गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गया जिला के राजद जिलाध्यक्ष मो• मुर्शिद आलम उर्फ़ नेजाम भाई द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया के बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मज़दूर के सम्मान में सात जून 2020 को 11 बजे दिन में थाली लोटा पीटकर उनका स्वागत किया जाएगा और उनके हक़ के लिए सरकार का पुरज़ोर विरोध कर उनके हक के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे साथ ही उन्हों ने ग़रीब मज़दूर से भी अपील किया के अपने हक़ के लिए शनिवार 7 जून को 11 बजे दिन में अपने अपने घरों के बाहर निकल कर थाली लोटा पिट कर अपनी उपस्थिति को अधिक संख्या में दिखाएं इसके अलावे उन्हों ने बताया के अभी कोरोना का कहर ख़तम भी नहीं हुआ दूसरी ओर गृहमंत्री अमितशाह चुनावी रैली को वर्चुअल रैली का नाम देकर 7 जून को सम्बोधित करेंगे इसके विरोध में तेजस्वी यादव प्रवासी मज़दूरों के दुःख में कंधा से कंधा लगा कर चलने का काम किया है जिसके सम्मान में और उनकी आवाज़ बुलंद करने के लिए बिहार की पूरी जनता थाली बजा कर प्रवासियों गरीबों का करेगा स्वागत और वर्चुअल रैली का विरोध


0 comments: