जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के रेणुका क्षेत्र में एक युवक द्वारा रात को घर मे घुसकर 75 वर्षीया वृद्धा से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मेंआया है वारदात के पश्चात युवक फरार है पुलिस तलाश में जुटी हुई है
रेणुका तहसील के गावँ भाँनरा में यह वारदात बीते 30 जून को हुई पीड़िता की बहू ने मामला पुलिस में दर्ज करवाया तथा बताया कि उनकी सास अलग कमरे में सो रही थी रात करीब 12 बजे सास के चीखने की आवाज आई तो उसने अपने पति को जगाया बाहर आकर देखा कि दरवाजा बाहर से बन्द था दम्पति ने दरवाजा खोलकर भीतर जाकर देखा तो बुजुर्ग महिला के कपड़े फ़टे हुए थे और वह डर से सहमी हुई थी पीड़िता ने बताया कि मनीष पुत्र धर्मपाल ने उसके साथ जबरन गलत काम किया है उसके उपरांत परिजन महिला को मेडिकल करवाने नोहराधार अस्पताल लाए जहां महिला का मेडिकल किया गया जांच के बाद सेम्पल जुन्गा लेब भेजे गए उधर संगड़ाह पुलिस थाना प्रभारी जीतराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध भादस की धारा 452,354 व 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा







































