thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बुधवार को 54 संक्रमित पाए गए थे उसमें अधिकांश बैकलॉग है।।                 उनका 10 दिन से अधिक हो चुका है।। 
                   
अभी तक संक्रमण का कोई चेन या सीरीज सामने नहीं आया है इसलिए इसे कम्युनिटी स्प्रेड नहीं माना जा सकता है।

  जो डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं उनके क्लीनिक को बंद कराया जा रहा है।। 

  जरूरत पड़ने पर कंटेनमेंट जोन भी बनाया जा सकता है।                                पैनिक होने या घबराने की आवश्यकता नही है।।

मुजफ्फरपुर :-  जांच के क्रम में पाए जाने वाले संक्रमितों को निर्धारित प्रोटोकॉल और s.o.p. के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। जो भी डॉक्टर /चिकित्सक संक्रमित पाए गए हैं उनके क्लीनिक को बंद कराया जा रहा है। कोई नया मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे। जो पुराने मरीज है उनकी भी सैंपलिंग लेने की  करवाई की जा रही है और सब के जांच रिपोर्ट आने के पश्चात उस आलोक में फरदर कार्रवाई की जाएगी।क्लीनिक को सेनिटाइज किया जाएगा। डॉक्टरस के क्लोज कॉन्ट्रैक्ट को ट्रेस किया जा रहा है ।सभी की सैम्पलिंग ली जाएगी ।अभी जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं वे कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग वाले नही है।रैंडम जांच के क्रम में पॉजिटिव पाए जा रहे है। अभी कोई चेन या सीरीज सामने नहीं आया है। इसलिए इसे कम्युनिटी स्प्रेड नहीं कहा जा सकता है ।चेन/सीरीज सामने पाए जाने पर उस सीरीज को ब्रेक करने के लिए कंटेंटमेंट जोन बनाने की नौबत आती है ।जो कल 54 मरीज संक्रमित पाए गए हैं उनमें से 43 बैकलॉग है। इन सभी का 10 दिन से अधिक हो चुका है। जो चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके कलनिक को बंद कराया जा रहा है। चिकित्सक और उनके स्टाफ के कॉन्टैक्ट को ट्रेस किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सिविल सर्जन से बात कर कंटेंटमेंट जोन के संबंध में रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करें ।जरूरत पड़ने पर कन्टेन्टमेंट जोन बनाया जा सकता है।                                जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने  जिले वासियों से अपील किया है कि पैनिक होने /घबराने की आवश्यकता नही है। सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। मास्क पहने और सोशल डिस्टस्टिंग को जरूर मेंटेन करें।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर 
  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में  जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ०चंद्रशेखर सिंह ने आज  जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग का सबसे अधिक जोर मतदान केंद्रों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने पर है। इसलिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला में ऐसे 1469 मतदान केंद्र हैं। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि गायघाट विधानसभा क्षेत्र में 136, औराई विधानसभा में 125, मीनापुर में 120 ,बोचहां में130 ,सकरा में 115 ,कुढ़नी में 149 ,मुजफ्फरपुर में 161,कांटी में147 बरुराज में 110,पारू में 134 और साहेबगंज में 142 .इस तरह कुल 1469 ऐसे मतदान केंद्र है जहां कुल निर्वाचकों की संख्या 1000 से अधिक है। जांचोपरांत इनमे से 1369 सहायक मतदान केंद्र उसी भवन /प्रीमेसेज में बनाये गए है जबकिं 100 मतदान केंद्र उनके निकट के भवन में टैग किया गया है। इसमे से 88 निकट के सरकारी बिल्डिंग में टैग किये गए हैं।जबकि शेष बचे 12 को निकट के निजी भवन में टैग करने का प्रस्ताव है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई साथ ही उनके तरफ से कुछ सुझाव भी प्राप्त हुए ।जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि  उनके द्वारा दिए गए सुझावों का आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में  निष्पादन कर  और तदनुसार उस पर निर्णय लेते हुए  सूची आयोग को  भेज दी जाएगी।  सूची विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को  उपलब्ध करा दी गई है। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास,विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रेपोरर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*दिवंगत जिला योजना पदाधिकारी को दी गई श्रद्धांजलि- जिलाधिकारी*

गया में कल  1 जुलाई 2020 को दिवंगत हुए जिला योजना पदाधिकारी स्वर्गीय संजय कुमार सिन्हा की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से उन्हें दुख सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए समाहरणालय सभागार, गया में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है
श्रद्धांजलि सभा में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिवंगत जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे,उन्हें शायद कोई आंतरिक समस्या थी जिससे वे साझा नहीं कर पाए हैं जिला में सिविल सर्जन बृजेश कुमार सिंह अच्छे चिकित्सक हैं, इनसे भी दिखलाने के क्रम में किसी अन्य बीमारी की जानकारी या कोई अंदरूनी शारीरिक समस्या साझा नहीं कर पाए! जिलाधिकारी ने वहाँ उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान रखने का सुझाव दिया है। यह निहायत जरूरी है कि हम अपने कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें और यदि किसी प्रकार की कोई अंदरूनी समस्या है, तो उसे उसे अपने निकट पदाधिकारियों व सिविल सर्जन से साझा करें एवं कम से कम सिविल सर्जन को जरूर बताएं ताकि उसका निराकरण किया जा सके। जिला योजना पदाधिकारी का त्रुनेट जांच कराई गई थी, जिसमें वे नेगेटिव पाए गए थे।जिला योजना पदाधिकारी एक कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी थे विगत एक वर्ष के दौरान उन्होंने बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया। वे हमेशा हमारे स्मरण में रहेंगे।ईश्वर इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें। इसके साथ ही दिवंगत संजय कुमार सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई है।इस
श्रद्धांजलि सभा में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्त्ता मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी  नरेश झा, सिविल सर्जन  बृजेश कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी  राम निरंजन चौधरी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण  संतोष कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*मेयर के नेतृत्व में 13 ब्राह्मणों ने बगलामुखी की आराधना कर की डिप्टी मेयर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना डिप्टी मेयर के स्वास्थ्य लाभ के लिए बगला स्थान मंदिर,मा पिताम्बरा के दिन गुरुवार को मां का अनुष्ठान और हवन किया*
धीरज गुप्ता गया
गया के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के कोरोनाग्रस्त होने के बाद से लगातार उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा व प्रार्थना का दौर चालू है इसी क्रम में बुधवार को शहर के दक्षिणी छोर पर अवस्थित प्रसिद्ध तंत्र साधना स्थल मां बगला स्थान मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान के नेतृत्व में आहूत उक्त विशेष अनुष्ठान में कई वार्ड पार्षदों सहित अन्य ने हिस्सा लिया।आज मा बंगला मा पिताम्बरा के दिन इस विशेष अनुष्ठान द्वारा मां बगलामुखी की आराधना कर लोगों ने डिप्टी मेयर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई है। विशेष अनुष्ठान के दौरान 13 ब्राह्मणों द्वारा बीज मंत्रों के उच्चारण से मां की आराधना की गई और हवन का भी आयोजन किया गया है। सभी को जानकारी हो कि गया शहर के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के अपने अनवरत प्रयासों के दौरान डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव अपने परिजनों के साथ कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। और फिलहाल बोधगया स्थित आईसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं। इस मौके पर वार्ड पार्षद5 संगीता चंद्रा, पार्षद अशोक कुमार उर्फ बुटटी, पार्षद दीपक चंद्रवंशी, पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति की सदस्य उषा देवी, वार्ड पार्षद 8 मनोज कुमार उर्फ बुलबुल साव, पार्षद प्रतिनिधि दीपक यादव, पार्षद6 प्रतिनिधि दिलीप कुमार, पार्षद5 प्रतिनिधि नित्तम राज,पार्षद प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार,राजेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । अनलाॅक डाउन टू प्रारंभ हो चुका है ,इसमें आम जनता को सरकार द्वारा कुछ विशेष छूट दिया गया है ।लेकिन सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि आप सोशल डिस्टेसिंग का पालन निश्चित रूप से करें तथा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें ।बाबजूद ज्यादातर लोग  इस निर्देश की अवहेलना कर कोर्ट-कचहरी, बैंक-पोस्टऑफिस या हाट-बाजार या हाट-बाजार में भी बिना मास्क लगाए एक-दूसरे से सटकर ही अपने काम में ब्यस्त रहते हैं ।लगता है अनलाॅक डाउन में आम लोगों को सरकार या फिर प्रसाशन का कोई डर ही नहीं है ।
      आम जनता द्वारा सरकारी निर्देशों की अवहेलना के कारण बाँका  जिला ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहार में कोरोना पोजिटिव मरीज की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है ।हां सुकून यही मिलता है कि खासकर बाँका जिला में रिकवरी रेट 100 (सौ)प्रतिशत है ।आज भी बाँका आइसोलेशन वार्ड से कोरोना संक्रमित 14 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को रवाना हुए ।
     राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 2 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । इसमें बाँका नगर परिषद क्षेत्र के करहरिया वार्ड के 29 वर्षीय पुरुष  और अमरपुर प्रखंड से 29 वर्षीय एक महिला में कोरोना पोजिटिव की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीज की संख्याबढ़कर अब  238 तक पहुँच गया है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जनकल्याण राशन कार्ड धारी संघ के संरक्षक दशरथ पासवान के नेतृत्व में पौश मशीन का पुतला दहन किया गया। 


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट


पटना: इन दिनों करोना महामारी बीमारी को लेकर  पूरे भारत में लॉक डॉन लगा दिया गया था और सोशल डिस्टेंशन का पालन कराया जा रहा था। लेकिन भारत सरकार के द्वारा जैसे कोरोना बढ़ता गया  वैसे वैसे भारत सरकार द्वारा लगे लोग डॉन को अनलॉक डॉन कर दिया गया जिसको लेकर जनकल्याण राशन कार्ड धारी संघ के संरक्षक दशरथ पासवान ने दर्जनों महिला-पुरुष को लेकर दमरिया, अलकापुरी, ताहिर लेन, होते हुए साथ ही साथ पोस मशीन धोखा है पोस मशीन मुर्दाबाद पोस मशीन बंद क्यों है पॉश मशीन  सेनाज नहीं लेंगे नारा लगाते हुए दशरथ पासवान ने कहा कि 10000 के लगभग कुरौना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं जैसे सरकार के पार्टी कार्यालय जदयू के सामने प्रतिपक्ष के राजद कार्यालय, बीजेपी कार्यालय के पीछे कमला नेहरू नगर में 15 पॉजीटिव मरीज मिले हैं सरकार का ध्यान इस और नहीं है दलित महादलित को सरकार कर रही अनदेखा साथ ही साथ पॉश मशीन से राशन वितरण कर राशन कार्ड धारकों के बीच कोरोना फैलाने का कार्य कर रही है। अगर राज्य सरकार चाहती तो बिहार से कोरोना मुक्त करा सकती थी लेकिन भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा पोस मशीन से राशन वितरण कर करोना फैलाने का कार्य कर रही है जो लाभुकों के बीच करो ना बीमारी- बीमारी बनकर रह गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*टीम गठित कर गया जिला के सभी प्रखंडों के सड़कों की हुई जांच*


राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गया, 01 जुलाई 2020, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने समाहरणालय सभाकक्ष में विकास कार्यो में प्रगति लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यकारी एजेंसी आरडब्ल्यूडी, नेशन हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, आरसीडी, एलईओ वन, एलईओ टू एवं अन्य तकनीकी विभाग द्वारा निर्माण कराए गए कार्यों का स्थलीय जांच वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर करायी, ताकि योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण होता रहे। जांच के क्रम में अनुमंडल, प्रखंड एवं मुख्य बाजार को जोड़ने वाले पथों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की गयी। गया जिला में आरडब्ल्यूडी, एनएचएआई, आरसीडी एवं अन्य तकनीकी विभाग गया द्वारा निर्माण कराए गए सभी सड़कों की स्थलीय जांच हेतु वरीय पदाधिकारियों की टीम गठित कर करायी गयी। फतेहपुर प्रखंड के सड़कों की जांच सहायक समाहर्त्ता श्री सौरभ सुमन यादव द्वारा करायी गयी। उन्होंने बताया कि पहाड़पुर के समीप गांव के अंदर का रोड जर्जर है। यह रोड आरडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया है। आरडब्ल्यूडी ने बताया कि रोड पर अतिक्रमण है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी फतेहपुर को संबंधित सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया ताकि रोड की मरम्मति करायी जा सके। झंडा चौक से फतेहपुर प्रखंड कार्यालय तक के सड़क पिछले वर्क निर्माण कराया गया था। यह रोड आरसीडी द्वारा पीसीसी से ढलाई की हुई है। जिलाधिकारी ने संबंधित रोड को मरम्मति कराने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि सड़क पर जो मिट्टी फैला हुआ है उसे हटवाए।
भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर श्री ललित भूषण रंजन द्वारा वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत कई सड़कों का जायजा लिया गया उन्होंने बताया कि वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत कई सड़कों में बोर्ड (साइनेज) नहीं लगा हुआ है। वजीरगंज- नवादा मुख्य सड़क के निरीक्षण में बताया गया कि यह रोड काफी जर्जर स्थिति में है रोड पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिसके कारण आए दिन आम नागरिकों द्वारा रोड जाम करने की शिकायत भी मिलती है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी को वजीरगंज-नवादा मुख्य सड़क के गड्ढों में भरवा कर 1 सप्ताह के अंदर रोड बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लखीबाग मोड़ के समीप अंचलाधिकारी मानपुर एवं डीसीएलआर सदर संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाकर रोड की मरम्मति कराएंगे। इसके उपरांत एक-एक कर सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी सड़कों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी रोड डिपार्टमेंट को निर्देश दिया कि जांच रिपोर्ट के आलोक में सभी संबंधित सड़कों की मरम्मति अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर//


सिद्धार्थ नगर-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज 47 वे जन्म दिन के शुभ अवशर पर जनपद में चल रहे बहुत ही सक्रिय आंदोलनकारी यादव सेना संगठन के लोगो ने जनपद के मधुबेनिया में बने अनाथालय में पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म दिन मनाया,अखिलेश यादव का यह 47 व जन्म दिन है,जिसको लोग अब नये नये जन सहयोगी तरीको से मना रहे है,लेकिन अनाथालय के अनाथ बच्चों के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिन मनाया जाना बहुत ही प्रशंसनीय रहा है,संगठन के लोगो ने कोरोना वायरस बीमारी को विशेष ध्यान में रखते हुए बच्चों के बीच फल,खाद्य सामाग्री वितरित किये,अखिलेश यादव के जन्म दिन मनाए जाने के दौरान संगठन के आईटी सेल जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश भाइया ने हमेशा समाज के अंतिम पंकितव के आसाहय लोगो का सहयोग किया है ,सर्व प्रथम आज उन्ही के  किये गए कार्यो से प्रेणा ले कर यह कार्य किया गया जा रहा है,उनके जन्म दिन के शुभवशर पर,जन्म दिन मनाये जानके के दौरान अनाथालय के बच्चों ने अखिलेश यादव जी को हैपी बर्थडे बोलते हुए शुभकामनाएं भी दिए और उसी दौरान जिला मीडिया प्रभारी राकेश यादव एवम जिला प्रभारी कुमार सिद्धांत यादव ने कहा कि देश एवम प्रदेश के अनाथ,आसाहय, गरीबो के प्रति उदार सोच रखने वाले अखिलेश भाइया ने हमेशा लोगो का सहयोग किया है,आज प्रदेश मुख्यमंत्री नही  रहने के दौरान ,अनाथ ,गरीब,आसाहय सब परेशान है,लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के दिशा निर्देश  पर हम सब निरंतर लोगो के हक और हुकु कि लड़ाई लड़ते रहते है,उक्त बातें जन्म दिन मनाये जाने के दौरान बाल गृह अनाथालय में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा।


रिपोर्ट
सुमित शर्मा

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने आवश्यक वस्तुओं के ढुलान तथा मजदूरी कार्य के लिए निविदाएं की आमन्त्रित

 जिला सिरमौर में भारतीय खाद्य निगम कालाआम्ब के गोदाम से क्षेत्रीय प्रबन्धकए हि०प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला सिरमौर में स्थित होलसेल गोदामों तक आवश्यक वस्तुओं के ढुलान तथा मजदूरी कार्य के लिए निविदाएं आमन्त्रित की जाती है।
      यह जानकारी जिला नियंत्रकए खाद्यए नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर आदित्य ब्रिन्दा ने देते हुए बताया मजदूरी कार्य के लिए  हि०प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भण्डार नाहनए सरांहांए ददाहूए नौहराधारए तथा हरिपुरधार के लिये निविदाएँ आमन्त्रित की जाती है। उन्होंने बताया कि दिनांक 24ण्07ण्2020 को दोपहर 02ः00 बजे तक निविदाएं  आमन्त्रित की जाती है जो उसी दिन सांय 03ः00 बजे उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में खोली जाएगी।
 
    उन्होंने बताया कि इच्छुक निविदाता निर्धारित प्रपत्र पर परिवहन कार्य के लिए  जिला सिरमौर के कार्यालय में 1000 केवल प्रति फार्म तथा मजदूरी कार्य के लिए 100 रूपये प्रति फार्म की अदायगी करके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर प्राप्त कर सकते है। निविदाता द्वारा फोटोस्टेट किया हुआ प्रपत्र मान्य नहीं होगा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खलिस्तान के नाम का सोशल मीडिया पर प्रचार करने वाले लोगों पर रखी जाए कड़ी नजर की जाए कार्रवाई:कपिल भारद्वाज

रेफरेंडम 2020 खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ हिंदुस्तान शिवसेना जल्द करेगी अलग-अलग जिलों में मीटिंग:अजय शर्मा

जालंधर (विशाल )खालिस्तान के नाम का सोशल मीडिया पर प्रचार करने वाले लोगों पर रखी जाए कड़ी नजर यह बयान हिंदुस्तान शिवसेना के पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज ने जारी करते हुए कहा कि खालिस्तान का सोशल मीडिया पर प्रचार करने वाले लोग पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिशें कर रहे हैं श्री कपिल भारद्वाज ने कहा किगैंगस्टरों और देश विरोधी आंतकियों को चेतावनी दी कि पंजाब का माहौल खराब करने से पहले यह बात याद रखना  पंजाब के मुख्यमंत्री माननीय कैप्टन अमरिंदर सिंह है और साथ पंजाब पुलिस के जांबाज डीजीपी दिनकर गुप्ता है बाकी उन्हें पता ही है पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी पंजाब उनका क्या हाल करते हैं जो पंजाब की तरह बुरी नजर उठाकर देखते हैं इस बात का इतिहास खालिस्तानी आतंकवादी देख सकते हैं और इस मौके पर हिंदुस्तान शिवसेना के पंजाब प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान शिवसेना हमेशा ही देश विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद करती आई है और करती रहेगी खाली स्थान की आवाज को दबाने के लिए हम पंजाब के अलग-अलग जिलों में खालिस्तान के खिलाफ मीटिंग है करेंगे श्री शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर खालिस्तान का प्रचार पूरे जोरों शोरों के साथ हो रहा है जिस पर सरकार और पुलिस प्रशासन को कड़ी नजर रखनी चाहिए और उन लोगों पर भी नजर रखें जो इनके प्रचार को शेयर कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं और इस सोशल मीडिया पर हो रहे प्रचार को बंद करवाया जाए
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में एक व्यक्ति ने नोटों से भरा बैग पुलिस के सुपुर्द करने पर  ईमानदारी की मिसाल पेश की है हर दिन की तरह समीर शर्मा शिलाई चौक पर बसों को सैनिटाइज कर रहा था सुबह  निजी बस  को सैनिटाइज करने के बाद जब बस से बाहर उतरा तो बैंच पर उसे एक बैग मिला जब खोल कर देखा तो वह नोटों से भरा पड़ा था  पहले उसने  अपने आसपास के लोगो को बैग के बारे में पूछा लेकिन जब सभी लोगो ने बेग को लेने से इन्कार किया तो नोटों से भरा बेग आखिर समीर शर्मा ने शिलाई पुलिस को सौंप दिया गया पुलिस द्वारा पता करने पर मालूम हुआ कि यह बेग निजी व्यापारी का था जिसे वापिस लोटा दिया गया है !

पाब मानल पंचायत के गावँ  गंगटोली के समीर शर्मा ने बताया कि बस नंबर 17 सी-3955 को सेनिटाइज करके जब वह बस से बाहर आया तो बेंच पर एक बैग पड़ा मिला जिसमें देखने के बाद पता चला कि बेग में  94320 रूपये है उसने अपने स्तर पर पूछताछ की तो किसी ने वह  बैग स्वीकार नहीं किया बाद में मौजूद पुलिस कर्मियों को बैग मालिक तक पहुंचाने के लिए जमा करवाया गया शिलाई थाना के प्रभारी मस्त राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद पता चला की स्थानीय नरेश तोमर का बेग गलती से बैच पर गिर गया था जिसमे पैसों के साथ कुछ कागजात थे बेग वापिस देने पर समीर शर्मा का पुलिस प्रशासन सहित नरेश तोमर ने ध्यावाद किया

एसडीएम शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में ईमानदार लोग रहते है जिले में क्षेत्र के लोगो की तारीफ़ होती है तो प्रदेश में जिलेभर के लोगो की ईमानदारी के चर्चे होते है समीर शर्मा ने पैसों से भरा बेग लोटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है !
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला के चांदन प्रखंडान्तरगत उत्तरी कशवा भसील्ला  पंचायत में गरीब, वेवस,असहाय लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाला मुफ्त राशन सामग्री जनबितरण विक्रेता द्वारा नहीं देने पर पंचायत के दर्जनों लाभार्थियों ने मुखिया के समक्ष  आक्रोश व्यक्त किया ।
     इस बावत पंचायत के मुखिया मो. अब्बास से पूछने पर उन्होंने बताया कि राशन  कार्ड से वंचित लाभार्थियों की सूची जनबितरण विक्रेता को मुहैया करा दिया गया है और कुछ छूटा हुआ लाभार्थियों की सूची भी उसे भेज दिया गया है, लेकिन जन- वितरण विक्रेता मुकेश केसरी पिता मोहन केसरी गंदी राजनीति कर दबंगता और उँची राजनीति के बल पर गरीब, बेवश, लाचार लाभार्थियों को राशन से वंचित कर अपनी जेब भरना चाहते हैं लेकिन हम उसके इस काले करनामो को आला अफसरों के समक्ष उजागर कर उसे दंडित कराएगें तथा राशन से वंचित लाभार्थियों को उचित राशन सामग्री दिलाकर ही दम लेंगे । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल देर रात  जारी बुलेटिन में बाँका जिला में कोविड-19 के चार (4) पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कुल 236 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो गया है । इसमें से 201 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 35 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं । बाँका जिला में मिले 4 नये कोरोना पोजिटिव मरीज में से 2
बाँका सदर प्रखंड के भदरार और ककबारा गाँव से 1- 1और 2 संक्रमित मरीज रजौन प्रखंड के हैं ।
    * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top