इस बावत पंचायत के मुखिया मो. अब्बास से पूछने पर उन्होंने बताया कि राशन कार्ड से वंचित लाभार्थियों की सूची जनबितरण विक्रेता को मुहैया करा दिया गया है और कुछ छूटा हुआ लाभार्थियों की सूची भी उसे भेज दिया गया है, लेकिन जन- वितरण विक्रेता मुकेश केसरी पिता मोहन केसरी गंदी राजनीति कर दबंगता और उँची राजनीति के बल पर गरीब, बेवश, लाचार लाभार्थियों को राशन से वंचित कर अपनी जेब भरना चाहते हैं लेकिन हम उसके इस काले करनामो को आला अफसरों के समक्ष उजागर कर उसे दंडित कराएगें तथा राशन से वंचित लाभार्थियों को उचित राशन सामग्री दिलाकर ही दम लेंगे । * के पी चौहान बाँका ।

0 comments: