*पोस्ट टूंडला*
*दिनांक 8/6/2020*
*विषय रेल सुरक्षा बल पोस्ट टूण्डला और रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग टूण्डला द्वारा पर्सनल यूजर आई0डी0 पर अवैध ई-टिकिट व्यापार करने के आरोप में कार्यवाही के संबंध में।*
*श्रीमान जी,*
*सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.06.2020 को श्रीमान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त इलाहाबाद महोदय के निर्देशों के अनुपालन में तथा प्रभारी निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पोस्ट टूण्डला के निर्देश पर आउट पोस्ट बरहन उपनिरीक्षक अजय कुमार , सहायक उप निरीक्षक(ड्राइवर) सुरेश कुमार,आ. सत्यपाल गौतम डिटेक्टिव विंग टूण्डला के सहायक उप निरीक्षक राजा राम मीणा, प्र0आ0 अजय पाल सिंह मीणा, के साथ अवैद्य ई-टिकट कारोबार के आरोप में जन सेवा व आधार केंद्र , बाजार मोहल्ला, सब्जी मंडी के पास, एका बाजार, जिला-फिरोजाबाद , नामक दुकान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम जयवीर पुत्र लाल सिंह, उम्र-23वर्ष, जाति-दिवाकर, निवासीः- नगला पस्सी, थाना-एका, जिला-फिरोजाबाद (उ0प्र0) बताया और बताया कि वह अलग-अलग 02 पर्सनल यूजर आईडीयों पर ई-टिकट बनाकर निर्धारित राशि से ₹100 से ₹200 अधिक राशि लेकर मुनाफे पर बेचता है।*
*आरोपी की पर्सनल यूजर आई0डी0 का विवरणः-*
*01- Jayvireka*
*02- omveer7109*
*आरोपी का नाम व पताः-*
*जयवीर पुत्र लाल सिंह, उम्र-23वर्ष, जाति-दिवाकर, निवासीः- नगला पस्सी, थाना-एका, जिला-फिरोजाबाद (उ0प्र0)*
*बरामदशुदा टिकिटों का विवरणः* -
*01. भविष्य में यात्रा की *05 टिकिट कीमत रु. 3925/-*
*02. पूर्व (भूतकाल) यात्रा की 37 टिकटों की कीमत तथा अन्य आई डी पर बनी टिकटों का विवरण आईआरसीटीसी के माध्यम से लिया जा रहा है।*
*जप्तशुदा संपत्ति*
*01. 01 मोबाइल एम0आई0 नोट 5 प्रो, व रु. 850/- नकद।*
*02. 01 डैल लैपटॉप।*
*03. 01 एच पी प्रिंटर।*
*कृत कार्यवाही*
*आरोपी के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट टूण्डला स्टेशन पर मुकदमा अपराध क्रमांक 243 /2020 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट में पंजीकृत किया गया।*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*


















































