thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, सचिव, जल संसाधन एवं अपर सचिव, आपदा प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी


पटना :- वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार, सचिव जल संसाधन संजीव हंस एवं अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। आज से पटना शहर के 25 अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा प्रारंभ की गयी है, जो भी सिम्टोमैटिक लोग हैं, वे इन अस्पतालों में जाकर अपनी जांच निःशुल्क करा सकते हैं। आज पटना में काफी लोगों ने टेस्ट कराया है। एक तरह से यह ऑन डिमांड सुविधा है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस प्रकार की सुविधा अन्य जिलों में यथाशीघ्र प्रारंभ करने को लेकर तैयारी की जा रही है। कई जगह के अस्पतालों से लोगों की कुछ शिकायतें भी सामने आ रही थीं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने हर अस्पताल में विशेष रूप से जो कोरोना संक्रमण से निवारण हेतु डेडीकेटेड हॉस्पिटल्स हैं, उनमें एक सपोर्ट टीम तैनात करने का निर्णय लिया है। इस सपोर्ट टीम में प्रशासनिक पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर्स और नॉन क्लिनिकल एडमिनिस्ट्रेशन में हॉस्पिटल से जुड़े लोग रहेंगे। सपोर्ट टीम मुख्यतः लोगों की षिकायतों के निवारण, उनकी लाइजनिंग और बेहतर प्रबंधन बनाये रखने का काम करेगी। एक तरह से यह टीम कंट्रोल रूम के रूप में काम करेगी। विज्ञापन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। अखबारों में टेलिफोन नंबर्स भी प्रकाशित किये जाएंगे ताकि कहीं से भी लोग स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, आवश्यक सूचना देने के साथ-साथ अपनी शिकायतें भी दर्ज करा सकें। इस सपोर्ट टीम के लोग शिफ्ट में काम करेंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
 अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है। लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 51 हजार से अधिक योजनाओं में 11 करोड़ 05 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। इनमें से अब तक 19 लाख 63 हजार 649 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इस प्रकार 84 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 774 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 15,771 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 63.17 प्रतिशत है। 17 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 739 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 16 जुलाई एवं पूर्व के 928 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 9,018 एक्टिव मरीज हैं। सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,502 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक किये गये कुल जांच की संख्या 3,68,232 है। 
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 02 कांड दर्ज किये गये हैं और 03 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 1,654 वाहन भी जब्त किये गये हैं और 28 लाख 79 हजार 250 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 10 कांड दर्ज किये गये हैं और 08 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 13,159 वाहन जब्त किए गए हैं और 03 करोड़ 22 लाख 54 हजार 865 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 7,692 व्यक्तियों से 03 लाख 79 हजार रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 51,691 व्यक्तियों से 25 लाख 78 हजार 950 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।
जल संसाधन विभाग के सचिव  संजीव हंस ने राज्य के विभिन्न नदियों के जलस्तर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तीन नदियां बागमती, अधवारा और खिरोई कई स्टेशन्स पर खतरे के निशान से ऊपर हैं तथा राइजिंग ट्रेंड में हैं। अधवारा नदी का जलस्तर सुंदरपुर गेज स्थल पर खतरे के निशान से 1.7 मीटर ऊपर है, जबकि खिरोई नदी कमतौल में खतरे के निशान से 1.21 मीटर ऊपर बह रही है। यह एकमी घाट दरभंगा में 44 सेंटीमीटर ऊपर है। बागमती का जलस्तर कटौंझा, हायाघाट और बेनीबाद गेज स्थलों पर खतरे के निशान से ऊपर है। कमला बलान नदी का जलस्तर झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से 0.60 मीटर ऊपर है, वहीं महानंदा नदी का जलस्तर पूर्णिया में ढेंगराघाट गेज स्थल पर खतरे के निशान से 37 सेंटीमीटर ऊपर है और यह राइजिंग ट्रेंड पर है। अगले 72 घंटों में महानंदा नदी के बेसिन में बारिष की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि शेष नदियों का जलस्तर अभी स्टेबल है। इसके अलावा सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सुरक्षित हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव श्री रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से अभी बिहार के 8 जिले- सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं पूर्वी चम्पारण के कुल 30 प्रखंडों की 150 पंचायतें आंशिक रूप से प्रभावित हुयी हैं, जहाँ आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। दरभंगा में 02 और गोपालगंज में 03 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जहां करीब 2,000 लोग रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 08, सुपौल में 02, पूर्वी चंपारण में 08 और दरभंगा में 10 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 28 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन लगभग 17,000 लोग भोजन कर रहे हैं। नेपाल के विराटनगर में 110 एम0एम0 बारिश हुई है, जिसेे ध्यान में रखते हुए विभाग ने संबंधित जिलाधिकारी को अलर्ट करा दिया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है। 




बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्‍त कार्यालय (डीसी ऑफ‍िस) को सील कर दिया गया है। यह कदम जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ ऑफ‍िस) में शुक्रवार देर रात तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उठाया गया है।
अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने बताया कि डीसी आफिस में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है, लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी  दिनेश कुमार रंजन समेत जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी उपायुक्‍त कार्यालय में आते-जाते हैं, लिहाजा एहतियातन डीसी आफिस को सील कर दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि हालांकि डीसी आफिस परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पूर्व की भांति चल रही है। उपायुक्त कार्यालय के बाहर पत्र पेटी रखी गई है, जिसमें लोग आवेदन या शिकायत डाल रहे हैं।

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | 1 comment

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जलरक्षक संघ हिमाचल प्रदेश ने सरकार ओर विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया व जल रक्षकों की एकता तोड़ने को तोड़ने पर घोर निंदा की।संघ ने जल शक्ति विभाग में हो रही पार्ट टाइम भर्ती का पुरजोर विरोध किया क्योंकि इस से पहले कई बार संघ ने विभाग व सरकार मांग कर चुके है की पार्ट टाइम व क्लास फोर की भर्ती से पहले जल रक्षकों को के बारे में सोचा जाए व विभाग में सम्मेलित किया जाए जो 15 साल से विभाग का काम पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में सुचारू रूप से चला रहे है व भर्ती से पहले जल रक्षकों के भविष्य के बारे में सोचा जाए।समान कार्य समान मजदूरी अधिनियम 1976 के तहत जल रक्षकों को भी मल्टीपर्पज वर्कर की तरह जल शक्ति विभाग में लेकर 10 में रेगुलर करने का प्रावधान किया जाए। जल रक्षकों की भर्ती वर्ष 2006-7 में शुरू हुई जिसमें हमको मात्र 650 रुपए दिए जाते थे ओर आज 15 साल में भी मात्र 3300 दिए जा रहे है।जबकि पैरा पॉलिसी के तहत कर्मचारीयों को 3 से 4 हजार रूपए वेतन शुरू में ही दिए जाने है व 10 साल में रेगुलर करने का प्रावधान भी।सरकार ने एक हांडी में दो पेट बनाने का जुल्म जल रक्षकों पर किया है एक ही विभाग में समान कार्य होते हुए भी ऐसा हो रहा है ऐसी स्थिति में संघ अब चुप नहीं रहगा अब जल रक्षकों ने निर्णय लिया है कि जल रक्षक भर्ती पदोनित नियम 2006 के अनुसार जल रक्षक ड्यूटी सिर्फ 2 से 3 घंटे की है ओर टैंक की साफ सफाई के साथ गेटवाल तक सीमित रहगा अब जल रक्षक इससे ऊपर व इससे अलग कोई भी कार्य नहीं करेगा। अगर सरकार व विभाग का यही रवैया रहा तो जलरक्षक संघ विभाग का काम बंद करने का निर्णय लेने पर मजबुर हो जाएंगे क्योंकि पैरा पॉलिसी के तहत लगे कर्मचारी में विभाग का अहम रोल रहा है जबकि जल रक्षकों का पक्ष सरकार के पास नहीं रखा।प्रदेश अध्यक्ष रवि ठाकुर व समस्त कार्यकारिणी ने सरकार से मांग की जल रक्षकों के आर०एंड०पी० रूल में संशोधन किया जाए दूसरे पार्ट टाइम कर्मचारियों के तरह 5 साल वाले जल रक्षकों को अनुबंध पर लिया जाए व 8 पूरे करने वाले जल रक्षकों को सीधा रेगुलर किया जाए व अन्य सभी जल रक्षकों को जल शक्ति विभाग का कर्मचारी बनाया जाए।योग्यता पूरी करने वाले जल रक्षकों को पंप अटेंडेंट के न्युक्ति के ऑर्डर 10 दिनों के भीतर दिए जाए। यदि 10 दिनों में कोई भी मांग पूरी नहीं होती तो जल रक्षक मिलकर बड़ा फैसला ले सकते है जिसमें सारी जीमेदरी सरकार व विभाग की होगी।*
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

शहर मे पड़ते किला मोहल्ला में सड़क निर्माण के लिए जारी   खुदाई के दौरान निकला कुआं

जालंधर से (विशाल)


किला  मोहल्ला में सड़क निर्माण के दौरान खुदाई करते समय कुआं निकलने पर हर कोई हैरान है। यह कुआं घर के बाहर हैं और करीब 30 फीट गहरा है। जैसे ही खुदाई में कुआं निकलने की बात फैली, आसपास के लोग इसे देखने के लिए जुटने लगे।मौके पर पार्षद सलिल बाहरी ने बताया कि करीब 10 वर्ष पहले भी इस सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन उस समय खुदाई की गहराई कम होने के चलते कुएं का पता नहीं चल सका था। अब खुदाई के दौरान कुआं निकलने के बाद सड़क निर्माण के लिए खुदाई की सतह बढ़ाने का फैसला लिया गया है।उन्होंने कहा कि अभी तक चार इंच गहरी खुदाई की जा रही थी, अब इलाके में 6 इंच गहरी खुदाई की जाएगी, जिससे इलाके में संभावित अन्य कुओं का भी पता लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि साढ़े तीन फीट चौड़ा व 30 फीट गहरे कुएं को सड़क निर्माण में निकालेे गए मलबे से भरा जाएगा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महिला ने फंदा लगाकर जान दी

जालंधर से  (विशाल)
पीएपी में रहने वाली महिला की पंखे से लटकती हुई लाश मिली है इस बारे पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया मृतका की पहचान शुभाना के तौर पर बताई गई है उसका पति चंडीगढ़ में ड्यूटी करता है और वह वहां पर गया हुआ था मरने वाली महिला के दो बच्चे हैं पुलिस जांच में जुटी है कि महिला ने फंदा क्यों लगाया अभी कारण सामने नहीं आए हैं
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 थोड़ी देर की बारिश से शहर  की सड़कें बनी तालाब

जालंधर से




(विशाल)

शनिवार को हुई  मानसून की बारिश ने लोगो जहा गर्मी से राहत दी वही  मानसून इतना मेहरबान हुआ कि शहर पानी पानी हो गया। शहर के अधिकांश इलाके सीवरेज की सफाई न होने के कारण जलमग्न हो गए।शनिवार को को हुई कुछ  समय की  झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी गाँधी कैंप के साथ लगते कई इलाकों राम नगर दाना मंडी आदि  की सड़के जरा सी  बारिश पढ़ने से तालाब जैसी हो गई। कई जगह  सड़कों और मुहल्लों मे जलभराव होने से लोगों को घरों में कैद होना पड़ा। और आज हुई जरा सी बारिश ने पालिका प्रशासन की जल निकासी की सारी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। गाँधी कैंप के सीवरेज और नालो की  सफाई ना होने से  वार्ड 65 की सड़कें घंटे की बारिश में ही जलमग्न हो गई।प्रशासन हर बार दावे करता है कि मानसून में शहर में जलभराव की नौबत नहीं आएगी। लेकिन हर बार मानसून प्रशासन के दावे फेल कर देता है। मानसून के आगमन से पहले शहर में की जा रही साफ-सफाई का कोई असर नहीं दिखा कमोबेश शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति रही।बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कें भी  जलमग्न हो गई, इससे सड़कों पर वाहन दौड़ने की बजाय रेंगते नजर आए। लोगो का कहना है की शहर में बरसात के पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। जिस वजह से बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर रहा है। शहर की सड़कों पर पानी नहीं भरे, इसके लिए नगर निगम और प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे कि लोगों दिक्कत नहीं उठानी पड़े।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जर्जर पुलिस लाइन में सांप-बिच्छुओं की घुसपैठ
जान बचाने को रातजगा करते हैं जवान - बैरक में बेड के ऊपर प्लास्टिक ताने जवान

रंजन कुमार  शेखपुरा से


शेखपुरा जिला में कानून की हिफाजत के साथ 7 लाख की आबादी को सुरक्षा की जबाबदेही अपने कंधों पर उठाते पुलिस के जवान अजीब किस्म की मुसीबत से जूझ रहे हैं। जिला के पुलिस जवानों की यह मुसीबत आज की नई नहीं बल्कि पिछले दो दशक से अधिक समय से इसका सामना कर रहे हैं। बरसात के मौसम में यह मुसीबत सबसे अधिक पीड़ा देती है। जवानों की यह मुसीबत पुलिस लाइन के जर्जर भवन की है। शेखपुरा का पुलिस लाइन 25 वर्षों के विस्कोमान के जर्जर चारा कारख़ाना में चल रहा है। पुलिस लाइन का अपना भवन बनाने का कई बार राज्य मुख्यालय से प्रयास हुआ। मगर हर बार कोई न कोई पेंच फंस जाता है। पिछले साल मटोखर में पुलिस लाइन का काम शुरू भी हुआ,मगर बीते 7 महीनों में इसका एक पीलर भी गाड़ा नहीं जा सका है। अब पुराने पुलिस लाइन का हाल यह है कि जवानों को सांप-बिच्छुओं से बचने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। पुलिस मेंस एसोसिएशन एक अध्यक्ष अवध स्नेही बताते हैं पुलिस लाइन में रहने वालों जवानों की सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है। बैरक के शेड से पानी चूता है। आस-पास के झाड़-जंगल से सांप-बिच्छू बैरक में घुस जाते हैं। पिछले एक सप्ताह में दो बार ऐसी घटना हो चुकी है। जवानों को अपने बेड के ऊपर प्लास्टिक तान कर रहना पड़ता है। सांप-बिच्छू से बचने के लिए जवानों को रातजगा करना पड़ता है।  
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है ।कोरोना संक्रमितों की स्थिति विस्फोटक होते जाने से बाँका वासियों में जहाँ भय का माहौल बनता जा रहा है वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।
    स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आज भी बाँका जिला में 11 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इसमें से 5 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका शहरी क्षेत्र के ही हैं और 3 मामले बौंसी के हैं जबकि शेष 3 कोरोना संक्रमित मरीज कटोरिया एंव बेलहर प्रखंड के हैं । गुरूवार को भी राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 15 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई थी ।
       बुधवार को भी बाँका जिला में 11कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई थी । इसमें भी 4 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका शहरी क्षेत्र के थे, वहीं 3 कोरोना संक्रमित मरीज शंभूगंज प्रखंड के वारशाबाद गाँव के थे जबकि अमरपुर प्रखंड के भलुआर, बाराहाट प्रखंड के खड़हारा और बौंसी प्रखंड के तेतरिया के थे ।वहीं बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत  हो गई थी । यानी पिछले 3 दिनों में बाँका जिला में 37 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है और इसमें से 1कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हुआ है ।
      बाँका जिला में अबतक 361 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुका है, इसमें से 292 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 68 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में आयुष चिकित्सकों के भरोसे इलाजरत हैं ।जबकि 1 कोरोना संक्रमित मरीज की यहाँ आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत महिला की मौत हो चुकी है ।
      राज्य स्वास्थ्य विभागके आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक 23300कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है ,इसमें से 14997 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 8130 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं तथा 173 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाएं विशेषकर जल- जीवन- हरियाली/सात निश्चय से जुड़ी हुई योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह आज सरैया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंचे। साथ में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, सरैया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।  पंचायत मणिपुर ग्राम बासु चक, वार्ड नंबर 01, ग्राम नारायणपुर एवं सरैया पंचायत के वार्ड नंबर 5 (प्रखंड मुख्यालय) में बने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं एसडीओ पश्चिमी की उपस्थिति में लाभुक महिलाओं द्वारा फीता काटकर किया गया। सामुदायिक शौचालय की चाभी जिलाधिकारी द्वारा द्वारा लाभुकों को सौंपी गई।  जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित  महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को संबोधित करते हुए शौचालय के उपयोग के लाभ से उन्हें अवगत कराया और अनुरोध किया कि वे शौचालय का उपयोग करें। साथ ही उसका देख-रेख भी करें। उन्होंने कहा कि खुले में शौच हानिकारक है। अतः सरकार द्वारा बनाए गए शौचालय /सामुदायिक शौचालय का उपयोग किया जाए। इसके अतिरिक्त पोखरैरा पंचायत में बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा जगत  सिंह ऊंच माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर ,वार्ड नंबर 12 में हर घर नल का जल योजना से निर्मित संरचना का भी अवलोकन किया ।1248800  प्राक्कलित राशि  की उक्त योजना से वहां के 90 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।। स्कूल परिसर में ही 200 यूनिट वृक्षारोपण कार्य की शुरुआत जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त द्वारा पौधा लगाकर किया गया। सरैया प्रखंड के रुपौली पंचायत के ग्राम हरिहरपुर में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल- जीवन- हरियाली के तहत हरिहरपुर पोखर का जीणोद्धार  कार्य एवं इनलेट निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया गया । इसकी प्राक्कलित राशि  2476858 है। ग्राम रुपौली वार्ड नंबर 11 में पीएचइडी द्वारा निर्मित कुँआ का जीणोद्धार कार्य का भी अवलोकन संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया।  जहां कहीं भी निर्माण कार्य चल रहे उसमें महत्वपूर्ण बात यह देखी गई  कि निर्माण कार्य में  बाहर से आए आगंतुक मजदूरों को भी कार्य में लगाया गया है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित संवेदक और सम्बंधित मुखिया को निर्देश भी दिया की विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों में आगंतुक मजदूरों को प्राथमिकता के साथ काम देना सुनिश्चित करें। उक्त मौके पर  जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन का नियमित तौर पर जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले शनिवार को किसी दुसरे प्रखंड में जल -जीवन- हरियाली ,सात निश्चय एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा ।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट







Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर :- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' के तहत सरैया प्रखंड में आगंतुक श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू किए गए विभिन्न कार्यों और जगत सिंह इंटर कॉलेज, मानिकपुर में 200 पेड़ लगाने के कार्य का निरीक्षण किया गया l


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर मे वीरवार को 26 नए कोरोना मामले आए सामने

जालंधर (विशाल )शहर में कोरोना दिन प्रतिदिन पैर पसार अपना प्रकोप दिखा रहा है। वीरवार को दोपहर तक 26 मामले सामने आए है। अभी शाम तक और मामले आने की संभावना है। क्योंकि सेहत विभाग ने पिछले दिनों कई सैंपल भेजे है जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश//
सिद्धार्थनगर//



सिद्धार्थनगर- यादव सेना संगठन की बैठक 15 जुलाई को भनवापुर विकास खंड के बुढऊ बाजार में आहूत हुआ,जिसमे ब्लाक कार्यकारणी का विस्तार करते हुए ब्लाक अध्यक्ष के पद पर विनोद कुमार,राकेश कुमार यादव उपाध्यक्ष,कमलेश कुमार यादव मीडिया प्रभारी,
विजय यादव महामंत्री के पदों पर मनोनीत किया,जिस बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता बेचई यादव बतौर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उक्त बैठक में समाज के लोगो को  बिटिया और बेटो को उच्च शिक्षा  प्राप्त कराने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने कर जोर दिया गया। जिस बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता बेचई यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़ी जातियों के आरक्षण पर हमला बोल रही है। संवैधानिक अधिकारों को तोड़ा जा रहा है खंडन किया जा रहा है आएसे में सभी लोग इस सरकार को समय आने पर सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले और यादवो पर हो रहे अत्याचारों पर भी सरकार के ऊपर नाराजगी व्यक्त किया यह कि इस सरकार में पिछड़ी जाति,अनसूचित जाति, अनसूचित जनजाति होना ही अपराध है खास कर यादव जाति के लोगो को इस सरकार ने बहुत प्रताड़ित किया है बैठक में भाजपा सरकार को खूब निशाने पर लिया सपा के नेता ने।यादव सेना संगठन के द्वारा प्रत्येक समाज के हितों में न्यायिक मांगो को ले कर छेड़े गए आंदोलनों प्रदर्शनों को भी खूब सराहा रामू विश्वकर्मा प्रकरण,दिनेश यादव फार्मा सिस्ट के हत्याओ से ले कर तमाम सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत कर लोगो से जुड़ने का आवाहन किया।


रिपोर्ट
सुमित शर्मा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार के मनिहारी गंगा घाट से साहिबगंज तक गंगा नदी पर बनने वाले देश का दुसरा सबसे बड़ा 6 किलोमीटर लंबा पुल का टेंडर आज एचसीसी व दिलीप बिल्डकान को 1900 करोड़ रुपये मे अवार्ड हो गया।

   ज्ञात हो कि इस पुल की लंबाई छह किलोमीटर होगी. नदी पर बन रहे सड़क पुल गंगा नदी पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर का छह लेन पुल सबसे बड़ा है, यह 9.75 किलोमीटर लंबा है. मनिहारी से साहेबगंज तक बनने वाले इस नये पुल के दोनों तरफ लगभग 16 किलोमीटर एप्रोच रोड बना कर उसकी कनेक्टिविटी दी जायेगी.
 इसके लिए साहेबगंज व मनिहारी में बाइपास का निर्माण होगा. गंगा नदी पर पुल का निर्माण होने से झारखंड से भागलपुर इलाके को जोड़ने वाले एन एच-80 व कटिहार इलाके को जोड़ने वाले एन एच - 81 का लिंक जुड़ जायेगा. इससे उत्तर बिहार खासकर सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के लोगों को साहेबगंज, पाकुड़ के अलावा पश्चिम बंगाल में फरक्का व आसपास के इलाके में आने-जाने में सहूलियत होगी. इस पुल के बनने से लगभग सौ किलोमीटर दूरी कम सफर करना पड़ेगा. अभी सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के लोगों को नौगछिया, भागलपुर होते हुए साहेबगंज जाना पड़ता है.

कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top