सिद्धार्थनगर//
सिद्धार्थनगर- यादव सेना संगठन की बैठक 15 जुलाई को भनवापुर विकास खंड के बुढऊ बाजार में आहूत हुआ,जिसमे ब्लाक कार्यकारणी का विस्तार करते हुए ब्लाक अध्यक्ष के पद पर विनोद कुमार,राकेश कुमार यादव उपाध्यक्ष,कमलेश कुमार यादव मीडिया प्रभारी,
विजय यादव महामंत्री के पदों पर मनोनीत किया,जिस बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता बेचई यादव बतौर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उक्त बैठक में समाज के लोगो को बिटिया और बेटो को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने कर जोर दिया गया। जिस बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता बेचई यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़ी जातियों के आरक्षण पर हमला बोल रही है। संवैधानिक अधिकारों को तोड़ा जा रहा है खंडन किया जा रहा है आएसे में सभी लोग इस सरकार को समय आने पर सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले और यादवो पर हो रहे अत्याचारों पर भी सरकार के ऊपर नाराजगी व्यक्त किया यह कि इस सरकार में पिछड़ी जाति,अनसूचित जाति, अनसूचित जनजाति होना ही अपराध है खास कर यादव जाति के लोगो को इस सरकार ने बहुत प्रताड़ित किया है बैठक में भाजपा सरकार को खूब निशाने पर लिया सपा के नेता ने।यादव सेना संगठन के द्वारा प्रत्येक समाज के हितों में न्यायिक मांगो को ले कर छेड़े गए आंदोलनों प्रदर्शनों को भी खूब सराहा रामू विश्वकर्मा प्रकरण,दिनेश यादव फार्मा सिस्ट के हत्याओ से ले कर तमाम सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत कर लोगो से जुड़ने का आवाहन किया।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा।



0 comments: