धीरज गुप्ता
गया विकास कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत महादलित टोला में हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण, विद्युत आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का स्थलीय जांच वरीय अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर कराया गया, ताकि योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हो सके। जिलाधिकारी ने गया जिला के सभी प्रखंडों में एक एक पंचायतों के महादलित टोला में क्रियान्वित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण, विद्युत आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का स्थलीय जांच टीम गठित कर कराया गया है।टांकुप्पा प्रखंड अंतर्गत उतरी बारा पंचायत के चमुआचक महादलित टोला का निरीक्षण जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया किमहादलित टोले में बिजली के पोल से घर घर कनेक्शन नहीं मिलने के कारण बिजली बाधित है। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अभियंता को 1 सप्ताह के अंदर घर घर बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसबैठक में बताया गया कि महादलित टोला के समीप सड़क के किनारे बना नाला क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण बरसात के पानी एवं घरों के पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार को 30 जून के पहले हर पंचायत एवं टोला के नाला की सफाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं।वजीरगंज प्रखंड के फतेह मंगरावां पंचायत के कधरिया टोला महादलित टोला का निरीक्षण जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया है। नल जल योजना में कुछ जगहों पर नल का टेप खराब पाया गया, उन्होंने पंचायत सचिव को 1 सप्ताह के अंदर टेप बदल कर पानी आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि महादलित टोला में नाली नहीं रहने के कारण पानी गली में ही फैला रहता है।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नाली निर्माण कराने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने पंचायतों में मास्क एवं साबुन का वितरण कराएं। इस बैठक में कई जांच पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इंदिरा आवास योजना के तहत पक्का मकान निर्माण किया गया है परंतु शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है जिलाधिकारी ने निदेशक डीआरडीए को वैसे इंदिरा आवास के लाभुकों को चिन्हित कर शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश दिए।इस
बैठक में बताया गया कि कई महादलित टोला में बिना बिजली मीटर के बिजली का प्रयोग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को संबंधित महादलित टोला में बिजली मीटर लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में बताया गया कि जांच के क्रम में कई पीडीएस की दुकाने बंद पायी गयी, जिससे जांच नहीं हो पाई है। ग्रामीणों द्वारा राशन वितरण के संबंध में फीडबैक लेने पर और संतोषजनक जवाब दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने वैसे पीडीएस दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्देश सभी जांच पदाधिकारियों को दिए गए हैं। इस बैठक में निदेशक डीआरडीए शश संतोष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं सभी जांच पदाधिकारी उपस्थित थे।








































