*विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बाबूपुर डोंगरी टोला सेटेलाइट स्कूल के पीछे सिंगरहान मोहल्ला का स्वीकृत ट्रांसफार्मर को बेंच खाया है*
सतना जिले के अंतर्गत उचेहरा तहसील के ग्राम पंचायत बाबूपुर डोंगरी टोला सेटेलाइट स्कूल के पीछे सिंगरहान मोहल्ला में राधा कृष्ण मंदिर के पास विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई। कल्लू यादव ने 11 मई 2018 में जब बीजेपी की सरकार थी शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे तब कल्लू यादव ने सीएम हेल्पलाइन में पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह जी के पास, विधायक नागेंद्र सिंह जी के पास, सांसद गणेश सिंह जी के पास, सरपंच रतनलाल कुशवाहा जी के पास, जनपद सदस्य अंजू सिंह परिहार जी के पास, कलेक्टर सत्येंद्र सिंह जी के पास, भाजपा टीम मोदी सपोर्टर सतना के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह अंजू भैया के पास, प्रधान मंत्री कार्यालय में तथा 1912 में लाखों बार कंप्लेंन किया था। जिसका अभी तक किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया और बिना संतुष्ट के सारी शिकायत को बंद कर दिया गया है। जिसका शिकायत क्रमांक है ,6031194, 6324908,6695659,6872679, 6521724, 6725643,7719466, फोन नंबर ,9179201230,9522936463,9179324445,9770742624,कल्लू यादव ने इसकी शिकायत किया था लेकिन *बिजली विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने के कारण इनके गांव में अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा जबकि ट्रांसफार्मर बीस साल पहले से मंजूर है फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा नहीं लगाया जा रहा है। दो किलोमीटर दूर से बिजली सप्लाई आती है फिर अगर रात में कभी लाइट खराब हो गई तार टूट गई फाल्ट पड़ गया बोर्ड में खराबी आ गई कि कूलर पंखा कभी चलता था जरूरत के समय पर नहीं चलता तो आदमी को टेंशन हो जाता है कि लाइट की कमी है कि कूलर पंखा में खराबी है कि इतना वोल्टेज कम है और कभी अगर सोचे कि ट्रांसफार्मर के पास जाकर एक फेस से दूसरे फेस में बलद दिया जाए तो दूसरे गांव वाले इनको बिजली सुधारने में मना कर देते हैं ।इस प्रकार परेशानी का सामना करना पड़ता है* यह कार्य मंजूर हो चुका है मगर अभी तक कोई काम नहीं किया गया है कृपया इसे आंगे शेयर जरूर करें।
*मध्यप्रदेश के सतना जिले मे सब सरकार बराबर है कोई कम नही है न काँग्रेस की सरकार न बीजेपी सरकार*
सतना जिले के अंतर्गत उचेहरा तहसील के ग्राम पंचायत बाबूपुर डोंगरी टोला सेटेलाइट स्कूल के पीछे सिंगरहान मोहल्ला में राधा कृष्ण मंदिर के पास की हैं । यह खबर है एक ऐसे इंसान की जो आजादी के 70 साल बाद भी अपने गांव के लिए ट्रांसफार्मर मांग रहा है। एमपी सतना जिला के तहसील उचेहरा ग्राम बाबूपुर डोंगरी टोला सेटे लाइट स्कूल के पीछे सिंगरहान मोहल्ला मे राधा कृष्ण मन्दिर के पास में रहने वाला सुन्दर लाल यादव है। जिसकी 11:30 मिनट की दास्तां सुनकर ऐसा लगता है ,मानव सत्ता में बैठे हुए नेता और नौकरशाहों ने मिल बैठकर खाने और जनता को मजा चखाने की पंच साला योजना कुर्सी में बैठते समय ही करेंगे। फिर 5 साल तक जनता यू ही चक्कर लगा लगा कर घनचक्कर हो जाती है । इसके ऊपर नेताओं द्वारा कभी कांग्रेस कभी भाजपा का कार्यकर्ता होने का आरोप लगाकर भगा दिया जाता है। तो कभी नौकरशाहों के द्वारा एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस के लिए घुमा दिया जाता है । मगर तीन वर्षों से काम वही सिर्फ कागजों में काम दिखाया जाता है । ऐसा नहीं है नेता और नौकरशाह चुपचाप बैठे रहते हैं । काम तो जरूर करते हैं मगर सिर्फ कागजों तक चाहे वह साठ साल पहले शिवराज सिंह चौहान का कार्यकाल रहा हो चाहे वह कमलनाथ का राज हो । आज के समय राजनीति विदेशों में भी बड़ा है। कोई राजनीति कोई धार्मिक कोई जाति कोई क्षेत्रीय मुद्दे में जनता को गुमराह कर रहे हैं । जवांन (मुंख) यहां बंद ना हो काम भी किसी का ना हो, नीति में पूरा शासन-प्रशासन चलता भी नहीं रहा क्योंकि पोल तो सभी के ढोल में है। अन्य विपक्षी मीडिया है जिसे श्री शस्त्र कहा जाता है ,वह समाज (आम जनता)को नोचने में लगा है रात-दिन उसे समाज तक पहुंचने का समय है नहीं, ना जरूरत ,सब काम स्टूडियो में बैठे-बैठे ही तो हो जाता है । अंतिम विपक्ष या उसे मालिक भी कह सकते हैं । वह जनता जनार्दन है । चुनाव के समय तो जनार्दन है, बांकी पांच वर्ष तक जनता के ऊपर दनादन है । जनता में भी विभिन्नताएं पाई जाती है, कुछ आजकल अपने आपको राष्ट्रीय धार्मिक होने का दावा करते हैं ,कुछ हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं ,और दूसरे पिछले सरकारों को बेहतर साबित करते हैं। इन दोनों का फायदा सिर्फ और सिर्फ नेता और भ्रष्ट अफसर लोग उठाते हैं । क्योंकि यह तथ्य मनोवैज्ञानिक दुश्मन आपस में जब तक लड़ता रहेगा तब तक दूसरा पक्ष राज करता रहता है । जिस दिन दुश्मन लड़ना छोड़ देगा उस दिन राज चला जाएगा ,इसलिए यथास्थिति बनाए रखना तो डिस्प्यूट बनाए रखो। समय-समय पर नई नई समस्याएं खड़ी करते रहो ,और राज करते रहो ,और अपना जेब भरते रहो।
ट्रांसफार्मर से संबंधित यह कार्य मंजूर हो चुका है, मगर अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया।
यह है अपने राज्य और केंद्र का राज।
आवेदक-सुन्दर लाल यादव बाबूपुर डोंगरी टोला। मो०नं-,9179201230,9522936463,9179324445,9770742624,
*क्या आप हमारी इन दो खबर को न्यूज पेपर में लगा सकते है*