INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार
के गृहमंत्री सम्मानीय श्री अमित शाह जी के बिहार जन संबाद रैली के लाइव कार्यक्रम को वार्ड no 41/42 के सीमावर्ती सरीफगंज मे सुनते हुए हम सभी भारती जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता एवम भाजपा के बिचार धारा के मानने वाले सभी साथीगण।
कटिहार से विमल कुमार की रिपोर्ट ।
रतनपुर कॉलोनी में करोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
कानपुर नगर अनुज तिवारी
पनकी थाना क्षेत्र में यह पहला मामला ।
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में कोरंटाइन सेंटर बनाया गया है जहां बाहर से आने वाले लोगों को रखा गया है ।पॉजिटिव युवक अपनी पत्नी के साथ मुंबई से आया जिसका नाम सुनील गौतम वाह उसकी पत्नी को जांच के दौरान पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली।
पनकी के रतनपुर चौकी क्षेत्र मेंरतनपुर चौकी इंचार्ज धन सिंह वह हेड कांस्टेबल सत्यवीर पहला केस मिलने पर पुलिस विभाग सतर्क ।सैनिटाइजर की प्रक्रिया जारी। गलियों को किया सीज। रतनपुर कॉलोनी की गलियों में वेरी कटिंग की व्यवस्था की गई /
भारतीय किसान यूनियन भानु की हुई ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न ।*
*भारतीय किसान यूनियन भानु*
*के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरनपाल सिंह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष शैक्षिक संघ यशवीर सिंह* *राघव के नेतृत्व में ऑनलाइन मीटिंग हुए भाकियू भानु के सिपाहीयो ने उठाये निम्न मुद्दे , बिजली बिल माफ,कर्ज मुक्त किसान ,6 माह की सभी स्कूलों की फीस माफ की जाए*
*आवारा गौवंशों के रहने की स्थाई* *गौशाला बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, माइनरों की सफाई एवम् टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें , कम से कम 18घंटे विद्युत आपूर्ति करने और एक एक हफ्ते डे नाइट करने की व्यवस्था, सुनिश्चित करें,एक हफ्ते में पोखर तालाबों में जल भराव की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी अन्यथा भाकियू भानु के आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार हो जाओ भाकियू भानु की निम्न मांगों को लेकर सभी तहसीलों के एसडीएम एवम् डीएम को ज्ञापन देने की तैयारी की है। इस मीटिंग में सम्मलित हुए सिपाही किरनपाल सिंह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यशवीर सिंह राघव राष्ट्रीय अध्यक्ष शैक्षिक संघ,हरिओम शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री शैक्षिक संघ,राहुल सिंह राजपूत* *मीडिया प्रभारी उप्र, संजय राघव मुख्य महासचिव दिल्ली प्रदेश ,संदीप खंडेलवाल उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश,अरविंद पमांर उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश ,मोहित सिसोदिया दिल्ली प्रदेश सचिव ,मानवेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष उप्र, मदन राघव जिलाध्यक्ष युवा मथुरा, जे पी ठाकुर मण्डल उपाध्यक्ष आगरा,राजेश राणा मण्डल महासचिव आगरा,बॉबी राघव मण्डल महामंत्री युवा आगरा,पुनीत राघव* *जिलाउपाध्यक्ष छात्र मथुरा, ,नरेन्द्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष,अमर राघव मण्डल उपाध्यक्ष युवा आगरा,हेमराज सिंह मण्डल मंत्री आगरा,आनन्द सिंह ,ममता चौहान,नीतू शर्मा बीके,मोनू,करन सिकरवार, अबदेश,करन,आकांशा सिंह,रघुवीर,अभय, ओमवीर,कैलाश,कृष्ण गोपाल,भानु ,कुशल तोमर,किशन,महावीर,सौरभ,नितिन,बनवारीआदि लोग मीटिंग में उपस्थित रहे ।*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है
इन पाँच कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद अब बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 136 हो गया है, इसमें से 2मेल और एक फिमेल यानी 3 मामले बाँका जिला से बाहर मिले और वहीं उनका इलाज भी हुआ ।
नये पाँच मामले की जो पुष्टि की गई है, उनमें से 2 रजौन प्रखंडके हैं, इसमें से एक फैजपुर गाँव का 60वर्षीय पुरूष और दुसरा झिटका गाँव का 30वर्षीय पुरुष है,तीसरा बाँका प्रखंडान्तरगत केमासार गाँव का 20 वर्षीय पुरुष है, चौथा अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गाँव का 28 वर्षीय पुरुष और पाँचवाँ शंभूगंज प्रखंड का 24 वर्षीय पुरुष है ।खुशी की बात यही है कि बाँका जिला का रिकवरी रेट काफी संतोषजनक है ।यहाँ मिले कोरोना पोजिटिव के 136 मामले में से 86 मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने-अपने घर जा चुके हैं और 50 कोरोना संक्रमित मरीजों का बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
के, पी, चौहान, बाँका ।
अवश्य सुने गया की जनता गृह मंत्री का वर्चुअल जनसंवाद
*अवश्य सुने गया की जनता गृह मंत्री का वर्चुअल जनसंवाद- धनराज शर्मा*
धीरज गुप्ता
गया आज शाम को भारत के गृह मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का वर्चुअल जनसंवाद को आ gvज बिहारवासियों को संदेश देगे, गया जिला इस कार्यक्रम की पुरी तैयारी कर ली है जिले में भाजपा के 3108 बूथ, 356 शक्ति केन्द्र एवं 43मंडल मे आयोजन किया जाएगा, इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी जिला अध्यक्ष ने जिले मे इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है *धनराज शर्मा ने गया जिला वासियों आज शाम चार बजे गृह मंत्री को सुनने की अपील की है* भारत के लोकप्रिय विकास पुरुष मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की नीति शुरू से एकदम स्पष्ट रही है, जो आज तक भारत और विदेशी निती और गरिब, असहाय और महिलाओं को आत्मनिर्भर जो काम किए जा रहे हैं इस बार गृह मंत्री जनसंवाद कर बिहार के लोगों को सरकार द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल की जानकारी भी देगे धनराज शर्मा ने कहा कि यह बिहार कि गोरव कि बात है कि गृह मंत्री बिहार वासियों से सरकार के नीतियों के बारे में सिधा संवाद करेगे, गया जिला, बिहार भाजपा ने गृह मंत्री जनसंवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए *फेसबुक, टिवटर, यूट्यूब लिक https://fb.com/ BJP4bihar, https//bit.ly/Amitshahbiharjunene7.
बिस्टुपुर स्थित एसबीआई बैंक के कर्मचारी कुलदीप कच्छप
बिस्टुपुर स्थित एसबीआई बैंक के कर्मचारी कुलदीप कच्छप
की लाश उनके सोनारी स्थित घर के बाथरूम से मिली। श्री कच्छप सोनारी स्थित विजय गोल्डन फ्लैट में अकेले रहते थे। आज जब सुबह उनके घर की मेड साफ सफाई करने आई तो घर के बाथरूम में उनके लाश को देखकर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। बाद में सूचना मिलेने पर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ज्ञात हो कि कुलदीप कच्छप एक सप्ताह से अवकाश पर थे। उनकी पत्नी
सरिता टोप्पो भि रांची स्थित एसबीआई बैंक में कर्मचारी है। घर से शराब की बोतलें बरामद हुई है। और बेड में उल्टी के निशान भी मिले है।
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
प्रवासी मज़दूरों के सम्मान में और वर्चुअल रैली के विरोध में बिहार की जनता पिटेगी थाली लोटा - राजद जिलाध्यक्ष
गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गया जिला के राजद जिलाध्यक्ष मो• मुर्शिद आलम उर्फ़ नेजाम भाई द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया के बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मज़दूर के सम्मान में सात जून 2020 को 11 बजे दिन में थाली लोटा पीटकर उनका स्वागत किया जाएगा और उनके हक़ के लिए सरकार का पुरज़ोर विरोध कर उनके हक के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे साथ ही उन्हों ने ग़रीब मज़दूर से भी अपील किया के अपने हक़ के लिए शनिवार 7 जून को 11 बजे दिन में अपने अपने घरों के बाहर निकल कर थाली लोटा पिट कर अपनी उपस्थिति को अधिक संख्या में दिखाएं इसके अलावे उन्हों ने बताया के अभी कोरोना का कहर ख़तम भी नहीं हुआ दूसरी ओर गृहमंत्री अमितशाह चुनावी रैली को वर्चुअल रैली का नाम देकर 7 जून को सम्बोधित करेंगे इसके विरोध में तेजस्वी यादव प्रवासी मज़दूरों के दुःख में कंधा से कंधा लगा कर चलने का काम किया है जिसके सम्मान में और उनकी आवाज़ बुलंद करने के लिए बिहार की पूरी जनता थाली बजा कर प्रवासियों गरीबों का करेगा स्वागत और वर्चुअल रैली का विरोध
मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड वेबसाईट का किया लोकार्पण*
धीरज गुप्ता गया से
की रिपोर्ट
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट के माध्यम से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा बनाई गई बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड वेबसाईट का लोकार्पण किया।इस वेबसाईट पर सभी विभागों की सूचनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा। सभी विभागों की सूचनाओं का अपडेषन इस प्लेटफार्म से किया जा सकेगा। सभी विभागों के आई0टी0 मैनेजर एवं नोडल पदाधिकारी को प्रषिक्षित किया गया है। सूचनाओं का अपडेषन सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग एवं संबंधित विभाग दोनों के द्वारा किया जा सकेगा। यह एक डायनमिक वेबसाइट है। विभागों द्वारा अपने स्तर से अपडेषन किये जाने के कारण अन्य किसी पर किसी प्रकार की निर्भरता नहीं रहेगी। इस इंटीग्रेटेड काॅमन वेबसाइट को आज गो लाइव किया जा रहा है। विभागों के द्वारा अन्य जो भी सुझाव दिये जायेंगे उनके आधार पर इसे कस्टमाइज करके इसमें सुधार करने की सुविधा है।
मुख्यमंत्री ने वेबसाईट के लोकार्पण के पश्चात कहा कि सभी सूचनाएं एक जगह एकत्रित होने से लोगों को जानकारी मिलने में सुविधा होगी। सभी विभागों के कार्यकलापों की अद्यतन जानकारी, सूचनाएं एक साथ मिल सकेगी। इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग इस वेबसाइट का उपयोग करें एवं अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं को इस पर नियमित रूप से अपडेट करें।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार,निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्रदीप झा एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।
जिलाधिकारी अपडेट 6 जून 2020 कानपुर नगर*
*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर जिलाधिकारी डॉ0 राम तिवारी महोदय ने कलेक्ट्रेट सभागार में एस0पी0सी0ए0 तथा निराश्रित बेसहारा गोवंश संरक्षण के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों को स्वावलंबी बनाया जाए और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत की जाए, जिसके लिए गौशाला सोसाइटी कानपुर की तर्ज पर सभी का डेवलपमेंट किया जाए ताकि गोवंश संरक्षण स्थल भी स्वावलंबी बन सके। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त न्याय पंचायतों में गोवंश संरक्षण स्थल बनाए जाने हैं ,जिसके लिए समस्त उप जिला अधिकारी भूमि का चिन्हाकन कराते हुए उनमें अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल बनाए और उन्हें चारों तरफ गहरी खाई खोदे तथा उसके चारों तरफ वृहद वृक्षारोपण कराते हुए इनमें पाकड़, पीपल, बरगद आदि के वृक्ष भी लगाए ताकि वहां छांव बनी रहे। समीक्षा के दौरान गौशाला सोसायटी के सुरेश गुप्ता ने कानपुर गौशाला सोसायटी में बनाए गए 36 प्रोडक्ट के विषय में विस्तार से उपस्थित सभी लोगों को बताया कि कानपुर गौशाला सोसायटी गाय के गोबर , गोमूत्र आदि से 36 प्रकार के प्रोडक्ट बनाते हुए सप्लाई कर रही हैं जिससे कि गौशाला सोसायटी का सफल संचालन किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आश्रय स्थलों में भी कानपुर गौशाला सोसायटी की टेक्निक को अपनाते हुए अपने आश्रय स्थलों को स्वालम्भी बनाए। बैठक में एस0पी0सी0ए0 से सदस्य ने बताया कि वर्तमान में बेसहारा पशुओं को संरक्षण यहां दिया जा रहा है तथा एसपीसीए में विभिन्न लोगों द्वारा अपने पालतू पशुओं का इलाज एसपीसीए द्वारा निशुल्क किया जा रहा है जिसके लिए कुत्तों और बिल्लियों के इलाज पर कुछ शुल्क जाए। जिसका प्रस्ताव जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने बोर्ड मेंबर की सहमति लेते हुए शुल्क लेने के निर्देश दिए ताकि संस्था को कुछ अर्निंग भी हो सके । एसपीसीए की आय बढ़ाने के लिए औद्योगिक संगठनों व्यापारिक संगठनों को वार्षिक सदस्य बनाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया ताकि इन सदस्य द्वारा मिलने वाले वार्षिक सदस्यता शुल्क से एसपीसीए को आय के रूप में धन मिल सकेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, तथा एसपीसीए के सदस्यगण उपस्थित रहे।
_ट्रेनों में चोरी/लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार ज्वेलरी व 7 एन्ड्रायड मोबाइल कुल कीमती साढ़े तीन लाख रुपये बरामद_*
*कानपुर नगर अनुज तिवारी*
कानपुर-दिनांक 5-6-20 को थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल की पुलिस द्वारा ट्रेनों में चोरी, लूट करने वाले दो शातिरों 1-शिवम उर्फ भूरी पुत्र अमरनाथ निवासी फुटपाथ थाना रेलबाजार ,कानपुर नगर 2-राजन त्रिवेदी पुत्र गिरजाशंकर निवासी मैदू थाना अकबरपुर ,कानपुर देहात को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मु० अ० सं० 137/20 धारा 392/411,मु० अ० सं० 85/20 धारा 380/411 ,मु० अ० सं० 34/20 धारा 380/411 ,मु० अ० सं० 119/20 धारा 380/411, मु० अ० सं० 573/19 धारा 380/411,मु० अ० सं० 604/19 धारा 380/411 ,मु० अ० सं० 610/19 धारा 380/411, मु० अ० सं० 224/19 धारा 380/411 , मु० अ० सं० 576/19 धारा 380/411 से संबधित एक अदद सोने का हार ,दो अदद कान की रिंग ,दो अदद कड़ा ,दो अदद पायल ,दो अदद बिछिया ,सात अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन,नगद 3350 रुपये ,370 ग्राम नशीला पाउडर कुल कीमती करीब साढ़े तीन लाख रुपये बरामद कर जेल भेजा गया_
मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड वेबसाईट का किया लोकार्पण*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट के माध्यम से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा बनाई गई बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड वेबसाईट का लोकार्पण किया।इस वेबसाईट पर सभी विभागों की सूचनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा। सभी विभागों की सूचनाओं का अपडेषन इस प्लेटफार्म से किया जा सकेगा। सभी विभागों के आई0टी0 मैनेजर एवं नोडल पदाधिकारी को प्रषिक्षित किया गया है। सूचनाओं का अपडेषन सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग एवं संबंधित विभाग दोनों के द्वारा किया जा सकेगा। यह एक डायनमिक वेबसाइट है। विभागों द्वारा अपने स्तर से अपडेषन किये जाने के कारण अन्य किसी पर किसी प्रकार की निर्भरता नहीं रहेगी। इस इंटीग्रेटेड काॅमन वेबसाइट को आज गो लाइव किया जा रहा है। विभागों के द्वारा अन्य जो भी सुझाव दिये जायेंगे उनके आधार पर इसे कस्टमाइज करके इसमें सुधार करने की सुविधा है।
मुख्यमंत्री ने वेबसाईट के लोकार्पण के पश्चात कहा कि सभी सूचनाएं एक जगह एकत्रित होने से लोगों को जानकारी मिलने में सुविधा होगी। सभी विभागों के कार्यकलापों की अद्यतन जानकारी, सूचनाएं एक साथ मिल सकेगी। इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग इस वेबसाइट का उपयोग करें एवं अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं को इस पर नियमित रूप से अपडेट करें।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार,निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्रदीप झा एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।
फ़िरोज़ाबाद-टूंडला के गांव नगला केशों अनवारा में अहमदाबाद से कुछ दिन पूर्व आये व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला के गांव नगला केशों अनवारा में अहमदाबाद से कुछ दिन पूर्व आये व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
*
*नगला केशों गांव का एसडीएम टूंडला एकता सिंह व सीओ टूंडला अजय चौहान ने किया दौरा*
*पूरे गांव को एसडीएम टूंडला एकता सिंह ने कराया सील,नगला केशों गांव बना टूंडला का नया हॉटस्पॉट,पूरे गांव में कराया गया सैनिटाईजेशन*
*पॉजिटिव आये व्यक्ति के परिवार के 11 सदस्यों को किया गया क्वारंटाइन,परिवारीजनों का कोरोना सैंपल भी भेजा जाएगा*
*गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता था कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 27 मई को आया था गांव*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Search Inn News Network
INN NEWS NETWORK
Inn News Network
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे. Hrinnnewsnetwork@gmail.com पर
Inn News Network Marketing Development
Contact form
INN NEWS NETWORK
INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना न्यूज़ चैनल .Entertainment,Politics,General's,Crime,Film Launching,SongsLaunching, MoviesLaunching,TvSerials, WebSeries,Short Films, Film Muhurat.अगर आप में है जज्वा कुछ कर दिखाने का तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है.आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे.कोई न्यूज़ कॉव्रेज या ख़बर न्यूज़ में चलवानां हो तोह नीचे दिये गये 👇Photo-Video Shooting, Event, Modelling Photo & Shoot, Inn House Shooting& विज्ञापन, मीडीया PR शिप Etc .आप हमें Comment बॉक्स में अपना नंबर और नाम जगह कां नाम साथ में भेजे
Marketing Development
Link Building
Easy Steps To Learn Blogging and Digital Marketing.
Follow Us
If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.
Popular Posts
Search Inn News Network
Followers Inn News Network
Wikipedia Inn News Network
INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn
About Me Inn News Network
Blog Archive
- December 2025 (16)
- November 2025 (5)
- October 2025 (10)
- September 2025 (9)
- August 2025 (20)
- July 2025 (13)
- June 2025 (10)
- May 2025 (31)
- April 2025 (10)
- March 2025 (17)
- February 2025 (8)
- January 2025 (24)
- December 2024 (20)
- November 2024 (27)
- October 2024 (24)
- September 2024 (29)
- August 2024 (35)
- July 2024 (22)
- June 2024 (28)
- May 2024 (23)
- April 2024 (27)
- March 2024 (30)
- February 2024 (41)
- January 2024 (51)
- December 2023 (26)
- November 2023 (161)
- October 2023 (160)
- September 2023 (218)
- August 2023 (243)
- July 2023 (112)
- June 2023 (28)
- May 2023 (15)
- April 2023 (64)
- March 2023 (49)
- February 2023 (27)
- January 2023 (69)
- December 2022 (60)
- November 2022 (46)
- October 2022 (103)
- September 2022 (100)
- August 2022 (75)
- July 2022 (16)
- June 2022 (12)
- May 2022 (8)
- April 2022 (7)
- March 2022 (15)
- February 2022 (17)
- January 2022 (5)
- December 2021 (11)
- November 2021 (35)
- October 2021 (129)
- September 2021 (211)
- August 2021 (174)
- July 2021 (108)
- June 2021 (159)
- May 2021 (173)
- April 2021 (90)
- March 2021 (81)
- February 2021 (34)
- January 2021 (73)
- December 2020 (37)
- November 2020 (73)
- October 2020 (155)
- September 2020 (232)
- August 2020 (271)
- July 2020 (382)
- June 2020 (288)
- May 2020 (248)
- April 2020 (252)
- March 2020 (151)
- February 2020 (133)
- January 2020 (15)
- December 2019 (6)
- November 2019 (4)



































