जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र मोगीनन्द के गांव डीड्डा के पास जंगल से देर शाम एक नर कंकाल बरामद हुआ है। कालाअंब पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सलानीपुल-देवनी-बिक्रमबाग मार्ग के साथ डीड्डा क्षेत्र में जंगल में एक कंकाल मिलने की सूचना ग्राम पंचायत कालाअंब के प्रधान राजेश चौहान द्वारा पुलिस को दी गई नर कंकाल की सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तथा कंकाल को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंकाल लगभग एक वर्ष पुराना हो सकता है। कंकाल क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। मौका स्थल से एक पहचान पत्र भी मिला है जिसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पहचानपत्र के सम्बंध में छानबीन कर रही है। बहरहाल फोरेंसिक जांच के बाद ही सही पता चल पाएगा। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई थी। थाना प्रभारी कालाअंब योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। उन्होंने बताया कि कंकाल क्षत विक्षत हालत में मिला है।

0 comments: