इस शनिवार को उल्का पिंड पृथ्वी के निकट आएगा 570 मीटर लंबा
इन दिनों नासा एक ऐसे उल्का पिंड पर नज़र रखे हुए है जो काफी तेजी से पृथ्वी की ओर आ रहा है इसकी लंबाई 570 मीटर बताई जा रही है । यह उल्का पिंड इस सप्ताह पृथ्वी के पास से गुजरेगा। नासा ने इसका नाम रॉक-163348 रखा है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह 6 जून को पृथ्वी के काफी पास से गुजरेगा
राजीव मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: