*अवश्य सुने गया की जनता गृह मंत्री का वर्चुअल जनसंवाद- धनराज शर्मा*
धीरज गुप्ता
गया आज शाम को भारत के गृह मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का वर्चुअल जनसंवाद को आ gvज बिहारवासियों को संदेश देगे, गया जिला इस कार्यक्रम की पुरी तैयारी कर ली है जिले में भाजपा के 3108 बूथ, 356 शक्ति केन्द्र एवं 43मंडल मे आयोजन किया जाएगा, इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी जिला अध्यक्ष ने जिले मे इस कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है *धनराज शर्मा ने गया जिला वासियों आज शाम चार बजे गृह मंत्री को सुनने की अपील की है* भारत के लोकप्रिय विकास पुरुष मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की नीति शुरू से एकदम स्पष्ट रही है, जो आज तक भारत और विदेशी निती और गरिब, असहाय और महिलाओं को आत्मनिर्भर जो काम किए जा रहे हैं इस बार गृह मंत्री जनसंवाद कर बिहार के लोगों को सरकार द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल की जानकारी भी देगे धनराज शर्मा ने कहा कि यह बिहार कि गोरव कि बात है कि गृह मंत्री बिहार वासियों से सरकार के नीतियों के बारे में सिधा संवाद करेगे, गया जिला, बिहार भाजपा ने गृह मंत्री जनसंवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए *फेसबुक, टिवटर, यूट्यूब लिक https://fb.com/ BJP4bihar, https//bit.ly/Amitshahbiharjunene7.



0 comments: