जगत सिंह तोमर
शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू में सायं सात बजे के करीब एक मकान आग लगने से स्वाहा हो गया
जिला शिमला में आगजनी की यह पांचवी घटना है इससे पूर्व अलग अलग स्थानों पर हुई आगजनी की घटना में एक वृद्धा व एक व्यक्ति जिंदा जल गए थे लगातार आगजनी की घटनाओं पर लोगो के मन मे डर व्याप्त है प्राप्त समाचारों के अनुसार चिड़गावँ थाना के अंतर्गत बड़ीयारा गावँ में आगजनी की घटना हुई है पुलिस व दमकल विभाग को सूचना मिलते ही दोनों विभागों के कर्मी स्थानीय लोगो सहित आग को बुझाने का प्रयत्न करते रहे इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है


0 comments: