जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के अंतरराष्ट्रीय फेम निशानेबाज रहे समरेश जंग व वर्ष 2006 में ऐशियन गेम्स में गोल्ड मैडलिस्ट शूटर अंनुजा जंग परिवार ने कोरोना जंग जीत ली है
समरेश जंग के परिवार के पांच सदस्य दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे अस्पताल जाने की बजाए उन्होंने घर को ही अस्पता
ल बना दियाओर घर पर ही कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ी और कोरोना जंग जीत ली अब जंग परिवार इस महामारी के प्रति आम जनता को जागरूक कर रहा है समरेश जंग सिरमौर जिला के उपमंडल पावँटा साहिब के हरिपुर के रहने वाले है स्वतंत्रता सेनानी कर्नल शेरजंग के पोते समरेश जंग ने मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्डन फिंगर का खिताब हासिल किया था वहीवर्ष 2006 में शूटर अंनुजा जंग ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था अब जंग परिवार कोरोना से उभर आया है


0 comments: