स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आज भी बाँका जिला में 11 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है ।इसमें से 5 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका शहरी क्षेत्र के ही हैं और 3 मामले बौंसी के हैं जबकि शेष 3 कोरोना संक्रमित मरीज कटोरिया एंव बेलहर प्रखंड के हैं । गुरूवार को भी राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 15 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई थी ।
बुधवार को भी बाँका जिला में 11कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई थी । इसमें भी 4 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका शहरी क्षेत्र के थे, वहीं 3 कोरोना संक्रमित मरीज शंभूगंज प्रखंड के वारशाबाद गाँव के थे जबकि अमरपुर प्रखंड के भलुआर, बाराहाट प्रखंड के खड़हारा और बौंसी प्रखंड के तेतरिया के थे ।वहीं बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई थी । यानी पिछले 3 दिनों में बाँका जिला में 37 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है और इसमें से 1कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हुआ है ।
बाँका जिला में अबतक 361 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुका है, इसमें से 292 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 68 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में आयुष चिकित्सकों के भरोसे इलाजरत हैं ।जबकि 1 कोरोना संक्रमित मरीज की यहाँ आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत महिला की मौत हो चुकी है ।
राज्य स्वास्थ्य विभागके आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक 23300कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है ,इसमें से 14997 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 8130 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं तथा 173 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: