जगरनाथ बलभद्र और सुभद्रा की दर्शन के लिए अनुमति नहीं उड़ीसा डीजीपी
ओडिशा के पुरी में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन हुआ। इस दाैरान सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के पालन में पुरी में भगवान जगन्नाथ और उनके दिव्य भाई-बहनों के रथों को खींचने के एक दिन बाद बुधवार को लोगों से अपील की गई कि वे तीर्थ नगरी में न जाएं। यहां देवताओं के दर्शन नहीं किए जा सकते हैं। भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा वर्तमान में अपने-अपने रथों पर विराजमान हैं और उन्हें शाम को श्री गुंडिचा मंदिर के अंदर ले जाया जाएगा। इस दाैरान किसी को भी रथों और मंदिर के पास एकत्र होने की अनुमति नहीं है।
जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

0 comments: