पटना:सीपीआई(एम) बिहार राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा* यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी हो गई।
उन्होंने कहा आज जब अंतरास्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की दाम कम हो रही है तब भारत में रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
उन्होंने कहा आज एकतरफ जब लोग लॉक डाउन के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं, उसी समय पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करना आम जनता, गरीबों, मजदूरों, मध्यम वर्ग के लोगों पर दोहरी मार है।
26 जून को सीपीआई(एम) बिहार राज्य कमिटी के आह्वान पर पूरे राज्य में पुतला दहन, प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज किया जाएगा।
अतः हम बिहार की जनता से आह्वान करते हैं की बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हों।

0 comments: