thumbnail

संयुक्त निदेषक शष्य ने टिड्डियों के हमले से फसलों के बचाव के लिये जागरुकता रथ को किया रवाना*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

संयुक्त निदेषक शष्य ने टिड्डियों के हमले से फसलों के बचाव के लिये जागरुकता रथ को किया रवाना*


गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

 संयुक्त निदेषक, शष्य मगध प्रमण्डल, गया श्री आभांषु सी॰ जैन ने  बाजार समिति स्थित संयुक्त कृषि भवन से रेगस्तानी टिड्डियों से बचाव एवं नियंत्रण के लिये किसानों के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देष्य से दो प्रचार प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संयुक्त निदेषक के साथ उप निदेषक, शष्य प्रक्षेत्र, मगध प्रमण्डल, गया श्री विजय शर्मा, उप निदेषक, पौधा संरक्षण, श्री मुकेष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, गया श्री अषोक कुमार सिन्हा एवं परियोजना निदेषक, आत्मा, गया श्री षिवदत्त कुमार सिन्हा ने भी झण्डा दिखाने में सहयोग किया। दोनो वाहन दिनांक 07.06.2020 तक जिले के सभी प्रखण्डों में भ्रमण कर टिड्डियों से बचाव एवं नियंत्रण के लिये किसानों को जागरुक करेंगें।
दिनांक 04.06.2020 को प्रचार वाहन नगर, बोधगया, मोहनपुर, बेलागंज, मानपुर, वजीरगंज जायेगा, 05.06.2020 को बाराचट्टी, डोभी, शेरघाटी, फतेहपुर, टनकुप्पा, खिजरसराय जायेगा, 06.06.2020 को बांकेबाजार, इमामगंज, डुमरिया, अतरी, मोहड़ा, नीमचक बथानी जायेगा एवं 07.06.2020 आमस, गुरुआ, गुरारु, परैया, कोंच, टिकारी जायेगा। ज्ञातव्य है कि भारत के कई राज्यों राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेष, मध्य प्रदेष एवं महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में रेगस्तानी टिड्डियों के दल को देखा गया है, ये टिड्डी दल किसानों की फसलों को एवं हरे भरे बगीचों तथा वृक्षों की पत्तियों को खाकर व्यापक नुकसान पहुॅचा रही हैं। एक बार यदि इन टिड्डियों ने प्रजनन करके अण्डों को किसी क्षेत्र में जन्म दे दिया और उन अण्डों से वापस टिड्डियाॅ बन गई तो यह एक बहुत बड़ी समस्या बन जायेगी अतः किसी भी क्षेत्र में इनको प्रजनन करने एवं अण्डे देने से पहले ही भगाना बहुत आवष्यक है। इसके लिये जरुरी है कि टिड्डियों की उड़ान एवं किसी क्षेत्र में उनके आने पर निगरानी रखी जाय।
बिहार सरकार ने बिहार के सीमावर्ती जिलों में टिड्डियों के संभावित आगमन को देखते हुये एलर्ट जारी किया है और टिड्डियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिये राज्य, जिला, प्रखण्ड तथा पंचायत स्तरीय समितियों का गठन किया है। जिला स्तर पर समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी है एवं सदस्य सचिव जिला कृषि पदाधिकारी हैं। प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड प्रमुख को अध्यक्ष की जवाबदेही दी गई है जबकि प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगें। पंचायत के मुखिया समिति के अध्यक्ष हैं जबकि कृषि समन्वयक को सदस्य सचिव की जवाबदेही दी गई। इसके अतिरिक्त प्रत्येग गाॅव में प्रगतिषील किसानों को सम्मिलित करते हुये टिड्डी निगरानी दल गठित किये गये हैं। आज जिले के सभी चैबीस प्रखण्डों में टिड्डी निगरानी समिति की बैठक आहूत कर टिड्डियों से बचाव एवं नियंत्रण पर चर्चा की गई। टिड्डियों के दिखाई पड़ने पर एक साथ इकट्ठा होकर ढ़ोल, नगाड़ों, टीन के डिब्बों, थालियों, बिजली से बजने वाले बाजों आदि को बजाते हुये शोर मचाने से टिड्डियाॅ अपना मार्ग परिवर्तित कर देती हैं और खेतों में नहीं उतरती हैं। यदि संध्या के समय टिड्डियाॅ दिखाई पडे़ तो विभाग के पदाधिकारियों को सूचित करने एवं किसान काल सेन्टर 18001801551 पर सूचना देने की जानकारी दी गई है। रसायनिक छिड़काव का सर्वोत्तम समय रात्रि 11 बजे से सुबह सूर्योदय तक होता है। अतः इसी अवधि में छिड़काव करने की तैयारी करनी चाहिये। किसान स्वयं छिड़काव नहीं करें एवं विभाग को सूचित करें विभाग रसायनों का छिड़काव करायेगा।
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद-फ़िरोज़ाबाद पहुंचे स्वास्थ्य एवं चिक्तिसा राज्यमंत्री अतुल गर्ग*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-फ़िरोज़ाबाद पहुंचे स्वास्थ्य एवं चिक्तिसा राज्यमंत्री अतुल गर्ग*


*मंत्री सहित सांसद और विधायकों ने अस्पताल में उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां*

*अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने जाना हाल चाल*

*अस्पताल के शौचालयों में व्याप्त गंदगी पर लगाई फटकार*

*स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा मैंने हर एक मरीज से बात की है सबने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में संतोषजनक जवाब दिए है*

*निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन,ज़िलाधिकारी चंद्रविजय सिंह,विधायक मनीष असीजा,विधायक डॉ मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

इस शनिवार को उल्का पिंड पृथ्वी के निकट आएगा 570 मीटर लंबा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

इस शनिवार को उल्का पिंड  पृथ्वी के निकट आएगा 570 मीटर लंबा

इन दिनों नासा एक ऐसे उल्का पिंड पर नज़र रखे हुए है जो काफी तेजी से पृथ्वी की ओर आ रहा है इसकी लंबाई 570 मीटर बताई जा रही है । यह उल्का पिंड इस सप्ताह पृथ्वी के पास से गुजरेगा। नासा ने इसका नाम रॉक-163348 रखा है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह 6 जून को पृथ्वी के काफी पास से गुजरेगा

राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

टीएमएच के कोविड वार्ड से भागकर अपने घर पहुंचे कोरोना के मरीज

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

टीएमएच के कोविड  वार्ड से भागकर अपने घर पहुंचे कोरोना के मरीज



 डाई गुड्डू के एक नेता के बेटा टीएमएच हॉस्पिटल के  वार्ड से जब अपने घर लड़का पहुंचा तो किए गए आतिशबाजी से स्वागत यह युवक जेडीयू नेता का बेटा है जो कोलकाता से आया था मांगो के डाई गुड्डू में जब यह कोलकाता से आया था तब पूरे एरिया में सनसनी फैल गई थी उस वक्त इसे टीएमएच भेजा गया था और डाई फुट एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था पूरे एरिया को सील कर दिया गया था इस बीच इस युवक का इलाज चल रहा था  टीएमएच हॉस्पिटल के उल्लंघन करते हुए इन्होंने जब अपने घर पर पहुंचे बिना डिस्चार्ज हुए तब उनके घर वालों ने सोचा कि वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया है और फूल माला और पटाखे के साथ स्वागत किया जब बाद में प्रशासन को खबर लगने पर प्रशासन पहुंची तब उन्हें पकड़ा गया और बस्ती वालों को बताया गया कि इन्होंने टीएमएच कंटेनमेंट जोन एवं जीसी एरिया को सील कराया गया था उसको उल्लंघन करते हुए उन्होंने अपने घर में घुसा है और इसकी जांच में जिला प्रशासन जुट गई और पकड़ा गया युवक

 राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

लॉकडाउन खुलने व प्रवासी श्रमिकों के आने से खतरे बढे हैं केस भी बढ़ रहें हैं लोग पिकनिक न मनाये मेल मिलाप में संयम बरते-आईजी श्री.मोहित अग्रवाल_*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*_लॉकडाउन खुलने व प्रवासी श्रमिकों के आने से खतरे बढे हैं केस भी बढ़ रहें हैं लोग पिकनिक न मनाये मेल मिलाप में संयम बरते-आईजी श्री.मोहित अग्रवाल_*




*कानपुरनगर अनुज तिवारी*
लॉकडाउन खुलने व प्रवासी श्रमिकों के आने से खतरे बढे हैं केस भी बढ़ रहें हैं अभी और बढ़ेंगे इसलिए एल-1 की क्षमता और बढ़ानी होगी यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे व आईजी श्री.मोहित अग्रवाल ने सयुक्त रूपी से आज कोविद-19 की समीक्षा बैठक में दिए आईजी श्री.अग्रवाल व आयुक्त डॉ बोबडे ने जोर देकर कहा कि लोग पिकनिक ना मनाये मेल-मिलाप में संयम बरते उन्होंने आगे कहा कि दिनांक 02 जून और आज की स्थिति को देखते हुए फ्रंट लाइन वर्कर विशेष रूप से पुलिस स्वास्थ्य एवं नगर निगम को बहुत सावधनी से ड्यूटी करनी है स्वयं को बचाते हुए कार्य करना है मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पार्षद व जनप्रतिनिधि पूर्ण सावधानी बरतते हुए कार्य करें  समीक्षा में पाया गया कि आज अधिक केस मिलने का कारण SP साउथ द्वारा अच्छा होमवर्क कर अधिक सैम्पल लिए गए 02 जून को पाए गए 16 धनात्मक रोगियों में अधिकांश प्रवासी श्रमिकों के संपर्क के हैं किंतु आज प्राप्त केसों में अधिकांश पहले प्राप्त धनात्मक (हाई प्रोफाइल) लोगो के संपर्क वाले हैं आज प्राप्त धनात्मक रोगियों के एक परिवार में मात्र कुछ छोटे बच्चे ही नेगेटिव बचे हैं इस पर डॉ बोबडे ने CMO को समस्या हल करने का निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन खुलने के बावजूद लोगों को बहुत सावधानी बरतनी हैं मिलने-जुलने की छोटी सी लापरवाही घातक हो जाएगी समीक्षा में पाया गया कि बिल्हौर दुर्घटना में घायल, धनात्मक मरीजों में एक की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है /
बैठक में IAS गोविद राजू NS, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, DIG अनंत देव, डॉ ऋचा त्रिपाठी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, CDO व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे /
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद-चूड़ी व्यापारियों की समस्या का समाधान कराने आयी पुलिस ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-चूड़ी व्यापारियों की समस्या का समाधान कराने आयी पुलिस ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


*

*व्यापारियों ने पुलिस के साथ मिलकर नही किया सोशल डिस्टेंस का पालन*

*पुलिस भी मौके पर बनी रही मूक दर्शक,एसएचओ रसूलपुर भी मौके पर रहे मौजूद*

*चूड़ी गोदाम को बंद कराने के बाद फैला था दुकानदारों में आक्रोश*

*जिसके बाद लोटन धर्मशाला में रखी गयी थी मीटिंग*

*फ़िरोज़ाबाद में रोजाना निकल रहे है सात से दस मरीज अब तक 14 की हो चुकी है मौत फिर भी लापरवाही चरम पर*

*पुलिस भी व्यापारियों से करवाती रही स्वागत,सोशल डिस्टेंसिंग को किया गया नजरअंदाज*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

लोगों के लिये जानकारी माहिम दरगाह ट्रस्ट की तरफ से सोहेल खंडवानी और अमिताभ बच्चन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोगों के लिये जानकारी माहिम दरगाह ट्रस्ट की तरफ से सोहेल खंडवानी और अमिताभ बच्चन के तरफ से 6 जून को उत्तरप्रदेश के बनारस इलाहाबाद देवरिया गोरखपूर के ट्रेन फ्री रवाना होगी जिसे इन जगह जाना है इस कार्ड पर दिये हुए नंबर पर संपर्क करें ।

मुंबई से हमारे संवाददाता फैजूल शैख़ की येह ख़ास रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह पहुँचे हॉट स्पॉट एरिया में*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*BREAKING FIROZABAD*

*फ़िरोज़ाबाद जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह पहुँचे हॉट स्पॉट एरिया में*




*लोगो से जाना जमीनी हकीकत कि किस तरह घर घर जाकर टीमें कर रही है काम*

*सीएमो को साथ लेकर डीएम महोदय ने किया निरीक्षण*

*कुछ खामियां मिलने पर जिलाधिकारी हुए सख्त कहा लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही*

*वही आम व्यक्तियो को हो रही परेशानी को भी समझा*

*स्टेशन रोड को बंद किये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड जाने का है मार्ग, उस पर आवागमन हो सके इसका निकाला जारहा है हल*

*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

फ़िरोज़ाबाद-टूंडला में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों पर तहसीलदार टूंडला ने की कड़ी कार्यवाई

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-टूंडला में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों पर तहसीलदार टूंडला ने की कड़ी कार्यवाई

*

*फ़िरोज़ाबाद-एसडीएम टूंडला एकता सिंह के आदेशानुसार बाजार में दुकानदारों की रेंडम चेकिंग तहसीलदार टूंडला डॉ गजेंद्र पाल सिंह द्वारा मय फ़ोर्स के की गई इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने पर आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों की दुकान 72 घंटे तक बंद रखने के आदेश दिए गए है कार्यवाई के बाद बाजार में मचा हड़कंप*

*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*
Read More»

thumbnail

बाँका जिला में कोरोना का कहर जारी है ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में कोरोना का कहर जारी है ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों द्वारा  कल देर रात जारी बुलेटिन में बाँका जिला में 5 कोरोना पोजिटिव मामले की पुष्टि की गई है ।इसमें बेलहर प्रखंड के 2 महिला एवं एक पुरुष, वहीं फुल्लीडुमर तथा शंभूगंज प्रखंड के 1-1पुरुष में कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।इनका उम्र 21 से 60वर्ष के बीच है ।
    सनद रहे कि इन पाँच कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद अब बाँका जिला में 126 कोरोना संक्रमित मरीज हो गया है ।इनमें से 62 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 64 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।
    राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में कल देर राततक 81413 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, इसमें से 4096 कोरोना संक्रमित पाया गया ,इनमें से 1803 मरीज स्वस्थ्य हो कर अपने-अपने घरों में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं और 2269 कोरोना संक्रमित मरीज बिहार के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं ।जबकि पटना, वैशाली, खगड़िया, नालंदा, रोहतास आदि जिला के 24 कोरोना संक्रमित मरीज का  मौत हो गया है ।* के, पी, चौहान, बाँका ।
Read More»

thumbnail

कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए बुधवार को जिलाधिकारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया।कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए बुधवार को जिलाधिकारी

अभिषेक सिंह समाहरणालय परिसर से चार प्रखंडों के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

आज दिनांक 3 जून 2020 को कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा चार प्रखंडों के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह वाहन जिले के चारों प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क, हैंडवाश के प्रति जागरूक करेंगी।
Read More»

thumbnail

डेल्हा कांड संख्या 76/20 दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित मुंशी यादव और उनकी पत्नी ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डेल्हा कांड संख्या 76/20 दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित मुंशी यादव और उनकी पत्नी ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार



गया। शहर के फतेहगंज बम पुलिस मोड़ थाना कोतवाली निवासी मुंशी यादव व उनकी पत्नी अपनी बेटी के कातिल ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों के दरवाजा जाकर गुहार लगा रही है पीड़ित मुंशी यादव का आरोप है कि बेटी सुधा कुमारी को उसके पति विशाल यादव एवं उनके परिवार वाले मिलकर दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी है महीनों बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है जब की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट गला दबाने की बात लिखी हुई है मुंशी यादव ने बताया कि बेटी के नवजात बच्चे की देखभाल की भी जिम्मेदारी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग नहीं ले रहे हैं दंपति ने जिला पुलिस प्रशासन से बेटी के हत्यारों  को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं दंपति के अनुसार डेल्हा थाना अंतर्गत दुर्गा स्थान निवासी रामस्वरूप यादव के बेटे विशाल यादव के साथ मई 2018 में शादी हुई थी उसके बाद से ही दहेज के लिए सुधा को ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित कर रहे थे ।18 मार्च 2020 दिन बुधवार की शाम सुधा की संदिग्ध मौत ससुराल में हो गई थी इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 76/20 दर्ज है ।महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस के अनुसंधान रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है जबकि सभी आरोपी आज तक फरार हैं।
Read More»

thumbnail

जमशेदपुर में पुलिस से परेशान मानगो गोल चक्कर पर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर

 जमशेदपुर में पुलिस से परेशान मानगो गोल चक्कर पर
अपनी गाड़ी खड़ा की और जलाकर अपनी गाड़ी खास कर दी ना ही गाड़ी रहेगी नाचेगी जमशेदपुर में अजीब गरीब स्थिति उस वक्त हो गई जब एक व्यक्ति सीतारामडेरा के रहने वाले राजेंद्र सिंह बस टर्मिनल में साफ सफाई के दौरान जब वह जा रहे थे तब उन्हें पकड़ लिया गया और जुर्माना ना देने पर पुलिस ने उसकी बाइक रखी उसके बाद व्यक्ति ने ग्राफिक वालों से गुहार लगाई कि हमारी बाइक छोड़ दिया जाए व्यक्ति के पास हेलमेट मास्क सभी चीज रहने के बावजूद भी ₹700 के फाइंड लगाई जा रही थी आक्रोश व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी वाइफ को आग लगा दी धू-धू कर पूरे  बाइक जलकर खाक हो चुकी अभी तक ट्रैफिक पुलिस के तरफ से किसी भी तरह की बात सामने नहीं आई है इसकी जांच हो रही है

राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top