*फ़िरोज़ाबाद-चूड़ी व्यापारियों की समस्या का समाधान कराने आयी पुलिस ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
*
*व्यापारियों ने पुलिस के साथ मिलकर नही किया सोशल डिस्टेंस का पालन*
*पुलिस भी मौके पर बनी रही मूक दर्शक,एसएचओ रसूलपुर भी मौके पर रहे मौजूद*
*चूड़ी गोदाम को बंद कराने के बाद फैला था दुकानदारों में आक्रोश*
*जिसके बाद लोटन धर्मशाला में रखी गयी थी मीटिंग*
*फ़िरोज़ाबाद में रोजाना निकल रहे है सात से दस मरीज अब तक 14 की हो चुकी है मौत फिर भी लापरवाही चरम पर*
*पुलिस भी व्यापारियों से करवाती रही स्वागत,सोशल डिस्टेंसिंग को किया गया नजरअंदाज*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*




0 comments: