बिस्टुपुर स्थित एसबीआई बैंक के कर्मचारी कुलदीप कच्छप
की लाश उनके सोनारी स्थित घर के बाथरूम से मिली। श्री कच्छप सोनारी स्थित विजय गोल्डन फ्लैट में अकेले रहते थे। आज जब सुबह उनके घर की मेड साफ सफाई करने आई तो घर के बाथरूम में उनके लाश को देखकर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। बाद में सूचना मिलेने पर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ज्ञात हो कि कुलदीप कच्छप एक सप्ताह से अवकाश पर थे। उनकी पत्नी
सरिता टोप्पो भि रांची स्थित एसबीआई बैंक में कर्मचारी है। घर से शराब की बोतलें बरामद हुई है। और बेड में उल्टी के निशान भी मिले है।
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: