बाँका । राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय संयोजक भाई शेर सिंह राणा ने प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, बिहार को भेजे पत्र में कहा है कि राकेश कुमार सिंह को बिहार युवा प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त जाता है ।पार्टी के सभी पदाधिकारी मिल बैठकर शीघ्रता-शीघ्र पार्टी का विस्तार करें, ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मजबूती से मैदान मार सके ।
सनद रहे कि नवमनोनित प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पिता स्व.जगदम्बा सिंह फुल्लीडुमर प्रखंड के केन्दुआर गाँव के निवासी हैं और ये एक जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रसिद्ध हैं । प्रदेश उपाध्यक्ष बनाएं जाने पर इन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माता सत्यवती राणा, राष्ट्रीय संयोजक भाई शेर सिंह राणा, राष्ट्रीय महासचिव, महिला प्रकोष्ठ,सह प्रभारी बिहार बहन अनिता सिंह तंवर, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, बिहार संजय कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि पार्टी द्वारा दिए हर निर्देशों का इमानदारी से पालन करूँगा । उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से बातचीत कर शीघ्रता-शीघ्र पार्टी का विस्तार कर संगठन को मजबूत बनाएंगे ताकि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी मजबूती से मैदान मार सके । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: