ज्ञात हो कि इस पुल की लंबाई छह किलोमीटर होगी. नदी पर बन रहे सड़क पुल गंगा नदी पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर का छह लेन पुल सबसे बड़ा है, यह 9.75 किलोमीटर लंबा है. मनिहारी से साहेबगंज तक बनने वाले इस नये पुल के दोनों तरफ लगभग 16 किलोमीटर एप्रोच रोड बना कर उसकी कनेक्टिविटी दी जायेगी.
इसके लिए साहेबगंज व मनिहारी में बाइपास का निर्माण होगा. गंगा नदी पर पुल का निर्माण होने से झारखंड से भागलपुर इलाके को जोड़ने वाले एन एच-80 व कटिहार इलाके को जोड़ने वाले एन एच - 81 का लिंक जुड़ जायेगा. इससे उत्तर बिहार खासकर सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के लोगों को साहेबगंज, पाकुड़ के अलावा पश्चिम बंगाल में फरक्का व आसपास के इलाके में आने-जाने में सहूलियत होगी. इस पुल के बनने से लगभग सौ किलोमीटर दूरी कम सफर करना पड़ेगा. अभी सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के लोगों को नौगछिया, भागलपुर होते हुए साहेबगंज जाना पड़ता है.
कटिहार से पवन आर्यन की रिपोर्ट


0 comments: