पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कार्यालय (डीसी ऑफिस) को सील कर दिया गया है। यह कदम जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ ऑफिस) में शुक्रवार देर रात तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उठाया गया है।
अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने बताया कि डीसी आफिस में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है, लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन समेत जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय में आते-जाते हैं, लिहाजा एहतियातन डीसी आफिस को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि डीसी आफिस परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पूर्व की भांति चल रही है। उपायुक्त कार्यालय के बाहर पत्र पेटी रखी गई है, जिसमें लोग आवेदन या शिकायत डाल रहे हैं।
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: