गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गुरुआ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने जन जोश न्यूज़ के पत्रकार नरेंद्र कुमार के घर 12:00 बजे के लगभग आकर घर खुलाते है सारे घर को चेक कर कहते हैं की तुम्हारा छोटा भाई कहां है तुम अपना छोटा भाई को हमारे पास थाना मे भेजो चाहे वह जहां भी हो इसी के साथ हमारे पिता राजेश यादव उम्र 40 वर्ष जिनको बिना किसी आरोप और वारंट नही और नही कोई सूचना के साथ थाना ले चले जाते है और मुझे कहते हैं की अगर तुम अपना भाई को नहीं लाता है तो तुम्हारा घर मकान तोड़कर तुझे पत्रकारिता करना सिखा देंगे अगर तुम और तुम्हारे पिताजी दोनों ने उसको नहीं बुलाता है तो तुम दोनों जितना भी निर्दोष रहो तुमलोग को जेल भेज देंगे जब उनसे आरोप पूछा गया तो बताये की घमकी देता है और बार बार हमलोग पर दबाब दिया जा रहा है की जितना जल्द अपने उसको बुला कर लाओ। और हमारे छोटा भाई क्या किया है इसकी कोई जनकारी हमलोगो को नही दिया गया है जब मै इसकी सूचना DGP को शाम 6:00 बजे दी तो मुझे शाम 7:00 बजे थाना बुलाया जाता है और कहा जाता है कि आप मुझे लिखित दे की किसी तरह की घटना होती है तो उसमे हमारे परिवार संलिप्त होंगे और थाना प्रभारी द्वारा कहा गया की कोई भी घटना हुआ तो हम तुम लोग तीनो को जेल भेजेंगे इसी लिए लिखित लिए है और इसी लिखित पर हम तुम्हारे पिताजी को छोड़ रहे है। इस सम्बंध में आज दिनांक:- 25 /06/2020 को नरेंद्र कुमार ने वरीये S.P. एवं जिला अधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया। ये सारी जानकारी नरेंद्र कुमार जन जोश रिपोर्टर के द्वारा मुझे सूचना दिया गया।





0 comments: