जालंधर से (विशाल )
पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी पिम्स में वीरवार से कोरोना से मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया है। पिम्स में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 20 बेड लगा दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी के निर्देशों के बाद पिम्स में लेवल-2 के लिए 110 बेड और लेवल तीन मरीजों के लिए 10 बेड तय कर लिए हैं।पिम्स में इलाज के दौरान बेहतर तालमेल के लिए एसडीएम टू राहुल सिंधु की अगुवाई में सेहत विभाग और सिविल प्रशासन की एक टीम भी बना दी गई है। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि इस मुश्किल हालात में जब पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है तो पिम्स का रोल भी काफी अहम हो जाता है।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज होने की वजह से महामारी के खिलाफ जंग में पिम्स का योगदान काफी प्रभावशाली रहेगा। उन्होंने कहा कि अगस्त के पहले हफ्ते से प्राइवेट अस्पताल भी कोरोना वायरस मरीजों के खिलाफ जंग से जुड़ जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन के पास संसाधन और मेनपावर की कोई कमी नहीं है। अभी तक सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा था।














































