समाहरणालय गया
(ज़िला जन सम्पर्क शाखा)
*विभागीय योजनाओं की हुई साप्ताहिक समीक्षा*
गया,15 जून 2020, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने मनरेगा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को गया के सभी प्रखंडों के कुओं के सर्वेक्षण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अतरी, डुमरिया, नगर, मोहड़ा, टनकुप्पा प्रखंड में कुओं का सर्वेक्षण के प्रगति काफी धीमी है। उन्होंने संबंधित प्रखंडों के प्रोग्राम पदाधिकारियों को विशेष रूप से कुओं का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में जलस्रोतों के जीर्णोद्धार के लिए, वैसी जमीन जो अब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं की गयी है। सभी अंचलाधिकारी अपने अंचल के जलस्रोतों की जमीनों को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराएं, ताकि वहाँ जलस्रोत का जीर्णोद्धार किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी लाइन डिपार्टमेंट को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग अब तक कितने प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिए हैं, इसका रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का सख्त निर्देश है कि जितने भी लाइन डिपार्टमेंट पूर्व से कार्य करा रहे हैं, अब प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता देकर उन्हें रोजगार दिया जाए। बैठक में बताया गया कि एलईओ-1 विभाग 30 प्रवासी व्यक्तियों को, एलईओ-2 विभाग 32 प्रवासी व्यक्तियों को, आरडब्ल्यूडी शेरघाटी 37 प्रवासी व्यक्तियों को, आरडब्ल्यूडी इमामगंज 9 प्रवासी प्रवासी व्यक्तियों को, आरडब्ल्यूडी नीमचक बथानी 19 प्रवासी व्यक्तियों को , आरडब्ल्यूडी टिकारी 24, आरसीडी शेरघाटी 35, भवन विभाग 100 प्रवासी व्यक्तियों को, पीएचईडी विभाग 195 प्रवासी व्यक्तियों को, ब्रेडा सोलर विभाग ने 17 प्रवासी व्यक्तियों क को, बिजली विभाग 31 प्रवासी व्यक्तियों को रोजगार दिए हैं। जिलाधिकारी ने मनरेगा विभाग को कम से कम 20 हजार अप्रवासी व्यक्तियों को रोजगार देने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने डीआरसीसी के मैनेजर को कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में गया की घटती हुए रैंकिंग देखकर फटकार लगायी एवं उन्होंने 15 दिनों के अंदर कार्य में प्रगति लाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह अच्छा समय है की सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय बंद हैं। सभी बच्चे अपने घर पर होंगे इसलिए पूर्व में जितने भी आवेदन डीआरसीसी के पास उपलब्ध हैं, उन सभी आवेदनों का निष्पादन 10 दिनों के अंदर कर लें। कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर के संबंध में बताया गया कि 30 जून तक सभी प्रखंडों के कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर बंद हैं। जिलाधिकारी ने नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर के ब्लॉक मैनेजरों के साथ बैठक करके सभी प्रखंडों में 1 जुलाई से कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर चालू करने के लिए मोनिटरिंग करेंगे।
हर घर नल का जल की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में सर्वे कराकर आंधी तूफान के कारण टूटे हुए पाइप लाइन की मरम्मति करायी जाए एवं सभी पंचायतों में अनुरक्षकों का प्रशिक्षण का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। बैठक में बताया गया कि नल जल योजना में बिजली कनेक्शन देने को लेकर सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है, जिनमें शेरघाटी डिवीजन में 188, गया डिवीजन में 104, मानपुर डिवीजन में 119 एवं बोधगया डिवीजन में 16 नल जल योजनाओ में बिजली कनेक्शन के आवेदन प्राप्त हुए हैं और उनमें प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है।
शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे प्रखंड, जहां अब तक शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि लंबित हैं, उन व्यक्तियों को अविलंब प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जाए।
सी डब्ल्यू जे सी/एम जे सी के मामले की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्यालयों के मामले लंबित हैं, उनके पदाधिकारी अविलंब उन मामलों में अपना प्रति शपथपत्र दायर करें।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि राजस्थानी टिड्डा दल अभी मध्य प्रदेश में घूम रहा है, अभी गया जिला नहीं पहुंचा है। इसके उपरांत अन्य विभागों के पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं में प्रगति लाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में सहायक समाहर्ता श्री केएम अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, सिविल सर्जन श्री बीके सिंह सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क,
मगध प्रमण्डल, गया।
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट