सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना:सी पी आई (एम) के पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पटना नगर निगम बांकीपुर अंचल कार्यालय में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में भारी धांधली हुई है! कुम्हरार के विधायक के इशारे पर उनके पार्टी भाजपा के शुभचिंतक वार्ड पार्षद गरीबों के राशन कार्ड का आवेदन को गायब करा दिया क्योंकि अभी तक जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड नहीं बना तथा अपने कार्यकर्ता और समर्थकों को जो सभी तरह से संपन्न है उनका राशन कार्ड बना दिया गया!गरीबों के साथ ये रवैया निंदनीय है!
पार्टी राज्य सरकार और पटना जिला प्रशासन से मांग करती है राशन कार्ड का आवेदन पटना जिला प्रशासन अपने कार्यालय में स्वीकार करें ताकि गरीबों के साथ भेदभाव ना हो! सरकार पुनः आवेदन लेने का कार्य आरंभ करें, अन्यथा पार्टी गरीबों के अधिकार के लिए आंदोलन तेज करेगी!




0 comments: