आज डेल्हा स्थित छात्र जदयू के तरफ से एक मीटिंग रखा गया
उसमें आने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुआ और हमारे छात्र जदयू के प्रभारी सह एमएलसी रणवीर नंदन सर के आदेश पर आगमी विधानसभा चुनाव पर हमारे नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी को हाथों को मजबूत करें और फिर से बिहार bमें एनडीए गठबंधन की सरकार हो और माननीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री हो। इस मौके पर गया छात्र उपाध्यक्ष सर जिला प्रवक्ता नीतीश शर्मा उर्फ बबून सिंह के अध्यक्षता में मीटिंग हुआ। सभी छात्र ने मिल कर माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में काम करनें का प्रण लिया गया


0 comments: