राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया, 01 जुलाई 2020, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने समाहरणालय सभाकक्ष में विकास कार्यो में प्रगति लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यकारी एजेंसी आरडब्ल्यूडी, नेशन हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, आरसीडी, एलईओ वन, एलईओ टू एवं अन्य तकनीकी विभाग द्वारा निर्माण कराए गए कार्यों का स्थलीय जांच वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर करायी, ताकि योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण होता रहे। जांच के क्रम में अनुमंडल, प्रखंड एवं मुख्य बाजार को जोड़ने वाले पथों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की गयी। गया जिला में आरडब्ल्यूडी, एनएचएआई, आरसीडी एवं अन्य तकनीकी विभाग गया द्वारा निर्माण कराए गए सभी सड़कों की स्थलीय जांच हेतु वरीय पदाधिकारियों की टीम गठित कर करायी गयी। फतेहपुर प्रखंड के सड़कों की जांच सहायक समाहर्त्ता श्री सौरभ सुमन यादव द्वारा करायी गयी। उन्होंने बताया कि पहाड़पुर के समीप गांव के अंदर का रोड जर्जर है। यह रोड आरडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया है। आरडब्ल्यूडी ने बताया कि रोड पर अतिक्रमण है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी फतेहपुर को संबंधित सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया ताकि रोड की मरम्मति करायी जा सके। झंडा चौक से फतेहपुर प्रखंड कार्यालय तक के सड़क पिछले वर्क निर्माण कराया गया था। यह रोड आरसीडी द्वारा पीसीसी से ढलाई की हुई है। जिलाधिकारी ने संबंधित रोड को मरम्मति कराने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि सड़क पर जो मिट्टी फैला हुआ है उसे हटवाए।
भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर श्री ललित भूषण रंजन द्वारा वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत कई सड़कों का जायजा लिया गया उन्होंने बताया कि वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत कई सड़कों में बोर्ड (साइनेज) नहीं लगा हुआ है। वजीरगंज- नवादा मुख्य सड़क के निरीक्षण में बताया गया कि यह रोड काफी जर्जर स्थिति में है रोड पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिसके कारण आए दिन आम नागरिकों द्वारा रोड जाम करने की शिकायत भी मिलती है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी को वजीरगंज-नवादा मुख्य सड़क के गड्ढों में भरवा कर 1 सप्ताह के अंदर रोड बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लखीबाग मोड़ के समीप अंचलाधिकारी मानपुर एवं डीसीएलआर सदर संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाकर रोड की मरम्मति कराएंगे। इसके उपरांत एक-एक कर सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी सड़कों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी रोड डिपार्टमेंट को निर्देश दिया कि जांच रिपोर्ट के आलोक में सभी संबंधित सड़कों की मरम्मति अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।




0 comments: