INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा साकची गोल चक्कर में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की लगातार
बढ़ती महंगाई को लेकर
जनबिरोधी केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया
गया इस पुतला दहन के माध्यम से भारत सरकार को अभिलंब डीजल एवं पेट्रोल के दामों में कमी करने के लिए या वापस लेने के लिए विरोध किया गया कोरोना के समय लॉकडाउन के कारण पूरे भारतवर्ष के लोग आर्थिक एवं शारीरिक दृष्टि से अपग हो चुके हैं इस कठिन परिस्थिति के समय पेट्रोल एवं डीजल का मूल्य वृद्धि कर भारत सरकार ने जनता के ऊपर बहुत बड़ा अन्याय किया है इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा विरोध के माध्यम से कहना चाहते हैं कि अभिलंब जनता के हित को देखते हुए पेट्रोल एवं डीजल के दाम वापस लिया जाए जिसमें केंद्रीय के नेतागण जिला के नेतागण नगर के नेतागण शाखा के सभी नेतागण उपस्थित थे
जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान
देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
पटना, :- वज्रपात से गोपालगंज में 13, पूर्वी चम्पारण में 5, सीवान में 6, दरभंगा में 5, बाॅका में 5, भागलपुर में 6, खगड़िया में 3, मधुबनी में 8, पश्चिम चम्पारण में 2, समस्तीपुर में 1, षिवहर में 1, किशनगंज में 2, सारण में 1, जहानाबाद में 2, सीतामढ़ी में 1, जमुई में 2, नवादा में 8, पूर्णिया में 2, सुपौल में 2, औरंगाबाद में 3, बक्सर में 2, मधेपुरा में 1 और कैमूर में 2 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर
जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
जगत सिंह तोमर
जिला सिरमौर के अंतरराष्ट्रीय फेम निशानेबाज रहे समरेश जंग व वर्ष 2006 में ऐशियन गेम्स में गोल्ड मैडलिस्ट शूटर अंनुजा जंग परिवार ने कोरोना जंग जीत ली है
समरेश जंग के परिवार के पांच सदस्य दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे अस्पताल जाने की बजाए उन्होंने घर को ही अस्पता
ल बना दियाओर घर पर ही कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ी और कोरोना जंग जीत ली अब जंग परिवार इस महामारी के प्रति आम जनता को जागरूक कर रहा है समरेश जंग सिरमौर जिला के उपमंडल पावँटा साहिब के हरिपुर के रहने वाले है स्वतंत्रता सेनानी कर्नल शेरजंग के पोते समरेश जंग ने मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्डन फिंगर का खिताब हासिल किया था वहीवर्ष 2006 में शूटर अंनुजा जंग ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था अब जंग परिवार कोरोना से उभर आया है
राजेश मिश्रा के रिपोर्ट
गया, 24 जून 2020, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मतदान हेतु जागरूक करने के लिए समाहरणालय सभागार में स्वीप अभियान का आगाज दीप प्रज्वलन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सहायक समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बढ़ईक ने भी द्वीप प्रज्वलन में सहयोग किया।
जिला स्वीप कोर कमिटि की पहली बैठक में सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 समय पर होंगे। इसलिए स्वीप अभियान चलाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर इस बार चुनाव में नई व्यवस्था देखने को मिलेगी और स्वीप अभियान भी उसी के अनुरूप चलाया जाएगा। वर्तमान में सभी लोगों को जो 18 वर्ष से ऊपर के हो चुके हैं उन्हें मतदाता सूची से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लगभग 60 से 70 हजार अन्य राज्य से कार्य करने वाले लोग वापस लौट कर आए हैं। उनमें से जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनके नाम भी जुड़वाना होगा, नाम,पता में संशोधन तथा युवा मतदाताओं के नाम जुड़वाना होगा। ऐसे लोग जिनमें मतदान के प्रति यह भावना रहती है कि मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ता है, उन्हें अवगत कराना होगा कि मतदान भारत के नागरिक होने का गर्व महसूस कराता है और जो लोग मतदान नहीं करते हैं उन्हें व्यवस्था पर प्रश्न उठाने का भी कोई हक नहीं बनता है।
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना वायरस को लेकर मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए एक हजार व्यक्ति तक के मतदाता पर ही एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा और जब एक मतदान केंद्र के लिए दो मतदान केंद्र बनाया जाएगा उस मतदान केंद्र के मतदाताओं को आधी आधी संख्या में दो जगह बांटा जाएगा इसलिए 800 से अधिक मतदाता एक मतदान केंद्र पर नहीं होंगे, जिसके कारण लंबी लाइन भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि मतदान केंद्र घर के काफी पास आ गया हो। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी एसीओर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। जिनमें पुरुष एवं महिलाओं के लिए सेपरेट टॉयलेट की व्यवस्था, रैम्प की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश, शेड, साइनेज की व्यवस्था रहेगी। साथ ही सुरक्षित मतदान भी सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वाने के लिये nvsp पोर्टल पर भी फॉर्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8 ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर इस बार चुनाव में स्वीप कोषांग की जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वैसे 20 मतदान केंद्रों का विधानसभा वार चिन्हित किया जाय, जहाँ विगत चुनाव में मतदान का प्रतिशत न्यूनतम रहा है, वैसे मतदान केंद्र के मतदाताओं को जागरूक करना होगा।
सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए छोटे छोटे कैम्पेन चलाये जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके लिये सोशल मीडिया का प्रयोग करना होगा। इसके लिये अलग से सोशल मीडिया स्वीप सेल बनाया गया है।
इसके पूर्व उप निदेशक जन संपर्क सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा जिला स्विफ्ट कोर कमेटी के सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेवारी एवं अपेक्षित योगदान से अवगत कराया गया।
बैठक में सहायक समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो0 मुस्तफा हुसैन मंसूरी,, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती किशलय शर्मा, वरीय उप समाहर्त्ता सुश्री अमृता ओशो, जिला खेल पदाधिकारी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव मोहम्मद मोती करीमी, टी एच खान, एनएसएस के जिला समन्वयक श्री बृजेश कुमार सहित स्वीप कोषांग के सदस्य उपस्थित
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गुरुआ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने जन जोश न्यूज़ के पत्रकार नरेंद्र कुमार के घर 12:00 बजे के लगभग आकर घर खुलाते है सारे घर को चेक कर कहते हैं की तुम्हारा छोटा भाई कहां है तुम अपना छोटा भाई को हमारे पास थाना मे भेजो चाहे वह जहां भी हो इसी के साथ हमारे पिता राजेश यादव उम्र 40 वर्ष जिनको बिना किसी आरोप और वारंट नही और नही कोई सूचना के साथ थाना ले चले जाते है और मुझे कहते हैं की अगर तुम अपना भाई को नहीं लाता है तो तुम्हारा घर मकान तोड़कर तुझे पत्रकारिता करना सिखा देंगे अगर तुम और तुम्हारे पिताजी दोनों ने उसको नहीं बुलाता है तो तुम दोनों जितना भी निर्दोष रहो तुमलोग को जेल भेज देंगे जब उनसे आरोप पूछा गया तो बताये की घमकी देता है और बार बार हमलोग पर दबाब दिया जा रहा है की जितना जल्द अपने उसको बुला कर लाओ। और हमारे छोटा भाई क्या किया है इसकी कोई जनकारी हमलोगो को नही दिया गया है जब मै इसकी सूचना DGP को शाम 6:00 बजे दी तो मुझे शाम 7:00 बजे थाना बुलाया जाता है और कहा जाता है कि आप मुझे लिखित दे की किसी तरह की घटना होती है तो उसमे हमारे परिवार संलिप्त होंगे और थाना प्रभारी द्वारा कहा गया की कोई भी घटना हुआ तो हम तुम लोग तीनो को जेल भेजेंगे इसी लिए लिखित लिए है और इसी लिखित पर हम तुम्हारे पिताजी को छोड़ रहे है। इस सम्बंध में आज दिनांक:- 25 /06/2020 को नरेंद्र कुमार ने वरीये S.P. एवं जिला अधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया। ये सारी जानकारी नरेंद्र कुमार जन जोश रिपोर्टर के द्वारा मुझे सूचना दिया गया।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद देशभर में बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर आक्रोश है। वहीं, नेपोटिज्म पर अभिनेत्री कंगाना रानौत शुरू से आवाज उठाती रह हैं। इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह ने भी नेपोटिज्म पर अपनी आवाज मुखर की है। अक्षरा ने माना है कि हर जगह नेपोटिज्म है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि गैर फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले प्रतिभाशाली लोगों की अनदेखी हो।
उन्होंने कहा कि जिसके माता –पिता जिस भी क्षेत्र में होते हैं, वे चाहते हैं कि उनका बच्चा उसी क्षेत्र में कदम रखे। वैसे भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में है। इन सबके बावजूद भी कई लोग गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से आये और अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ गए। इनमें शत्रुध्न सिन्हा, मनोज वाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा व अन्य कलाकार हैं। मेरे ख्याल से हर जगह प्रतिभा को सम्मान मिलना चाहिए और उसे आगे बढ़ने देना चाहिए।
अक्षरा ने कहा कि स्टार किड्स को जिस तरह का मौका और प्लेटफॉर्म आसानी से दिया जाता है, मेरे ख्याल से हम सभी कलाकारों को जो एक्टर बनने के लिए जाते हैं और प्रतिभाशाली हैं, उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। साथ ही उसी प्रक्रिया से स्टार किड्स को गुजरना चाहिए। उन्हें भी ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए। उन्होंने नेपोटिज्म से ज्यादा ग्रुपिज्म को खतरनाक बताया और कहा कि इसका शिकार हर कलाकार से लेकर छेटे तकनिशयन तक हैं।
पटना से सनोवर ख़ान की रिपोर्ट ।
नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटित प्रखंड के रामापुर महेशपुर पंचायत स्थित जल जीवन हरियाली पोखर के सौन्दर्यीकरण के नाम पर पंचायत समिति के योजना में करीब 54 लाख रुपये की फर्जी निकासी कार्यालय के कर्मी द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 3 करोड़ की लागत से दो दर्जन योजना चलाया गया था इसमें पंचायत समिति के योजना में गलत योजना को इंट्री करके राशि निकासी किये जाने का मामला सामने आया है एक ही जगह पर नाम बदल कर एक योजना के जगह पर 6 योजना को इंट्री कर लाखों रुपये का निकासी किया गया है। 12 लाख रुपये की लागत से पोखर के भिंडा का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया दूसरा कार्य उसी जगह पर पोखर के चारो भिंडा का समतलीकरण कार्य 10 लाख रुपये की लागत से कराया गया वहीं तीसरा कार्य पोखर के चारों भिंडा पर वृक्षारोपण के लिए मिट्टीकरण का कार्य 6 लाख रुपये से कराया गया चौथा कार्य 26 लाख रुपये की लागत से पोखर उड़ाही कार्य कराया गया इस काम को मजदूर से कराया जाना था लेकिन मनरेगा कर्मियों के सामने एक दिन में ही जेसीबी से कराकर योजना को पूरा कर दिया गया पोखर से निकले सारे मिट्टी पोखर के भिंडा पर डाल दिया गया उसी भिंडा पर आधे दर्जन काम नाम बदलकर कुल करीब 54 लाख रू० फर्जी तरीके से निकालकर कर्मी, अधिकारी,जेई आदि के बीच बंदरबांट कर लिया गया।आश्चर्य की बात है कि पंचायत समिति के इस योजना को पंचायत समिति सदस्य से बिना आदेश लिए योजना चला दिया गया एवं इसे शुरू करने से पहले समिति सदस्य को जानकारी देना तक मुनासिब नहीं समझा गया मनरेगा एक्ट के तहत इन सभी योजनाओं को जॉब कार्डधारी मजदूरों से कराने का प्रावधान है लेकिन पोखर का सभी कार्य मजदूरों से कम जेसीबी, ट्रेक्टर आदि मशीन से ज्यादा कराया गया पोखर के सभी कार्य को मात्र एक माह के अंदर पूर्ण कर दिया गया इसका उद्घाटन 13 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था।बिचौलिया एवं मनरेगा कर्मियों के द्वारा कागज पर आज तक अपने चहेते जॉबकार्डधारियों के नाम पर नाजायज राशि का निकासी किया जा रहा है पंचायत समिति सदस्य राम किशोर शुक्ला के अनुसार पोखर सौन्दर्यीकरण के लिए चलाए गये योजना के लिए उनसे आदेश तक नहीं लिया गया था।
भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र देकर उक्त तमाम योजनाओं की जांच स्वयं जिलाधिकारी के नेतृत्व में करने एवं दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है उन्होंने कहा है कि इस संबंध में जिलाधिकारी से समय लेकर प्रतिनिधिमण्डल उनसे मिलकर विस्तारपूर्वक जानकारी देकर ठोस कारबाई की मांग करेगी ताकि भविष्य में मजदूरों के इस योजना को लूटने वालों को सबक मिल सके।
जगरनाथ बलभद्र और सुभद्रा की दर्शन के लिए अनुमति नहीं उड़ीसा डीजीपी
ओडिशा के पुरी में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन हुआ। इस दाैरान सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के पालन में पुरी में भगवान जगन्नाथ और उनके दिव्य भाई-बहनों के रथों को खींचने के एक दिन बाद बुधवार को लोगों से अपील की गई कि वे तीर्थ नगरी में न जाएं। यहां देवताओं के दर्शन नहीं किए जा सकते हैं। भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा वर्तमान में अपने-अपने रथों पर विराजमान हैं और उन्हें शाम को श्री गुंडिचा मंदिर के अंदर ले जाया जाएगा। इस दाैरान किसी को भी रथों और मंदिर के पास एकत्र होने की अनुमति नहीं है।
जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
राज्य के बेरोजगारों को भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री बेरोजगार प्रोत्साहन योजना की सक्षम स्तर पर मंजूरी नहीं मिलने से यह योजना अभी शुरू ही नहीं हो पाई है, लेकिन कई वेबसाइट्स इस योजना के शुरू होने का हवाला देकर युवाओं के बीच भ्रम फैला रही हैं। ऐसी वेबसाइट्स योजना को लेकर कई तरह की गलत जानकारियां भी परोस रही हैं। साथ ही इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए झारखंड सरकार का लिंक दे रही हैं जो इस योजना के लिए है ही नहीं।
वेबसाइट्स पर इस योजना से संबंधित एक आलेख होता है जिसे पूरा पढऩे को कहा जाता है। अंत में इस योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक दिया जाता है जो दरअसल झारखंड सरकार के नियोजनालयों में निबंधन मात्र के लिए है, न कि बेरोजगारी भत्ता के लिए।
इस योजना की अर्हता और इसके लिए जमा किए जानेवाले आवश्यक दस्तावेज अभी तय ही नहीं है, लेकिन वेबसाइट्स इसकी भी जानकारी दे रही हैं।
हकीकत यह है कि उक्त दस्तावेज नियोजनालयों में निबंधन के लिए मांगे जाते हैं। वेबसाइट्स पर बताया जा रहा है कि बेरोजगारों को पांच से सात हजार रुपये मासिक भत्ता मिलेगा, जबकि यह सालाना मिलना है। यह भी कहा जा रहा है कि यह भत्ता तबतक मिलेगा जबतक किसी युवा को रोजगार नहीं मिल जाता, जबकि बजट प्रावधान में दो वर्ष तक ही इस योजना का लाभ मिलने की बात कही गई है।
विभाग के एक पदाधिकारी के अनुसार, यह योजना शुरू ही नहीं है तो इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरने की बात ही नहीं उठती। यह योजना शुरू होने पर इसके लिए अलग से फार्म भरा जाएगा। युवा नौकरी की तलाश में नेट पर सर्च करते रहते हैं। उन्हें अपनी साइट्स पर आकर्षित करने के लिए ये वेबसाइट्स ऐसा कर रही हैं। हालांकि अभी तक कहीं से किसी तरह की ठगी की शिकायत नहीं मिली है, बावजूद भ्रामक जानकारी से बचना चाहिए। बता दें कि योजना एवं प्राधिकृत समिति कोविड-19 का हवाला देते हुए इसका प्रस्ताव ही विभाग को वापस लौटा दिया है।
जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
झारखंड सरकार ने दागी अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडलीय समन्वय विभाग से आरोपी अधिकारियों का पूरा ब्योरा देने के लिए कहा है। कैबिनेट सचिव को पत्र भेजकर पिछले पांच साल की पूरी फेहरिस्त तलब की है। कैबिनेट सचिव से तलब ब्योरे में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के दागी अधिकारियों के बारे में कैडरवार ब्योरा देने के लिए कहा गया है। हालांकि, ब्योरा प्राप्त होने के बाद की प्रक्रिया में बारे में कुछ नहीं कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि इसके जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कड़ा कदम उठा सकते हैं। पिछले पांच साल में साढ़े चार साल रघुवर दास का कार्यकाल था।
हेमंत सरकार का रघुवर राज के समय नौकरशाही में हो रही ग़ड़बड़ी से पर्दा उठाना भी मकसद हो सकता है।
सीएम के सवाल का जवाब नहीं दे सके अधिकारी : पिछले दिनों मुख्यमंत्री के सामने कुछ दागी अधिकारियों के खिलाफ लंबे समय से लंबित कार्रवाई की चर्चा वरिष्ठ अधिकारियों ने की। इसके बारे में विस्तृत जनकारी किसी के पास नहीं थी। किसी भी विभाग के पास इस बारे में संकलित रिपोर्ट नहीं था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडलीय सचिव को पत्र लिख कर पूरी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।
कितनों के खिलाफ नहीं मिली अनुमति : राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमडलीय समन्वय विभाग को यह भी बताने के लिए कहा गया है कि कितने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति नहीं मिली। इसके अलावा पिछले पांच साल में कितने अधिकारियों के खिलाफ कारर्वाई हुई, इसके बारे में भी बताने के लिए कहा गया है। पूर्ववर्ती सरकार में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। जांच के दायरे में आए अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से भी अवगत कराने के लिए कहा गया है। इसी तरह विभिन्न एजेंसियों की जांच की मांग पूरी नहीं होने के बारे में भी सूचना मांगी गई है। मांगे गए विंदुंओं पर अद्यतन जानकारी देने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट सचिव ने अपने विभाग के अधीन आने वाले निगरानी विभाग को रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराया जाएगा।
जांच रिपोर्ट आने के बाद भी कार्रवाई नहीं : पिछले दो साल के अंदर कई ऐसे मामले उजागर हुए, जिसमें जांच रिपोर्ट को भी दबा दिया गया। दोषी अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। कई मामलों में लोकायुक्त के आदेश पर भी कार्रवाई नहीं हुई।
जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
आदित्यपुर में ड्रग्स का धंधा काफी जोरो से फल फूल रहा है और यह पूरे झारखंड में एक अलग पहचान बनाते जा रहा है। औऱ सबसे आश्चर्य की बात ये है कि ये सारे धंधे आदित्यपुर थाने के नाक के नीचे हो रहे है पर पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई भी ध्यान नही है। आदित्यपुर की जिस बस्ती में यह धंधा जोरो से चल रहा है वह आदित्यपुर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। पुलिस सबकुछ जान कर भी अनजान बनी हुई है। कई बड़े सफेदपोश इसके नियमित ग्राहक भी है जिस कारण इस धंधे को संरक्षण भी मिल रहा है। एक समय था जब धतकीडीह और जुगसलाई से ड्रग्स की सप्लाई होती थी परंतु अब आदित्यपुर इसका गढ़ बन चुका है। आदित्यपुर थाने के पास मुस्लिम बस्ती से इसका संचालन होता है।
कोर्ड वर्ड में होता है धंधा
यह पूरा धंधा का संचालन कोर्ड वर्ड के ज़रिए होता है। यदि आपको ब्राउन शुगर चाहिए तो आपको बीएस बोलना है यदि भांग चाहिये तो गोला और यदि गांजा खरीद रहे है तो आपको धुंआ बोलना होगा। यहाँ नशीले पदार्थों की बिक्री से लेकर उसके सेवन तक के लिए जगह भी उपलब्ध करवाई जाती है। चूंकि कई सफेदपोश और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण पौलुस द्वारा भी इनके खिलाफ न कोई शिकायत ली जाती है और न ही कोई कार्यवाही की जाती है।
जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Search Inn News Network
INN NEWS NETWORK
Inn News Network
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे. Hrinnnewsnetwork@gmail.com पर
Inn News Network Marketing Development
Contact form
INN NEWS NETWORK
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे
Marketing Development
Link Building
Easy Steps To Learn Blogging and Digital Marketing.
Follow Us
If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.
Popular Posts
Search Inn News Network
Followers Inn News Network
Wikipedia Inn News Network
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
About Me Inn News Network
Blog Archive
- December 2025 (16)
- November 2025 (5)
- October 2025 (10)
- September 2025 (9)
- August 2025 (20)
- July 2025 (13)
- June 2025 (10)
- May 2025 (31)
- April 2025 (10)
- March 2025 (17)
- February 2025 (8)
- January 2025 (24)
- December 2024 (20)
- November 2024 (27)
- October 2024 (24)
- September 2024 (29)
- August 2024 (35)
- July 2024 (22)
- June 2024 (28)
- May 2024 (23)
- April 2024 (27)
- March 2024 (30)
- February 2024 (41)
- January 2024 (51)
- December 2023 (26)
- November 2023 (161)
- October 2023 (160)
- September 2023 (218)
- August 2023 (243)
- July 2023 (112)
- June 2023 (28)
- May 2023 (15)
- April 2023 (64)
- March 2023 (49)
- February 2023 (27)
- January 2023 (69)
- December 2022 (60)
- November 2022 (46)
- October 2022 (103)
- September 2022 (100)
- August 2022 (75)
- July 2022 (16)
- June 2022 (12)
- May 2022 (8)
- April 2022 (7)
- March 2022 (15)
- February 2022 (17)
- January 2022 (5)
- December 2021 (11)
- November 2021 (35)
- October 2021 (129)
- September 2021 (211)
- August 2021 (174)
- July 2021 (108)
- June 2021 (159)
- May 2021 (173)
- April 2021 (90)
- March 2021 (81)
- February 2021 (34)
- January 2021 (73)
- December 2020 (37)
- November 2020 (73)
- October 2020 (155)
- September 2020 (232)
- August 2020 (271)
- July 2020 (382)
- June 2020 (288)
- May 2020 (248)
- April 2020 (252)
- March 2020 (151)
- February 2020 (133)
- January 2020 (15)
- December 2019 (6)
- November 2019 (4)

























