जगत सिंह तोमर
हिमाचल प्रदेश के जन जातीय किन्नौर जिला में कोरोना का कहर बरपा है यहां एकसाथ सत्रह मामले कोरोना पॉजिटिव आए है आई टी बी पी के 17 जवान कोरोना पॉजिटिव मील है प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर से आई टी बी पी के 59जवान जिला किन्नौर पहुंचे इनमें से बुधबार को पांच जवान कोरोना पॉजिटिव मील थे गुरुबार को इनमें से 17 और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले है जवानों को आईटीवीपी केम्पस जांगी में क्वारन्टीन किया गया था अब आईटीवीपी केम्पस जांगी को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया गया है


0 comments: