), कमला बलान/कोसी/करेह बागमती (मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर का क्षेत्र) का हवाई सर्वेक्षण किया। कटिहार जिलान्तर्गत मुख्यमंत्री ने केवाला ग्राम से बाघमारा ग्राम तक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, लाभा चैकिया पहाड़पुर महानंदा दाया तटबंध, झौवा दिल्ली दिवानगंज महानंदा बायां तटबंध का भी हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही भागलपुर जिलान्तर्गत लत्तीपुर नारायणपुर जमींदारी बाॅध, इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध, ज्ञानीदास झल्लूदास टोला सुरक्षात्मक कार्य, टपुआ बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का भी मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया। 

मुख्यमंत्री ने पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डा के काॅन्फ्रेंस हाॅल में पूर्णिया प्रमण्डल की आयुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ संभावित बाढ़ एवं कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु की गयी तैयारी एवं कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। 

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि अभी इस क्षेत्र में नदियों का जलस्तर कम है लेकिन बाढ़ की संभावना सितम्बर माह तक बनी रहेगी। इसके लिये पूरी तैयारी एवं सतर्कता बनाये रखें। उन्होंने कहा कि जिलों में संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से करायें। एयरफोर्स स्टेशन पर कैम्प लगाकर सभी की टेस्टिंग करा दें।

समीक्षा के दौरान विधायक श्रीमती लेसी सिंह, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, सचिव जल संसाधन श्री संजीव हंस, आयुक्त पूर्णिया प्रमण्डल श्रीमती सफीना एन0, जिलाधिकारी पूर्णिया श्री राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री विशाल शर्मा, वायुसेना के वरीय अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

पूर्णिया के पश्चात मुख्यमंत्री ने सुपौल के वीरपुर पहुॅचकर कोसी नदी के पूर्वी तटबंध का निरीक्षण किया। तटबंध के स्पर संख्या-10 पिपराही, वीरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। चर्चा में मुख्यमंत्री को बताया गया कि सिल्टेशन के कारण ही बाॅध और स्पर पर दवाब बढ़ता है, जिस कारण से बाढ़ आती है। सुपौल जिलान्तर्गत 22 किलोमीटर के तटबंध क्षेत्र में कुल 50 स्पर तटबंध की सुरक्षा हेतु निर्माण किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी स्पर एवं तटबंध का नियमित निरीक्षण करते रहें तथा आवश्यकतानुसार पुनसर््थापन का कार्य भी करते रहंे।

निरीक्षण के क्रम में मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, सचिव जल संसाधन श्री संजीव हंस, जिलाधिकारी सुपौल, पुलिस अधीक्षक सुपौल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

’’’’’’

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top