thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*पेट्रोल - डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ कल पूरे राज्य में आंदोलन करेगी सीपीआई(एम)*

पटना:सीपीआई(एम) बिहार राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा* यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी हो गई।
उन्होंने कहा आज जब अंतरास्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की दाम कम हो रही है तब भारत में रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
उन्होंने कहा आज एकतरफ जब लोग लॉक डाउन के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं, उसी समय पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करना आम जनता, गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्ग के लोगों पर दोहरी मार है।

26 जून को सीपीआई(एम) बिहार राज्य कमिटी के आह्वान पर पूरे राज्य में पुतला दहन, प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज किया जाएगा।
अतः हम बिहार की जनता से आह्वान करते हैं की बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हों।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*क्या देश को बेचकर ही राजनीति हो सकती है?: विवेक ठाकुर*



पटना:भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद श्री विवेक ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते कहा कि पैसा ही सबकुछ है क्या सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी? क्या किया 2008 में? आपने 90 लाख रुपया राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन के कम्युनिस्ट पार्टी से लेकर देश को बेच दिया चीन के हाथों! उस अवधि में 33% चीन के पक्ष में व्यापार को तब्दील (Trade Deficit 33%) किया।

विवेक ठाकुर ने कहा चीन के हक में बोलना हिन्दुस्तान के आज के सरकार के पहल को नकारना, इस संधि के कारण कांग्रेस की मजबूरी है। आज भी और डोकलाम के वक़्त भी कांग्रेस के नकारात्मक रवैये में न आज परिवर्तन है और न उस दिन था। क्या देश को बेचकर ही राजनीति हो सकती है?

विवेक ठाकुर ने कहा नेहरू जी से 1962 में चीन को समझने में गलती हुई लेकिन शायद 90 लाख लेकर देश को नहीं बेचते। सरदार पटेल जिन्होंने यह हिन्दुस्तान बनाया अगर जीवित रहते तो क्या 90 लाख का अनुदान राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लेकर संधि को स्वीकारते? शायद वह सरदार पटेल थे आधुनिक गांधी के सहयोगी नहीं।

विवेक ठाकुर ने कहा हर तरह की राजनीति स्वीकार है, लेकिन सेना के मनोबल को गिराना और राष्ट्रहित को ताख़ पर रखना यह आज का हिन्दुस्तानी कतई स्वीकार नहीं करेगा इस उजागर से देश शर्मिंदा है, माफ नहीं करेगा।
दूसरी ओर  विवेक ठाकुर, सांसद (राज्यसभा) ने लोगो से अपील की है कि वज्रपात के कारण बिहार में 83 लोगों की मृत्यु होने तथा कई लोगों के झुलस जाने की खबर से व्यथित और मर्माहत हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति तथा उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
आप सभी से आग्रह है कि खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें।

-
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार विधानसभा में नगर उत्तर मंडल के वार्ड नंबर 28 के गामी टोला में वरदान बैंक्विट भवन में आयोजित बिहार जन संवाद कार्यक्रम के तहत वर्चुअल रैली सम्मिलित होकर बिहार सरकार के लोकप्रिय ऊर्जावान एवं यशस्वी स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय श्री मंगल पांडे जी के संबोधन को सुनते हुए हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता गण।
कटिहार से विमल कुमार

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल कार्यालय में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में धांधली की निन्दा!*मनोज कुमार चंद्रवंशी ने

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना


पटना:सी पी आई (एम) के पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पटना नगर निगम बांकीपुर अंचल कार्यालय में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में भारी धांधली हुई है! कुम्हरार के विधायक के इशारे पर उनके पार्टी भाजपा के शुभचिंतक वार्ड पार्षद गरीबों के राशन कार्ड का आवेदन को गायब करा दिया क्योंकि अभी तक जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड नहीं बना तथा अपने कार्यकर्ता और समर्थकों को जो सभी तरह से संपन्न है उनका राशन कार्ड बना दिया गया!गरीबों के साथ ये रवैया निंदनीय है!
पार्टी राज्य सरकार और पटना जिला प्रशासन से मांग करती है राशन कार्ड का आवेदन पटना जिला प्रशासन अपने कार्यालय में  स्वीकार करें ताकि गरीबों के साथ भेदभाव ना हो! सरकार पुनः आवेदन लेने का कार्य आरंभ करें, अन्यथा पार्टी गरीबों के अधिकार के लिए आंदोलन तेज करेगी!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

यह है कटिहार के नगर निगम का हल हवाई अड्डा चौक
ये है नगर निगम का चौमुखी विकास
कटिहार हवाई अड्डा वार्ड नंबर 41 हाल
बारिश होते ही छोटी गंगा बन जाती है कटिहार.
#बारिश_से_बना_छोटी_गंगा
#बारिश_में_डूबता_कटिहार
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा साकची गोल चक्कर में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की लगातार
बढ़ती महंगाई को लेकर
जनबिरोधी केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया
गया इस पुतला दहन के माध्यम से भारत सरकार को अभिलंब डीजल एवं पेट्रोल के दामों में कमी करने के लिए या वापस लेने के लिए विरोध किया गया कोरोना के समय लॉकडाउन के कारण पूरे भारतवर्ष के लोग आर्थिक एवं शारीरिक दृष्टि से अपग हो चुके हैं इस कठिन परिस्थिति के समय पेट्रोल एवं डीजल का मूल्य वृद्धि कर भारत सरकार ने जनता के ऊपर बहुत बड़ा अन्याय किया है इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा विरोध के माध्यम से कहना चाहते हैं कि अभिलंब जनता के हित को देखते हुए पेट्रोल एवं डीजल के दाम वापस लिया जाए जिसमें केंद्रीय के नेतागण जिला के नेतागण नगर के नेतागण शाखा के सभी नेतागण उपस्थित थे

 जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कटिहार महानगर जदयू की बैठक बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान महानगर अध्यक्ष शिव प्रकाश गरोदिया जी के नेतृत्व में काफी जोर-शोर से किया जा रहा है उद्देश्य एक मिशन 2020 फिर से नीतीश


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 83 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,

मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान 
देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
 
पटना, :- वज्रपात से गोपालगंज में 13, पूर्वी चम्पारण में 5, सीवान में 6, दरभंगा में 5, बाॅका में 5, भागलपुर में 6, खगड़िया में 3, मधुबनी में 8, पश्चिम चम्पारण में 2, समस्तीपुर में 1, षिवहर में 1, किशनगंज में 2, सारण में 1, जहानाबाद में 2, सीतामढ़ी में 1, जमुई में 2, नवादा में 8, पूर्णिया में 2, सुपौल में 2, औरंगाबाद में 3, बक्सर में 2, मधेपुरा में 1 और कैमूर में 2 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर
जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

जिला सिरमौर के अंतरराष्ट्रीय फेम निशानेबाज रहे समरेश जंग व वर्ष 2006 में ऐशियन गेम्स में गोल्ड मैडलिस्ट शूटर अंनुजा जंग  परिवार ने कोरोना जंग जीत ली है
समरेश जंग के परिवार के पांच सदस्य दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे  अस्पताल जाने की बजाए उन्होंने घर को ही अस्पता
ल बना दियाओर घर पर ही कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ी  और कोरोना जंग जीत ली अब जंग परिवार इस महामारी के प्रति आम जनता को जागरूक कर रहा है समरेश जंग सिरमौर जिला के उपमंडल पावँटा साहिब के हरिपुर के रहने वाले है स्वतंत्रता सेनानी कर्नल शेरजंग के पोते समरेश जंग ने मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्डन फिंगर का खिताब हासिल किया था वहीवर्ष 2006 में शूटर अंनुजा जंग ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था  अब जंग परिवार कोरोना से उभर आया है
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया द्वीप प्रज्ज्वलन*

राजेश मिश्रा के रिपोर्ट
गया, 24 जून 2020, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मतदान हेतु जागरूक करने के लिए समाहरणालय सभागार में स्वीप अभियान का आगाज दीप प्रज्वलन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सहायक समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बढ़ईक ने भी द्वीप प्रज्वलन में सहयोग किया।
जिला स्वीप कोर कमिटि की पहली बैठक में सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 समय पर होंगे। इसलिए स्वीप अभियान चलाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर इस बार चुनाव में नई व्यवस्था देखने को मिलेगी और स्वीप अभियान भी उसी के अनुरूप चलाया जाएगा। वर्तमान में सभी लोगों को जो 18 वर्ष से ऊपर के हो चुके हैं उन्हें मतदाता सूची से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लगभग 60 से 70 हजार अन्य राज्य से कार्य करने वाले लोग वापस लौट कर आए हैं। उनमें से जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनके नाम भी जुड़वाना होगा, नाम,पता में संशोधन तथा युवा मतदाताओं के नाम जुड़वाना होगा। ऐसे लोग जिनमें मतदान के प्रति यह भावना रहती है कि मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ता है, उन्हें अवगत कराना होगा कि मतदान भारत के नागरिक होने का गर्व महसूस कराता है और जो लोग मतदान नहीं करते हैं उन्हें व्यवस्था पर प्रश्न उठाने का भी कोई हक नहीं बनता है।
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना वायरस को लेकर मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए एक हजार व्यक्ति तक के मतदाता पर ही एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा और जब एक मतदान केंद्र के लिए दो मतदान केंद्र बनाया जाएगा उस मतदान केंद्र के मतदाताओं को आधी आधी संख्या में दो जगह बांटा जाएगा इसलिए 800 से अधिक मतदाता एक मतदान केंद्र पर नहीं होंगे, जिसके कारण लंबी लाइन भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि मतदान केंद्र घर के काफी पास आ गया हो। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी एसीओर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। जिनमें पुरुष एवं महिलाओं के लिए सेपरेट टॉयलेट की व्यवस्था, रैम्प की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश, शेड, साइनेज की व्यवस्था रहेगी। साथ ही सुरक्षित मतदान भी सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वाने के लिये nvsp पोर्टल पर भी फॉर्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8 ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर इस बार चुनाव में स्वीप कोषांग की जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वैसे 20 मतदान केंद्रों का विधानसभा वार चिन्हित किया जाय, जहाँ विगत चुनाव में मतदान का प्रतिशत न्यूनतम रहा है, वैसे मतदान केंद्र के मतदाताओं को जागरूक करना होगा।
सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए छोटे छोटे कैम्पेन चलाये जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके लिये सोशल मीडिया का प्रयोग करना होगा। इसके लिये अलग से सोशल मीडिया स्वीप सेल बनाया गया है।
इसके पूर्व उप निदेशक जन संपर्क सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा जिला स्विफ्ट कोर कमेटी के सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेवारी एवं अपेक्षित योगदान से अवगत कराया गया।
बैठक में सहायक समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो0 मुस्तफा हुसैन मंसूरी,, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती किशलय शर्मा, वरीय उप समाहर्त्ता सुश्री अमृता ओशो, जिला खेल पदाधिकारी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव मोहम्मद मोती करीमी, टी एच खान, एनएसएस के जिला समन्वयक श्री बृजेश कुमार सहित स्वीप कोषांग के सदस्य उपस्थित



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गुरुआ थाना प्रभारी ने  पत्रकार को दिया धमकी कहा कि पत्रकारिता करना छोड़ा देंगे

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

गुरुआ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने जन जोश न्यूज़ के  पत्रकार नरेंद्र कुमार के घर 12:00 बजे के लगभग आकर घर खुलाते है सारे घर को चेक कर  कहते हैं की तुम्हारा छोटा भाई कहां है तुम अपना छोटा भाई को हमारे पास थाना मे भेजो चाहे वह जहां भी हो इसी के साथ हमारे पिता राजेश यादव उम्र 40 वर्ष  जिनको बिना किसी आरोप और वारंट नही और नही कोई सूचना के साथ थाना ले चले जाते है और मुझे कहते हैं की अगर तुम अपना भाई को नहीं लाता है तो तुम्हारा घर मकान तोड़कर तुझे पत्रकारिता करना सिखा देंगे अगर तुम और तुम्हारे पिताजी दोनों ने उसको नहीं बुलाता है तो तुम दोनों जितना भी निर्दोष रहो तुमलोग को जेल भेज देंगे जब उनसे आरोप पूछा गया तो बताये की घमकी देता है और बार बार हमलोग पर दबाब दिया जा रहा है की जितना जल्द अपने  उसको  बुला कर लाओ। और हमारे छोटा भाई क्या किया है इसकी कोई जनकारी हमलोगो को नही दिया गया है जब मै इसकी सूचना DGP  को शाम 6:00 बजे दी तो मुझे शाम 7:00 बजे थाना बुलाया जाता है और कहा जाता है कि आप मुझे लिखित दे की किसी तरह की घटना होती है तो उसमे हमारे परिवार संलिप्त होंगे और थाना प्रभारी द्वारा कहा गया की कोई भी घटना हुआ तो हम तुम लोग तीनो को जेल भेजेंगे इसी  लिए लिखित लिए है और इसी लिखित पर हम तुम्हारे पिताजी को छोड़ रहे है। इस सम्बंध में आज दिनांक:- 25 /06/2020 को  नरेंद्र कुमार ने वरीये  S.P.  एवं जिला अधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया।  ये सारी जानकारी नरेंद्र कुमार जन जोश रिपोर्टर के द्वारा मुझे सूचना दिया गया।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नेपोटिज्‍म पर खुलकर बोलीं अक्षरा सिंह, कहा – हर जगह है नेपोटिज्‍म, मगर प्रतिभा को भी मिले सम्‍मान

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद देशभर में बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म को लेकर आक्रोश है। वहीं, नेपोटिज्‍म पर अभिनेत्री कंगाना रानौत शुरू से आवाज उठाती रह हैं। इसी बीच भोजपुरी इंडस्‍ट्री की पॉपुलर अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह ने भी नेपोटिज्‍म पर अपनी आवाज मुखर की है। अक्षरा ने माना है कि हर जगह नेपोटिज्‍म है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि गैर फिल्‍मी बैकग्राउंड से आने वाले प्रतिभाशाली लोगों की अनदेखी हो।


उन्‍होंने कहा कि जिसके माता –पिता जिस भी क्षेत्र में होते हैं, वे चाहते हैं कि उनका बच्‍चा उसी क्षेत्र में कदम रखे। वैसे भी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में है। इन सबके बावजूद भी कई लोग गैर फिल्‍मी पृष्‍ठभूमि से आये और अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ गए। इनमें शत्रुध्‍न सिन्‍हा, मनोज वाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा व अन्‍य कलाकार हैं। मेरे ख्‍याल से हर जगह प्रतिभा को सम्‍मान मिलना चाहिए और उसे आगे बढ़ने देना चाहिए।

अक्षरा ने कहा कि स्‍टार किड्स को जिस तरह का मौका और प्‍लेटफॉर्म आसानी से दिया जाता है, मेरे ख्‍याल से हम सभी कलाकारों को जो एक्‍टर बनने के लिए जाते हैं और प्रतिभाशाली हैं, उन्‍हें भी मौका मिलना चाहिए। साथ ही उसी प्रक्रिया से स्‍टार किड्स को गुजरना चाहिए। उन्‍हें भी ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए। उन्‍होंने नेपोटिज्‍म से ज्‍यादा ग्रुपिज्‍म को खतरनाक बताया और कहा कि इसका शिकार हर कला‍कार से लेकर छेटे तकनिशयन तक हैं।

पटना से सनोवर ख़ान की रिपोर्ट ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मनरेगा में लाखों रुपये की फर्जी निकासी पर एफआईआर दर्ज कर दोषी को जेल में बंद करें विभाग अन्यथा आंदोलन।

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटित प्रखंड के रामापुर महेशपुर पंचायत स्थित जल जीवन हरियाली पोखर के सौन्दर्यीकरण के नाम पर पंचायत समिति के योजना में करीब 54 लाख रुपये की फर्जी निकासी कार्यालय के कर्मी द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 3 करोड़ की लागत से दो दर्जन योजना चलाया गया था इसमें पंचायत समिति के योजना में गलत योजना को इंट्री करके राशि निकासी किये जाने का मामला सामने आया है एक ही जगह पर नाम बदल कर एक योजना के जगह पर 6 योजना को इंट्री कर लाखों रुपये का निकासी किया गया है। 12 लाख रुपये की लागत से पोखर के भिंडा का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया दूसरा कार्य उसी जगह पर पोखर के चारो भिंडा का समतलीकरण कार्य 10 लाख रुपये की लागत से कराया गया वहीं तीसरा कार्य पोखर के चारों भिंडा पर वृक्षारोपण के लिए मिट्टीकरण का कार्य 6 लाख रुपये से कराया गया चौथा कार्य 26 लाख रुपये की लागत से पोखर उड़ाही कार्य कराया गया इस काम को मजदूर से कराया जाना था लेकिन मनरेगा कर्मियों के सामने एक दिन में ही जेसीबी से कराकर योजना को पूरा कर दिया गया पोखर से निकले सारे मिट्टी पोखर के भिंडा पर डाल दिया गया उसी भिंडा पर आधे दर्जन काम नाम बदलकर  कुल करीब 54 लाख रू० फर्जी तरीके से निकालकर कर्मी, अधिकारी,जेई आदि के बीच बंदरबांट कर लिया गया।आश्चर्य की बात है कि पंचायत समिति के इस योजना को पंचायत समिति सदस्य से बिना आदेश लिए योजना चला दिया गया एवं इसे शुरू करने से पहले समिति सदस्य को जानकारी देना तक मुनासिब नहीं समझा गया मनरेगा एक्ट के तहत इन सभी योजनाओं को जॉब कार्डधारी मजदूरों से कराने का प्रावधान है लेकिन पोखर का सभी कार्य मजदूरों से कम जेसीबी, ट्रेक्टर आदि मशीन से ज्यादा कराया गया पोखर के सभी कार्य को मात्र एक माह के अंदर पूर्ण कर दिया गया इसका उद्घाटन 13 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था।बिचौलिया एवं मनरेगा कर्मियों के द्वारा कागज पर आज तक अपने चहेते जॉबकार्डधारियों के नाम पर नाजायज राशि का निकासी किया जा रहा है पंचायत समिति सदस्य राम किशोर शुक्ला के अनुसार पोखर सौन्दर्यीकरण के लिए चलाए गये योजना के लिए उनसे आदेश तक नहीं लिया गया था।
भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र देकर उक्त तमाम योजनाओं की जांच स्वयं जिलाधिकारी के नेतृत्व में करने एवं दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है उन्होंने कहा है कि इस संबंध में जिलाधिकारी से समय लेकर प्रतिनिधिमण्डल उनसे मिलकर विस्तारपूर्वक जानकारी देकर ठोस कारबाई की मांग करेगी ताकि भविष्य में मजदूरों के इस योजना को लूटने वालों को सबक मिल सके।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top