*कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा
*
Gaya se rajesh Kumar mishra ki riport
गया, 01 जून, 2020, जिलाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड 19 कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि अबतक कोरोना के कुल 429 संदिग्ध मामले आए हैं, 332 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के, 35 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 62 मामले पृथक केंद्र, बोधगया के हैं। कुल 365 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 35 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 315 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से एवं 15 पृथक केंद्र बोधगया से किये गए हैं।
गया के कुल 77 में से 21 मामले में रिकवरी किया जा चुका है। 56 मामले प्रवासी मजदूर के आये हैं, जिसमे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के 10 एवं पृथक केंद्र बोधगया में 47 हैं।
अब तक कुल 104 पॉजिटिव मामले आये हैं, जिनमें कैमूर के सभी 09, औरंगाबाद के सभी 02, गया के 77 में 21, जहानाबाद के 10 में 09, नवादा के 01 एवं रोहतास के सभी 05 कुल 47 पॉजिटिव मामले में रिकवरी किया जा चुका है और उनकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त चुके हैं। अब केवल जहानाबाद के 01 एवं गया के 56, कुल 57 पॉजिटिव एवं 14 संदिग्ध कुल 71 लोग ईलाजरत हैं।
सिविल सर्जन श्री बी०के० सिंह ने बताया कि आज कुल 3,222 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 2,709 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव एवं 77 लोगों का पॉजिटिव पाया गया।
प्रभावती अस्पताल, गया में आज ओ०पी०डी० में 202 मरीज़, आई०पी०डी० में 59 मरीज़, कुल सिजेरियन के 4 एवं सामान्य संस्थागत प्रसव के 7 मरीजों का इलाज किया गया। इसी प्रकार जय प्रकाश नारायण अस्पताल, गया में ओ०पी०डी० में 581, फ्लू कार्नर में 30, आई०पी०डी० में 33 (77 आपातकालीन) एवं प्रतिरक्षण में 92 मरीजों का इलाज किया गया है।
क्वॉरेंटाइन सेंटर के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने बताया कि आज 619 नए लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए हैं। आज 4378 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। कुल 27602 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे हैं, जिनमें 1901 महिलाएं एवं पुरुष 25,701 हैं। अब तक कुल 50,560 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा कुल 28,326 लोग होम क्वॉरेंटाइन में हैं।
ज़िलाधिकारी ने बताया कि अब लॉकडाउन के नए नियमों के अनुसार अब आपदा राहत केंद्र को बंद करना सुनिश्चित करें।
ज़िलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, गया को निदेश दिया कि गया जिला में जितने भी सरकारी बस हैं, सभी बसों पर स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करेंगे, जिसमे क्या करें, क्या न करें, एक सीट, एक व्यक्ति, शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग, यहाँ वहाँ न थूकें, पान, गुटका इत्यादि का सेवन करना दण्डनीय अपराध है, से संबंधित स्टिकर चिपकाना सुनिश्चित करेंगे।
सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी सह ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी, गया श्री राम निरंजन चौधरी ने बताया कि अब खाद्यान्न पैकेट की प्राप्ति नहीं हो रही है। ज़िलाधिकारी ने निदेश दिया कि शेष पैकेट का वितरण उचित ज़रूरतमंदों के बीच करवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री के०एम० अशोक, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता, श्री मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा, सिविल सर्जन गया श्री ब्रजेश कुमार सिंह, अधीक्षक एएनएमएमसीएच एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।