टीएमएच के कोविड वार्ड से भागकर अपने घर पहुंचे कोरोना के मरीज
डाई गुड्डू के एक नेता के बेटा टीएमएच हॉस्पिटल के वार्ड से जब अपने घर लड़का पहुंचा तो किए गए आतिशबाजी से स्वागत यह युवक जेडीयू नेता का बेटा है जो कोलकाता से आया था मांगो के डाई गुड्डू में जब यह कोलकाता से आया था तब पूरे एरिया में सनसनी फैल गई थी उस वक्त इसे टीएमएच भेजा गया था और डाई फुट एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था पूरे एरिया को सील कर दिया गया था इस बीच इस युवक का इलाज चल रहा था टीएमएच हॉस्पिटल के उल्लंघन करते हुए इन्होंने जब अपने घर पर पहुंचे बिना डिस्चार्ज हुए तब उनके घर वालों ने सोचा कि वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया है और फूल माला और पटाखे के साथ स्वागत किया जब बाद में प्रशासन को खबर लगने पर प्रशासन पहुंची तब उन्हें पकड़ा गया और बस्ती वालों को बताया गया कि इन्होंने टीएमएच कंटेनमेंट जोन एवं जीसी एरिया को सील कराया गया था उसको उल्लंघन करते हुए उन्होंने अपने घर में घुसा है और इसकी जांच में जिला प्रशासन जुट गई और पकड़ा गया युवक
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट




0 comments: