इन पाँच कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद अब बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 136 हो गया है, इसमें से 2मेल और एक फिमेल यानी 3 मामले बाँका जिला से बाहर मिले और वहीं उनका इलाज भी हुआ ।
नये पाँच मामले की जो पुष्टि की गई है, उनमें से 2 रजौन प्रखंडके हैं, इसमें से एक फैजपुर गाँव का 60वर्षीय पुरूष और दुसरा झिटका गाँव का 30वर्षीय पुरुष है,तीसरा बाँका प्रखंडान्तरगत केमासार गाँव का 20 वर्षीय पुरुष है, चौथा अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गाँव का 28 वर्षीय पुरुष और पाँचवाँ शंभूगंज प्रखंड का 24 वर्षीय पुरुष है ।खुशी की बात यही है कि बाँका जिला का रिकवरी रेट काफी संतोषजनक है ।यहाँ मिले कोरोना पोजिटिव के 136 मामले में से 86 मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने-अपने घर जा चुके हैं और 50 कोरोना संक्रमित मरीजों का बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
के, पी, चौहान, बाँका ।


0 comments: