thumbnail

जलालपुर से कटिहार जाने वाली ट्रेन से कटकर प्रवासी मजदूर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जलालपुर से कटिहार जाने वाली ट्रेन से कटकर प्रवासी मजदूर
की हुई मौत।
         गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में स्थित जलालपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह एक प्रवासी मजदूर की कटकर हुई मौत। समझ में ही नहीं आता कि बेचारा मजदूर मौत से पीछा छुड़ाने में सफल क्यों नहीं हुआ। जलालपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर फिरोज आलम ने बताया कि रात भर जगने और समय पर भोजन नहीं मिलने और पैदल चलने के कारण हरा थका प्रवासी मजदूर जो सुबह जलालपुर से कटिहार जाने वाली ट्रेन को देखकर दौड़ा भागा आया। लेकिन थका होने के कारण संतुलन खो बैठा और अचानक पटरी पर गिर गया। तभी ट्रेन चल पड़ी थी। तो इस वजह से वह चलती ट्रेन  जलालपुर से कटिहार जा रही ट्रेन, जो दिनांक 19 मई 2020 सुबह  वाली ट्रेन से प्रवासी मजदूर बचा नहीं। प्रवासी मजदूर का नाम-कुलदेव ऋषि, पिता-भागीरथ ऋषि, ग्राम-हुनदैली, थाना-प्राण पुर, जिला कटिहार, का रहने वाला था। जैसे घातक वैश्विक महामारी से जान बचाकर भागना चाहता था।  किस्मत मेहरबान नहीं था। इस वजह ही रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं मौजूद मौके पर आरपीएफ के जवानों ने मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में ले लि।
कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

गोपालगंज के बलथरीचेक पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी गोपालगंज

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज के बलथरीचेक पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी गोपालगंज


  विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे  के द्वारा यह व्यवस्था बनाई गई है।जिसमें प्रत्येक प्रवासी मजदूर को पीने का पानी रास्ते का भोजन नाश्ता चूडा गूड का वितरण भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी के नेतृतव मे बड़े पैमाने पर कैंप लगाकर वितरित किया जा रहा है। उनहोंने. कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। मजदूरों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि  मजदूर देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है की प्रत्येक प्रवासी मजदूर को हम सारी व्यवस्था देंगे। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर अवस्थित बलथरी चेक पोस्ट यहां आने वाले सभी मजदूरों का पंजीकरण किया जा रहा है एवं पंजीकरण करने के पश्चात विभिन्न स्थानों पर जाने वाले मजदूरों को जलालपुर से ट्रेन के माध्यम से और बस के माध्यम से भेजा जा रहा है ।इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना कर्तव्य निर्वाह किया है और सब की सेवा की व्यवस्था बनाई है।  चेक पोस्ट पर कैंप लगाकर भाजपा के जिला के उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष सासामुसा चंदन तिवारी मंडल अध्यक्ष कुचायकोट चंद्रेश सिंह मंडल अध्यक्ष राजापुर संदीप कुमार राय उर्फ सोनू राय जिला के मंत्री राजू कुशवाहा भारतीय जनता युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता अंकेश कुमार साह जी विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे के निजी सहायक सिद्धार्थ शुक्ला पंकज कुमार सक्षम पांडे राज सिंह आदि लोगों के द्वारा बड़े पैमाने पर चूड़ा और गुण और पानी की वितरण किया गया। भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी के मुताबिक करीब 3 क्विंटल चूड़ा 1 क्विंटल गुड एवं 1572वोतल पानी का वितरण किया गया। उन्होंने वताया कि यह व्यवस्था प्रतिदिन चल रही है और जब तक प्रवासी मजदूरों का आना बंद नहीं हो जाता है तब तक यह व्यवस्था प्रतिदिन चलती रहेगी।
कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

गोपालगंज के बलथरीचेक पोस्ट पर करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह यह व्यवस्था बनाई भूखे प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा है, खाना पानी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गोपालगंज के बलथरीचेक  पोस्ट पर करणी सेना  जिला अध्यक्ष विवेक  सिंह  यह व्यवस्था बनाई
भूखे प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा है, खाना पानी




        गोपालगंज जिले के  कुचायकोट प्रखंड  के बलथरी चेक पोस्ट पर  कोरोना काल जैसे भयानक स्थिति में लोग भूखे प्यासे तड़प रहे हैं। जिसको देख करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह के नेत्रित्व  में  बलथरी  चेक पोस्ट  पर  के समाज सेवी  ने  बलथरी चेक   पोस्ट पर आ रहे प्रवासी मजदूरों को खाना पानी दे रहे है। इस कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी में प्रवासी कई दिनों से भूखे प्यासे हैं। जो खाना पानी देखकर ही दौड़ आ रहे हैं। यह स्थिति देखकर मन में बड़ा दुख हो रहा है। कि सोने की चिड़िया जैसे देश कहे जाने वाले देश के नागरिक आज अपने घर जाने के लिए भूखे प्यासे इधर-उधर भटक रहे हैं। यही देखकर जलालपुर के समाज सेवी  ने फैसला लिया, कि हम सभी लोग मिलकर जितना हो सके उतना प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी से लेकर नशता  करा रहे हैं। जिसमें पंचायत के समाजसेवी मृत्युंजय सिंह,   करणी सेना जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, अभय  सिंह और अनिल सिंह, उग्रसेन सिंह, राजीव सिंह चन्दन सिंह रामु सिंह  उमेश दुबे राकेश सिह  शेषनाथ सिंह आदि लोग के द्वारा सम्पन्न हुआ । वही प्रवासी मजदूरों के लिये  नाश्ता के साथ खाना पानी का भी   इंतजाम किया गया था
Read More»

thumbnail

झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार को अपराहन 3:00 बजे से झारखंड मंत्रालय में होगी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार को अपराहन 3:00 बजे से झारखंड मंत्रालय में होगी


राँची झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक रांची में, बुधवार, दिनांक 20 मई 2020 को अपराहन 3:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्री परिषद कक्ष में होगी।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

स्थानीय जन समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री ने एनटीपीसी के अधिकारी के साथ किया बैठक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

स्थानीय जन समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री ने एनटीपीसी के अधिकारी के साथ किया बैठक



मुजफ्फरपुर स्थानीय जन समस्याओं को लेकर राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मंगलवार को  एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की।
                  एनटीपीसी के आई बी में हुई बैठक में किसानों की लंबित फसल क्षति का मुआवजा का भूगतान नहीं होने, रिसिया -पकड़ी आर ई ओ पथ का लंबित निर्माण कार्य, कांटी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में एनएच से कांटी मन तक बनने वाले पक्का नाला एवं  क्षतिग्रस्त मधुबन पोखर का  मरम्मती जैसे मुद्दों पर एनटीपीसी के सीईओ सुब्रतो मंडल के साथ  विस्तृत चर्चा हुई । चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री ने एनटीपीसी के कार्यकलाप पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि यहां के अधिकारी केवल आश्वासन बांटते हैं। स्थानीय जन समस्याओं के निदान के मामले में   अधिकारियों का कोई रुचि नहीं है। तभी तो  ये सारे मुद्दे लंबे समय से लंबित पड़ा है। उन्होंने दो टूक शब्दों में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप निर्धारित समय सीमा में इन समस्याओं का निदान करावे नहीं तो कांटी से वापस जाएं।
                                   बैठक में उपस्थित  जनप्रतिनिधियों की नाराजगी पर सी ईओ ने कहा कि  कोरोना के कारन कार्यों में विलंब हुआ है।आगे अब इसमें विलंब नहीं होगा। मौके पर ही उन्होंने उपस्थित अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सारे लंबित कार्यों के निष्पादन के लिए 15 दिनों के अंदर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने को कहा। वही उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की अब इन कार्यों के लिए आप सबको दुबारा नहीं आना पड़ेगा । मैं स्वयं समीक्षा कर समय सीमा के अंदर इस कार्य को पूरा कराऊंगा।
            बैठक में एनटीपीसी की ओर से सीईओ  सुब्रतो मंडल, ए जी एम( एच आर) बी के शर्मा,डी जी एम (एचआर) अजय कुमार, सीनियर मैनेजर सिद्धार्थ खरे वहीं किसानों की ओर से पूर्व मंत्री अजीत कुमार के अलावा नुनू मिश्रा, अनूप प्रसाद चौरसिया, बैजू सहनी, विजय राम, शिव कुमार सहनी,सुबोध कुशवाहा, भरत चौरसिया, राकेश कुमार चौरसिया, सतनारायण प्रसाद चौरसिया, राहुल कुमार, राकेश कुमार सिंह, विवेक रंजन आदि उपस्थित थे।

 बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

जमशेदपुर में सिद्ध घोड़ा के रहने वाले कल कोरोना पॉजिटिव पाया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर
सिदगोड़ा-
जमशेदपुर में सिद्ध घोड़ा के रहने वाले  कल कोरोना  पॉजिटिव पाया गया
था इसकी एमजीएम में इलाज चल रही थी जिन डॉक्टरों ने और नर्सों ने इलाज किया था उन्हें से किसी को लक्षण पाया गया इन सभी डॉक्टरों और नर्सों को कोर्ट इन कर दिया गया है

राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

झारखंड जमशेदपुर डीसी ने इंसीडेंट कमांडो के साथ की बैठक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर
डीसी ने इंसीडेंट कमांडो के साथ की बैठक

रेड जोन  से जमशेदपुर आने वालों का सैंपल लेकर किया जाएगा संस्थागत current कॉमेडी 19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए दिए गए कई निर्देश  जिला पूर्वी सिंहभूम मे कोरोना संक्रमण की हो रही बढ़ोतरी उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बैठक में सर्विलांस टीम एवं जिला प्रशासन दंडाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को दी कड़ी निर्देश डीसी ने कहा की अन्य राज्यों से आने वाले रेड जोन से आने वाले की अच्छी तरह से जांच की जाए और जगह जगह पर अनाउंस किया जाए जो भी आ रहे हैं रेड जोन से अगल-बगल के लोगों एवं जिला प्रशासन को सूचना जरूर दें

जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

झारखंड जमशेदपुर चक्रवर्ती तूफान में 48 घंटे में आने की संभावना

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

झारखंड जमशेदपुर
 चक्रवर्ती तूफान में 48 घंटे में आने की संभावना
यह चक्रवर्ती तूफान भयंकर रूप से बंगाल की खाड़ी के ऊपर से होते हुए उड़ीसा तट  होकर झारखंड पहुंचेगी पूर्वी सिंहभूम  के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला में लोगों से कहा कि सभी लोग अपने अपने घर पर रहे और जिला प्रशासन से कहा किसी तरह की चक्रवर्ती तूफान को लेकर इतना घटती है तो जल्द से जल्द उसके कार्रवाई की जाए

जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू में सायं सात बजे के करीब एक मकान आग लगने से स्वाहा हो गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू में सायं सात बजे के करीब एक मकान आग लगने से स्वाहा हो गया
जिला शिमला में आगजनी की यह पांचवी घटना है इससे पूर्व अलग अलग स्थानों पर हुई आगजनी की घटना में एक वृद्धा व एक व्यक्ति  जिंदा जल गए थे लगातार आगजनी की घटनाओं पर लोगो के मन मे डर व्याप्त है   प्राप्त समाचारों के अनुसार चिड़गावँ थाना के अंतर्गत बड़ीयारा गावँ में आगजनी की घटना हुई है पुलिस व दमकल विभाग को सूचना मिलते ही दोनों विभागों के कर्मी स्थानीय लोगो सहित आग को बुझाने का प्रयत्न करते रहे इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है
Read More»

thumbnail

Breaking जमशेदपुर झारखंड सिदगोड़ा- जमशेदपुर में एक नए कोरोना पॉजिटिव आया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Breaking
जमशेदपुर झारखंड
सिदगोड़ा-
जमशेदपुर में एक नए कोरोना पॉजिटिव आया
जमशेदपुर आ रहे  प्रवासी मजदूर जो टीम नाच एक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था और उन्हें एमजीएम अस्पताल क्वॉरेंटाइन किया गया था जिनकी जाट सैंपल एमजीएम बायोलॉजी लैब भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट सोमवार की देर शाम आने पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए  मरीज को टीएमएच भेजा गया यह प्रवासी मजदूर सिदगोड़ा  के रहने वाले है इनके साथ और दो व्यक्ति भी आए थे  अभी उनके पुष्टि नहीं हुई है फिलहाल उन्हें भी टीएमएच भेज दिया गया है उनकी भी रिपोर्ट आने के इंतजार है

 जमशेदपुर से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

बाँका जिला में दिन-प्रतिदिन कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका जिला में दिन-प्रतिदिन कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा
होने से जिला वासियों में हड़कंप मच गया है ।राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के  प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी पहले बुलेटिन में बाँका जिला में आज 8 कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।बाँका जिले में कोविड- 19 पोजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर अब 40 तक पहुँच चुकी है ।
     आज मिले 8 कोरोना संक्रमितों में  बेलहर प्रखंड के हथियाडाड़ा गाँव निवासी 22 वर्षीय एक महिला भी शामिल हैं ।इसके पति दो दिन पूर्व कोरोना पोजिटिव पाए गए थे, कान्टेक्ट ट्रेस के आधार पर महिला का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था और वह कोरोना पोजिटिव पायी गयी । इसके अलावा बाँका सदर प्रखंड के बलियामहरा निवासी 40 वर्षीय पुरुष सहित इसी प्रखंड के मेहरपुर डाड़ा निवासी 18 वर्षीय एंव 52 वर्षीय पुरुष, रजौन प्रखंड के बबरचक निवासी 34वर्षीय और श्यामपुर गाँव निवासी 35वर्षीय पुरूष  ,फुल्लीडुमर प्रखंड निवासी 60वर्षीय पुरूष के अलावा अमरपुर प्रखंड के भदरिया गाँव निवासी 26 वर्षीय पुरुष में कोरोना पोजिटिव की पुष्टि की गई है ।इन सभी का बाँका जिला सदर अस्पताल से भेजे गए सैम्पल जांच में आज कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है ।
        आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि  आज कोरोना पोजिटिव पाए गए 8 लोगों में से ज्यादातर सदर अस्पताल परिसर में स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं ।जबकि कुछ प्रखंडों के क्वारेंटाइन सेंटर में भी हैं ।इन सभी को सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भेजे जाने की तैयारी चल रही है । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail

प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस चौकी खारसी में कार्यरत एकm

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस चौकी खारसी में कार्यरत एक
पुलिस कर्मी ने राशन दिलाने के बहाने एक श्रमिक महिला से दुष्कर्म कर दिया महिला के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है  तथा आरोपी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी अजय कुमार श्रमिक महिला को राशन के बहाने बहला- फुसलाकर अपने रूम में ले गया जहां उसने जबरन महिला से दुराचार किया
Read More»

thumbnail

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की शिलाई-चौपाल सड़क पर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की शिलाई-चौपाल सड़क पर


रोनहाट से लगभग 4 किलोमीटर दूर पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगो की मोका पर मौत हो गई है! गाड़ी नम्बर एचपी 85−4700 रोनहाट से नगदी फसल फ्रांसबीन को लेकर जिला शिमला के ठियोग जा रही थी  दर्दनाक हादसा रविवार रात साढ़े बारह बजे हुआ बताया जा रहा है फ्रांसबीन से भरी गाड़ी लगभगतीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी है जिसमे सवार ग्राम पंचायत रास्त के गाव कोठोला निवासी चालक अमित कुमार 27 वर्षीय, रोनहाट निवासी कृष्ण कुमार 28 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई है!
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण समूचा क्षेत्र लाकडाउन है इसलिए रात के समय सडक से कोई ट्रेफिक व लोग नही गुजरे तथा पूरी रात मृतकों के शव ढंगार में पड़े रहे! सोमबार सुबह घास लेने गए स्थानीय निवासियों ने दुर्घटना की सुचना प्रशासन व पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस, नायब तहसीलदार सहित लोग मौके पर पहुचे। ग्रामीणों की सहायता से शवों को ढंगार से बहार निकला गया, शवों को पोस्टमाटम के बाद अंतिम सस्कार के लिए परिजनों को सोप दिए गए है! बताया जा रहा है कि गाड़ी सब्जी से पूरी भरी हुई थी क्षेत्र के विभिन्न गावों से फ़्रांसबीन एकत्रित कर रात को रोनहाट से ठियोग के लिए रवाना हुई थी अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण 4 किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई है!
नहीं रहा वंश को चलाने वाला चिराग
 रोनहाट निवासी कृष्ण कुमार परिवार  इकलोता बेटा था   जिनके ऊपर खानदानी वशं को आगे चलाने का भार छोडकर परिजन पहले ही गुजर गए थे लेकिन रविवार रात्री को काल का ग्रास बने युवक के साथ ही पूरे वशं का खात्मा हो गया है जिसमे बाद कृष्ण कुमार को मुखाग्नि देने वाला कोई नही रहा है जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार को मुखाग्नि देने के लिए सगेसंबंधी आगे आए है रोनहाट शवदाह गृह में स्थानीय रीतीरिवाजो के साथ कृष्ण कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए है!
शिलाई थाना प्रभारी मस्त राम ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शवों का   पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हादसे के कारणों की बारीकी से जाँच चल रही है
उपतहसील रोनहाट नायब तहसीलदार जयराम शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 -10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई  है!
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top