जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में एक व्यक्ति ने नोटों से भरा बैग पुलिस के सुपुर्द करने पर ईमानदारी की मिसाल पेश की है हर दिन की तरह समीर शर्मा शिलाई चौक पर बसों को सैनिटाइज कर रहा था सुबह निजी बस को सैनिटाइज करने के बाद जब बस से बाहर उतरा तो बैंच पर उसे एक बैग मिला जब खोल कर देखा तो वह नोटों से भरा पड़ा था पहले उसने अपने आसपास के लोगो को बैग के बारे में पूछा लेकिन जब सभी लोगो ने बेग को लेने से इन्कार किया तो नोटों से भरा बेग आखिर समीर शर्मा ने शिलाई पुलिस को सौंप दिया गया पुलिस द्वारा पता करने पर मालूम हुआ कि यह बेग निजी व्यापारी का था जिसे वापिस लोटा दिया गया है !
पाब मानल पंचायत के गावँ गंगटोली के समीर शर्मा ने बताया कि बस नंबर 17 सी-3955 को सेनिटाइज करके जब वह बस से बाहर आया तो बेंच पर एक बैग पड़ा मिला जिसमें देखने के बाद पता चला कि बेग में 94320 रूपये है उसने अपने स्तर पर पूछताछ की तो किसी ने वह बैग स्वीकार नहीं किया बाद में मौजूद पुलिस कर्मियों को बैग मालिक तक पहुंचाने के लिए जमा करवाया गया शिलाई थाना के प्रभारी मस्त राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद पता चला की स्थानीय नरेश तोमर का बेग गलती से बैच पर गिर गया था जिसमे पैसों के साथ कुछ कागजात थे बेग वापिस देने पर समीर शर्मा का पुलिस प्रशासन सहित नरेश तोमर ने ध्यावाद किया
एसडीएम शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में ईमानदार लोग रहते है जिले में क्षेत्र के लोगो की तारीफ़ होती है तो प्रदेश में जिलेभर के लोगो की ईमानदारी के चर्चे होते है समीर शर्मा ने पैसों से भरा बेग लोटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है !


0 comments: