सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट
पटना: इन दिनों करोना महामारी बीमारी को लेकर पूरे भारत में लॉक डॉन लगा दिया गया था और सोशल डिस्टेंशन का पालन कराया जा रहा था। लेकिन भारत सरकार के द्वारा जैसे कोरोना बढ़ता गया वैसे वैसे भारत सरकार द्वारा लगे लोग डॉन को अनलॉक डॉन कर दिया गया जिसको लेकर जनकल्याण राशन कार्ड धारी संघ के संरक्षक दशरथ पासवान ने दर्जनों महिला-पुरुष को लेकर दमरिया, अलकापुरी, ताहिर लेन, होते हुए साथ ही साथ पोस मशीन धोखा है पोस मशीन मुर्दाबाद पोस मशीन बंद क्यों है पॉश मशीन सेनाज नहीं लेंगे नारा लगाते हुए दशरथ पासवान ने कहा कि 10000 के लगभग कुरौना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं जैसे सरकार के पार्टी कार्यालय जदयू के सामने प्रतिपक्ष के राजद कार्यालय, बीजेपी कार्यालय के पीछे कमला नेहरू नगर में 15 पॉजीटिव मरीज मिले हैं सरकार का ध्यान इस और नहीं है दलित महादलित को सरकार कर रही अनदेखा साथ ही साथ पॉश मशीन से राशन वितरण कर राशन कार्ड धारकों के बीच कोरोना फैलाने का कार्य कर रही है। अगर राज्य सरकार चाहती तो बिहार से कोरोना मुक्त करा सकती थी लेकिन भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा पोस मशीन से राशन वितरण कर करोना फैलाने का कार्य कर रही है जो लाभुकों के बीच करो ना बीमारी- बीमारी बनकर रह गया है।




0 comments: