की हुई मौत।
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड में स्थित जलालपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह एक प्रवासी मजदूर की कटकर हुई मौत। समझ में ही नहीं आता कि बेचारा मजदूर मौत से पीछा छुड़ाने में सफल क्यों नहीं हुआ। जलालपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर फिरोज आलम ने बताया कि रात भर जगने और समय पर भोजन नहीं मिलने और पैदल चलने के कारण हरा थका प्रवासी मजदूर जो सुबह जलालपुर से कटिहार जाने वाली ट्रेन को देखकर दौड़ा भागा आया। लेकिन थका होने के कारण संतुलन खो बैठा और अचानक पटरी पर गिर गया। तभी ट्रेन चल पड़ी थी। तो इस वजह से वह चलती ट्रेन जलालपुर से कटिहार जा रही ट्रेन, जो दिनांक 19 मई 2020 सुबह वाली ट्रेन से प्रवासी मजदूर बचा नहीं। प्रवासी मजदूर का नाम-कुलदेव ऋषि, पिता-भागीरथ ऋषि, ग्राम-हुनदैली, थाना-प्राण पुर, जिला कटिहार, का रहने वाला था। जैसे घातक वैश्विक महामारी से जान बचाकर भागना चाहता था। किस्मत मेहरबान नहीं था। इस वजह ही रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं मौजूद मौके पर आरपीएफ के जवानों ने मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में ले लि।
कुचायकोट से दीपक दुबे की रिपोर्ट


0 comments: