*शराब पीने से अधेड़ वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत*
*अभिषेक कुशवाहा की रिपोर्ट*
बघौली/हरदोई
विक्टोरियागंज देसी शराब के ठेके से कुछ दूरी पर अनवर खेड़ा निवासी एक बुजुर्ग का शव पड़ा पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस व परिजनो को दी गई वही मृतक के परिजन शव को उठाकर अपने घर ले आए।अभी तक वृद्ध की मौत के कारण के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। फिर भी परिजनों का कहना है मृतक सुबह से लेकर शाम तक शराब में मस्त रहता था।अधिक शराब पीने से वृद्ध की मौत हुई है। वही घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।
जानकारी के अनुसार
बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अनवर खेड़ा निवासी राम अवतार रोज की तरह सुबह से दारु पीने के लिए घर से निकल लिए थे। और करीब दोपहर के बाद उनका शव विक्टोरिया गंज में स्थित सरकारी देसी शराब ठेके के कुछ दूरी पर पड़ा देखा गया।
मृतक राम अवतार के बेटे दीपू के अनुसार मृतक कच्ची पक्की हर तरह की शराब पीने के आदी थे। रोज की तरह वह आज भी शराब पीने के लिए घर से गए थे लेकिन उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
घटना के बारे में थानाध्यक्ष बघौली जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल एवं कार्रवाई की जाएगी।मृतक रामौतार के चार बेटे दीपू,कौशल, संदीप और रंजीत जो विवाहित हैं। मृतक की पत्नी राजेश्वरी हादसा सुनकर रो-रो कर बेहोश हो गई पूरे परिवार में मातम का माहौल


0 comments: