आम जनता द्वारा सरकारी निर्देशों की अवहेलना के कारण बाँका जिला ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहार में कोरोना पोजिटिव मरीज की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है ।हां सुकून यही मिलता है कि खासकर बाँका जिला में रिकवरी रेट 100 (सौ)प्रतिशत है ।आज भी बाँका आइसोलेशन वार्ड से कोरोना संक्रमित 14 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को रवाना हुए ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 2 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । इसमें बाँका नगर परिषद क्षेत्र के करहरिया वार्ड के 29 वर्षीय पुरुष और अमरपुर प्रखंड से 29 वर्षीय एक महिला में कोरोना पोजिटिव की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीज की संख्याबढ़कर अब 238 तक पहुँच गया है


0 comments: