डीएम चंद्रविजय सिंह ने 108 एम्बुलेंस का किया रिएलिटी चेक खुद कॉल कर जानी 108 की हक़ीक़त*
*108 एम्बुलेंस सेवा कितनी देर में पहुंचती है मरीज तक इसका खुद मरीज बनकर किया रिएलिटी चेक*
*फ़िरोज़ाबाद-डीएम चंद्रविजय सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण*
*इस दौरान सीएचसी पर होने वाले ऑपेरशन और अस्पताल के अन्य कई पटलों की जानकारी ली*
*टूंडला के अस्पतालों में पीपीई किट वितरण की भी जानकारी सीएचसी अधीक्षक से ली*
*इस दौरान एसडीएम टूंडला एकता सिंह,सीओ टूंडला अजय चौहान और सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा मौजूद रहे*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*



0 comments: