thumbnail

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के पिता के निधन पर गहरी शोक व्यक्त किया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने ग्यारस के संवेदना करते हुए योगी आदित्यनाथ जी के पिता की मृत्यु पर कहा कि उनके शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें एवं उनकी आत्मा को शांति मिले

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के पिता के निधन पर गहरी शोक व्यक्त किया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने ग्यारस के संवेदना करते हुए योगी आदित्यनाथ जी के पिता की मृत्यु पर कहा कि उनके शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें एवं उनकी आत्मा को शांति मिले
Read More»

thumbnail

*पलायन से वापस लौटे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगा कृषि विज्ञान केन्द्र-डाॅ॰ प्रेम कुमार* राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट (दिनांक 20.04.2020) माननीय मंत्री, कृषि-सह-पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार डाॅ॰ प्रेम कुमार द्वारा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर एवं उसके अन्तर्गत सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में माननीय मंत्री जी के द्वारा कोरोना के कारण लाॅकडाउन में राज्य के किसानों को खेतीबारी से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु वैज्ञानिक सलाह उपलब्ध कराने, कृषि विज्ञान केन्द्रों में बीज उत्पादन की स्थिति एवं आगामी खरीफ मौसम के लिए बीज की उपलब्धता की स्थिति, खरीफ मौसम में फसलों के बेहतर उत्पादन एवं उत्पादकता प्राप्त करने के लिए आवश्यक रणनीति, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन से संबंधित किसानों के समस्याओं का समाधान, बर्ड फ्लू, स्वाईन फीवर की स्थिति पैदा होने पर समुचित प्रबंधन, पशुओं में होने वाले बीमारियों की रोकथाम एवं पशु जनित संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर की जा रही कार्रवाई तथा राज्य के दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए गायों के नस्ल सुधार एवं देशी गौवंश की वृद्धि के लिए की जा रही कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये। माननीय मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को प्रत्यक्षण हेतु दलहन (मूँग, उरद) का 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 94 क्विंटल बीज, तेलहन (तिल, सूर्यमुखी) का 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 06 क्विंटल बीज, मक्का का 04 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 08 क्विंटल बीज अन्य (जूट, मशाला फसलें) का 30 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 03 क्विंटल बीज, 1345 पौधा वितरण, 200 यूनिट पशु देखरेख (कृमिनाशक) तथा 123 लिटर विभिन्न प्रकार के रसायन उपलब्ध कराये गये। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में खेती कार्य में लगे किसानों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी 21 कृषि विज्ञान केन्द्रों में किसानों के बीच कुल 4200 मास्क का वितरण किया गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अपने अधीन महाविद्यालयों/कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा किसानों को विशेषकर आम, मक्का, जूट, मशरूम एवं मशाला की फसलों एवं गेहूँ की फसल कटाई की तैयारी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देश, सावधानियों को लगातार संचार तकनीकों यथा व्हाट्सएप, एम-किसान पोर्टल, भ्वाइस मैसेजिंग के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को समय-समय पर मौसम संबंधी जानकारी एवं आवश्यक सुझाव भी दी जा रही है। समाचार पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से कृषि तकनीकी एवं पशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना द्वारा संचालित एफ॰एम॰ रेडियो स्टेशन के माध्यम से किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाव, सुरक्षा के मानक, कृषि कार्य में सावधानियाँ, सरकार द्वारा दिये गये निदेशों के अनुपालन एवं सुझाव, फसलों की समसामयिक जानकारी, पौधा रोग नियंत्रण, पशु स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन एफ॰एम॰ ग्रीन 90.8 से कोरोना संक्रमण से बचाव, सामाजिक दूरी बनाते हुए कृषि कार्यो का सम्पादन एवं समसामयिक कृषि सलाह निरन्तर प्रसारित किया जा रहा है। जहाँ पहले 03 घंटे के नियमित कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा था, वहीं लाॅकडाउन अवधि में रेडियो के प्रसारण अवधि को 12 घंटे का किया जा रहा है। इसके साथ ही, सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि, सरकारी निर्देशो, स्थानीय निकाय जैसे मुखिया, सरपंच इत्यादि से इन्टरव्यू का प्रसारण कर समुदाय के लोगों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। लाॅकडाउन की अवधि में पशुओं में गलघोंटू रोग के संक्रमण को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक सुझाव दिये जा रहे हैं। सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये ‘‘आरोग्य सेतु’’ मोबाईल ऐप एवं कृषि रथ ऐप को कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों के मोबाईल में इंस्टाॅल कराया गया एवं इसके उपयोग की जानकारी भी दी गई है। डाॅ॰ कुमार ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों में स्नातक/परास्नातक एवं शोध छात्रों की पढ़ाई आॅनलाईन कोर्स के माध्यम से शुरू की गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा 5028 क्विंटल धान के बीजों को तैयार किया गया है। बायोटेक किसान हब योजना के अन्तर्गत मखाना उत्पादन, मधुमक्खीपालन, टिशू कल्चर केला उत्पादन, बकरीपालन एवं मशरूम उत्पादन के माध्यम से 06 आकांक्षी जिले यथा अररिया, औरंगाबाद, बाँका, खगडि़या, पूर्णियाँ एवं कटिहार में ऐसे युवक, जो पलायन से लौटे हैं, उनको इस योजना के माध्यम से जीवकोपार्जन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। बायोटेक किसान हब योजना के अन्तर्गत पटना, लखीसराय एवं गया जिलों के किसानों को खेसारी फसल उत्पादन हेतु विशेष जानकारी प्रदान की गई है। पलायन से लौटे युवकों के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग लाॅकडाउन के बाद वृहद रूप से शुरू की जायेगी। माननीय मंत्री ने सूचना संचार तकनीकों के माध्यम से किसानों को खेती एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं का समाधान ज्यादा-से-ज्यादा करने की अपील की तथा आगामी खरीफ मौसम में किसानों को अधिक-से-अधिक बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने बर्ड फ्लू, स्वाईन फीवर की स्थिति पैदा होने पर पशुओं की जाँच हेतु आवश्यक लैब की स्थापना करने को कहा तथा स्मार्ट एग्रीकल्चर कलस्टर के माध्यम से किसानों के फल, सब्जियों की बिक्री हेतु आवश्यक बाजार हेतु निदेश दिया गया। इस वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में डाॅ॰ अजय कुमार सिंह, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डाॅ॰ रामेश्वर सिंह, कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, श्री बिनोद सिंह गुंजियाल, निदेशक, पशुपालन, बिहार तथा डाॅ॰ आर॰ के॰ सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा सहित अन्य पदाधिकारी एवं वैज्ञानिकगण उपस्थित थे। कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर, गया के प्रधान वैज्ञानिक डा॰ राजीव सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 172 प्रषिक्षण आयोजित कर 12500 किसानों को प्रषिक्षित किया गया है। जल शक्ति अभियान अन्तर्गत इमामगंज एवं मानपुर में किसान मेला आयोजित कर 3500 किसानों को जल संरक्षण की जानकारी दी गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मौसम के बदलते हुये मौहाल में क्लाईमेट रिसिलियेन्ट एग्रीकल्चर की शुरुआत की गई है जिसके अन्तर्गत नगर प्रखण्ड के रसलपुर एवं मानपुर के रुपसपुर एवं रसलपुर में 125 एकड़ में जिरो टिलेज से गेहूॅ की खेती तथा 20 एकड़ में जिरो टिलेज से मसूर की खेती करायी गई है। कार्यक्रम अन्तर्गत 50 एकड़ में खेसारी प्रत्यक्षण भी आयोजित किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के सभी 24 प्रखण्डों के किसानों को सम्मिलित कर व्हाट्स ऐप ग्रुप बनवाया गया है एवं उन्हें मौसम अनुकूल खेती, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के सुझाव दिये जा रहे हैं। किसानों को खरीफ में निर्धारित मूल्य पर उच्च गुणवत्तायुक्त धान का 175 क्विटल बीज उत्पादित किया गया है। जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र, आमस की स्थापना माननीय मंत्री महोदय के प्रयास से मूर्त रुप ले रही है अभी तक के॰वी॰के॰ आमस द्वारा 62 प्रषिक्षणों का आयोजन कर 1632 किसानों को प्रषिक्षित किया गया है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*पलायन से वापस लौटे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगा कृषि विज्ञान केन्द्र-डाॅ॰ प्रेम कुमार*

 राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
(दिनांक 20.04.2020)
माननीय मंत्री, कृषि-सह-पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार डाॅ॰ प्रेम कुमार द्वारा बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर एवं उसके अन्तर्गत सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में माननीय मंत्री जी के द्वारा कोरोना के कारण लाॅकडाउन में राज्य के किसानों को खेतीबारी से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु वैज्ञानिक सलाह उपलब्ध कराने, कृषि विज्ञान केन्द्रों में बीज उत्पादन की स्थिति एवं आगामी खरीफ मौसम के लिए बीज की उपलब्धता की स्थिति, खरीफ मौसम में फसलों के बेहतर उत्पादन एवं उत्पादकता प्राप्त करने के लिए आवश्यक रणनीति, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन से संबंधित किसानों के समस्याओं का समाधान, बर्ड फ्लू, स्वाईन फीवर की स्थिति पैदा होने पर समुचित प्रबंधन, पशुओं में होने वाले बीमारियों की रोकथाम एवं पशु जनित संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर की जा रही कार्रवाई तथा राज्य के दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए गायों के नस्ल सुधार एवं देशी गौवंश की वृद्धि के लिए की जा रही कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये।
माननीय मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को प्रत्यक्षण हेतु दलहन (मूँग, उरद) का 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 94 क्विंटल बीज, तेलहन (तिल, सूर्यमुखी) का 500 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 06 क्विंटल बीज, मक्का का 04 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 08 क्विंटल बीज अन्य (जूट, मशाला फसलें) का 30 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 03 क्विंटल बीज, 1345 पौधा वितरण, 200 यूनिट पशु देखरेख (कृमिनाशक) तथा 123 लिटर विभिन्न प्रकार के रसायन उपलब्ध कराये गये। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में खेती कार्य में लगे किसानों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी 21 कृषि विज्ञान केन्द्रों में किसानों के बीच कुल 4200 मास्क का वितरण किया गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अपने अधीन महाविद्यालयों/कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा किसानों को विशेषकर आम, मक्का, जूट, मशरूम एवं मशाला की फसलों एवं गेहूँ की फसल कटाई की तैयारी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देश, सावधानियों को लगातार संचार तकनीकों यथा व्हाट्सएप, एम-किसान पोर्टल, भ्वाइस मैसेजिंग के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को समय-समय पर मौसम संबंधी जानकारी एवं आवश्यक सुझाव भी दी जा रही है। समाचार पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से कृषि तकनीकी एवं पशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना द्वारा संचालित एफ॰एम॰ रेडियो स्टेशन के माध्यम से किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाव, सुरक्षा के मानक, कृषि कार्य में सावधानियाँ, सरकार द्वारा दिये गये निदेशों के अनुपालन एवं सुझाव, फसलों की समसामयिक जानकारी, पौधा रोग नियंत्रण, पशु स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन एफ॰एम॰ ग्रीन 90.8 से कोरोना संक्रमण से बचाव, सामाजिक दूरी बनाते हुए कृषि कार्यो का सम्पादन एवं समसामयिक कृषि सलाह निरन्तर प्रसारित किया जा रहा है। जहाँ पहले 03 घंटे के नियमित कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा था, वहीं लाॅकडाउन अवधि में रेडियो के प्रसारण अवधि को 12 घंटे का किया जा रहा है। इसके साथ ही, सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि, सरकारी निर्देशो, स्थानीय निकाय जैसे मुखिया, सरपंच इत्यादि से इन्टरव्यू का प्रसारण कर समुदाय के लोगों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। लाॅकडाउन की अवधि में पशुओं में गलघोंटू रोग के संक्रमण को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक सुझाव दिये जा रहे हैं। सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये ‘‘आरोग्य सेतु’’ मोबाईल ऐप एवं कृषि रथ ऐप को कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों के मोबाईल में इंस्टाॅल कराया गया एवं इसके उपयोग की जानकारी भी दी गई है।
डाॅ॰ कुमार ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों में स्नातक/परास्नातक एवं शोध छात्रों की पढ़ाई आॅनलाईन कोर्स के माध्यम से शुरू की गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा 5028 क्विंटल धान के बीजों को तैयार किया गया है। बायोटेक किसान हब योजना के अन्तर्गत मखाना उत्पादन, मधुमक्खीपालन, टिशू कल्चर केला उत्पादन, बकरीपालन एवं मशरूम उत्पादन के माध्यम से 06 आकांक्षी जिले यथा अररिया, औरंगाबाद, बाँका, खगडि़या, पूर्णियाँ एवं कटिहार में ऐसे युवक, जो पलायन से लौटे हैं, उनको इस योजना के माध्यम से जीवकोपार्जन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। बायोटेक किसान हब योजना के अन्तर्गत पटना, लखीसराय एवं गया जिलों के किसानों को  खेसारी फसल उत्पादन हेतु विशेष जानकारी प्रदान की गई है। पलायन से लौटे युवकों के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग लाॅकडाउन के बाद वृहद रूप से शुरू की जायेगी। 
माननीय मंत्री ने सूचना संचार तकनीकों के माध्यम से किसानों को खेती एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं का समाधान ज्यादा-से-ज्यादा करने की अपील की तथा आगामी खरीफ मौसम में किसानों को अधिक-से-अधिक बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने बर्ड फ्लू, स्वाईन फीवर की स्थिति पैदा होने पर पशुओं की जाँच हेतु आवश्यक लैब की स्थापना करने को कहा तथा स्मार्ट एग्रीकल्चर कलस्टर के माध्यम से किसानों के फल, सब्जियों की बिक्री हेतु आवश्यक बाजार हेतु निदेश दिया गया।
इस वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में डाॅ॰ अजय कुमार सिंह, कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, डाॅ॰ रामेश्वर सिंह, कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, श्री बिनोद सिंह गुंजियाल, निदेशक, पशुपालन, बिहार तथा डाॅ॰ आर॰ के॰ सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा सहित अन्य पदाधिकारी एवं वैज्ञानिकगण उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केन्द्र, मानपुर, गया के प्रधान वैज्ञानिक डा॰ राजीव सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 172 प्रषिक्षण आयोजित कर 12500 किसानों को प्रषिक्षित किया गया है। जल शक्ति अभियान अन्तर्गत इमामगंज एवं मानपुर में किसान मेला आयोजित कर 3500 किसानों को जल संरक्षण की जानकारी दी गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मौसम के बदलते हुये मौहाल में क्लाईमेट रिसिलियेन्ट एग्रीकल्चर की शुरुआत की गई है जिसके अन्तर्गत नगर प्रखण्ड के रसलपुर एवं मानपुर के रुपसपुर एवं रसलपुर में 125 एकड़ में जिरो टिलेज से गेहूॅ की खेती तथा 20 एकड़ में जिरो टिलेज से मसूर की खेती करायी गई है। कार्यक्रम अन्तर्गत 50 एकड़ में खेसारी प्रत्यक्षण भी आयोजित किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के सभी 24 प्रखण्डों के किसानों को सम्मिलित कर व्हाट्स ऐप ग्रुप बनवाया गया है एवं उन्हें मौसम अनुकूल खेती, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के सुझाव दिये जा रहे हैं। किसानों को खरीफ में निर्धारित मूल्य पर उच्च गुणवत्तायुक्त धान का 175 क्विटल बीज उत्पादित किया गया है। जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र, आमस की स्थापना माननीय मंत्री महोदय के प्रयास से मूर्त रुप ले रही है अभी तक के॰वी॰के॰ आमस द्वारा 62 प्रषिक्षणों का आयोजन कर 1632 किसानों को प्रषिक्षित किया गया है।

Read More»

thumbnail

कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने डाला भंगड़ा जालंधर (विशाल) सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज जोश व जज्बे से लबरेज दिखे। मरीजों ने भंगड़ा डालकर तनाव को दूर किया। रविवार को दोपहर तीन बजे वार्ड में असीं जित्तांगे जरूर, जारी जंग रखियो... पंजाबी गीत बजा तो सभी के चेहरे से कोरोना का डर जैसे गायब हो गया। सभी अपने-अपने बेड पर बैठे-बैठे नाचने लगे। देखते ही देखते गमगीन माहौल खुशियों में बदल गया। दरअसल, मरीजों को मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए रविवार को वार्ड में जिला प्रशासन की ओर से आइसोलेशन वार्ड टेलीविजन का इंतजाम किया गया है। वार्ड में दाखिल निजात्म नगर की कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग के बेटे रवि छाबड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि जब वह दाखिल हुए थे तो पूरे वार्ड में अकेले थे। वह भी काफी तनाव में रहते थे। रविवार को वार्ड में 12 के करीब मरीज दाखिल थे। सभी मानसिक तनाव में थे।उन्होंने सभी को तनाव से मुक्त करने के लिए माहौल खुशनुमा बनाने के लिए वार्ड में लगाए गए टेलीविजन पर पंजाबी गाने चलाए। सभी को पंजाबी गाने की धुनों पर भंगडा डालकर तनाव को भगाने की बात कही। इस तरह मरीजों ने पंजाबी गीतों पर न सिर्फ एंज्वाय किया, बल्कि गुनगुनाकर व नाचकर कोरोना को हराने का जज्बा भी दिखाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि जिला प्रशासन और सेहत विभाग की ओर से मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैंं। उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर वापस जाएंगे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कोरोना  पॉजिटिव  मरीजों ने डाला भंगड़ा

 जालंधर से  (विशाल) सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज जोश व जज्बे से लबरेज दिखे। मरीजों ने भंगड़ा डालकर तनाव को दूर किया। रविवार को दोपहर तीन बजे वार्ड में असीं जित्तांगे जरूर, जारी जंग रखियो... पंजाबी गीत बजा तो सभी के चेहरे से कोरोना का डर जैसे गायब हो गया। सभी अपने-अपने बेड पर बैठे-बैठे नाचने लगे। देखते ही देखते गमगीन माहौल खुशियों में बदल गया। दरअसल, मरीजों को मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए रविवार को वार्ड में जिला प्रशासन की ओर से आइसोलेशन वार्ड टेलीविजन का इंतजाम किया गया है। वार्ड में दाखिल निजात्म नगर की कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग के बेटे रवि छाबड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि जब वह दाखिल हुए थे तो पूरे वार्ड में अकेले थे। वह भी काफी तनाव में रहते थे। रविवार को वार्ड में 12 के करीब मरीज दाखिल थे। सभी मानसिक तनाव में थे।उन्होंने सभी को तनाव से मुक्त करने के लिए माहौल खुशनुमा बनाने के लिए वार्ड में लगाए गए टेलीविजन पर पंजाबी गाने चलाए। सभी को पंजाबी गाने की धुनों पर भंगडा डालकर तनाव को भगाने की बात कही। इस तरह मरीजों ने पंजाबी गीतों पर न सिर्फ एंज्वाय किया, बल्कि गुनगुनाकर व नाचकर कोरोना को हराने का जज्बा भी दिखाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि जिला प्रशासन और सेहत विभाग की ओर से मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैंं। उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर वापस जाएंगे।
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर इटवा तहसील के अंतर्गत ग्राम मद्रहवा में पूना से चल के आये 19 लोगों को कोरेंटीन किया गया जब इसकी खबर सिद्धार्थनगर जिले के पूर्ब अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मोईद को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने लोगों को इटवा एसडीएम को सौंपा बाहर से आये लोगों से जब हमने पूछा तो उनलोगों ने बताया कि वहां पे हम एक सप्ताह से भूखे थे । फिर हम सभी ने अपने घर चले आये । मौलाना अब्दुल मोईद ने बताया कि उनलोगों को घर पर न जाने के बजाय सभी को समझा कर 14 दिन का कोरेंटीन करवाया गया इटवा पहुंचने पर उन लोगों को बिस्कुट और खाने की सामग्री वितरित किया गया जिससे पूरे छेत्र में चर्चा का विषय बना है । सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर

इटवा तहसील के अंतर्गत ग्राम मद्रहवा में पूना से चल के आये 19 लोगों को कोरेंटीन किया गया जब इसकी खबर सिद्धार्थनगर जिले के पूर्ब अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मोईद को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने लोगों को इटवा एसडीएम को सौंपा बाहर से आये लोगों से जब हमने पूछा तो उनलोगों ने बताया कि वहां पे हम एक सप्ताह से भूखे थे । फिर हम सभी ने अपने घर चले आये । मौलाना अब्दुल मोईद ने बताया कि उनलोगों को घर पर न जाने के बजाय सभी को समझा कर 14 दिन का कोरेंटीन करवाया गया   इटवा पहुंचने पर उन लोगों को बिस्कुट और खाने की सामग्री वितरित किया गया जिससे पूरे छेत्र में चर्चा का विषय बना है ।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। मुम्बई से चल के आयी बस जब नौगढ़ तिराहे पर पहुंची तो प्रशासन में हड़कम मच गई सूचना पाकर सिद्धार्थ नगर पुलिस की मुस्तैदी से मुंबई से आई लोगों को तुरंत सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा रोका गया और लोगों को कोरेंटिन कर दिया गया। तथा कोरेंटीन अस्थल पर जिला अधिकारी दीपक मीना व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर पहुंच कर रात 8 बजे कोरेंटीन सेंटर का औचक निरीक्षण भी किया गया। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर।

मुम्बई से चल के आयी बस जब नौगढ़ तिराहे पर पहुंची तो प्रशासन में हड़कम मच गई सूचना पाकर
सिद्धार्थ नगर पुलिस की मुस्तैदी से   मुंबई से आई  लोगों को  तुरंत सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा रोका गया और लोगों को कोरेंटिन कर दिया गया।
तथा कोरेंटीन अस्थल पर जिला अधिकारी दीपक मीना व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर पहुंच कर रात 8 बजे कोरेंटीन सेंटर का औचक निरीक्षण भी किया गया।

सुमित शर्मा की रिपोर्ट।
Read More»

thumbnail

एलडिगो वेलफेयर सोसायटी ने लांबड़ा पुलिस को दिए पीपीई किटें, मास्क जालंधर (विशाल )आज एलडिगो ग्रीन रेजीडैन्शियल वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने थाना लांबड़ा की पुलिस को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, पीपीई किटें और ग्लब्ज वितरित किये इस मौके पर थाना लांबड़ा के प्रभारी रमनदीप सिंह ने सोसायटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा लोगो से काह की कि घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।सोसायटी के प्रेजीडेंट डा. वीके खुल्लर, सैक्टरी जेपी सिंह, दलजीत सिंह, संजीव वर्मा व अन्य सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि प्रशासन का साथ दें और कर्फयू के दौरान नियमो का पालन करें, ताकि कोरोना से जारी जंग को जीता जा सके

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एलडिगो वेलफेयर सोसायटी ने लांबड़ा पुलिस को दिए पीपीई किटें, मास्क

जालंधर से
(विशाल )आज एलडिगो ग्रीन रेजीडैन्शियल वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने थाना लांबड़ा की पुलिस को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, पीपीई किटें और ग्लब्ज वितरित किये  इस मौके पर   थाना लांबड़ा के प्रभारी रमनदीप सिंह ने सोसायटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा लोगो से काह की  कि घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।सोसायटी के प्रेजीडेंट डा. वीके खुल्लर, सैक्टरी जेपी सिंह, दलजीत सिंह, संजीव वर्मा व अन्य सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि प्रशासन का साथ दें और कर्फयू के दौरान नियमो का पालन करें, ताकि कोरोना से जारी जंग को जीता जा सके
Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन में रोजगार सृजन के कार्यों की समीक्षा की  प्रभावित जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चल रहे डोर टू डोर कैंपेनिंग कार्य में और तेजी लायी जाय    पटना बिहार :- पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर हुआ 33 लाख 86 हजार 685 घरों का सर्वेक्षण, इसमें 1 करोड़ 84 लाख 5 हजार 712 लोग शामिल, इनमें मात्र 980 लोगों में सामान्य बीमारी के लक्षण, यह लाॅकडाउन का प्रभाव है जिसके कारण अन्य बीमारियों में भी कमी आयी है  मुख्यमंत्री के निर्देश पर गेहूॅ अधिप्राप्ति का लक्ष्य बढ़ाया गया ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके किसानों को फसल कटनी में अधिकारी आवश्यक सहयोग करें आपदा राहत केन्द्रों में दिये जा रहे भोजन की गुणवता पर विशेष ध्यान दें हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियाॅ एवं शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाकर रोजगार का सृजन करें, जल-जीवन-हरियाली एवं मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से हों  पटना, 19 अप्रैल 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों एवं लॉकडाउन में रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में मुख्य सचिव के साथ गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 निश्चय के कार्यक्रम अन्तर्गत हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियाॅ तथा शौचालय का निर्माण, जल-जीवन-हरियाली एवं मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से हों। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि मजदूरों को काम मिलने में कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत एक एकड़ से कम क्षेत्र वाले तालाबों का निर्माण शीघ्रता से हो। जल संसाधन विभाग कटाव निरोधक एवं बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को ससमय पूर्ण कराये। इससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों अथवा मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा, साथ ही बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के क्रम में गाइडलाइन के अनुरूप स्थानीय मजदूरों का उपयोग किया जाय और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिज्योर का पालन किया जाय।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार रबी फसल की कटाई अंतिम चरण में है। किसानों के हित में गेहूॅ की अधिप्राप्ति का कार्य तेजी से कराना होगा और यह सुनिश्चित कराना होगा कि किसानों को अधिप्राप्ति कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। ज्ञात हो कि पूर्व में गेहूॅ की अधिप्राप्ति कम होती थी। वर्तमान में लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न समस्या को देखते हुये मुख्यमंत्री के निर्देश पर गेहूॅ अधिप्राप्ति का लक्ष्य 2 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 7 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक किसानों को उनकी उपज का बाजिव मूल्य मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे भी अधिक की अधिप्राप्ति की जाय ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कटाई के उपरांत फसल अवशेष को खेतों में जलाने से रोकने के लिये किसानों को पे्ररित किया जाय। किसानों को इस बात के लिये भी प्रेरित किया जाय कि खेतों में फसल अवशेष जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है, साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुॅचता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चल रहे डोर टू डोर कैंपेनिंग के साथ-साथ आगे की भी रणनीति बनायी जाय। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर अब तक 33 लाख 86 हजार 685 घरों का सर्वेक्षण हुआ है, जिसमें 1 करोड़ 84 लाख 5 हजार 712 लोग शामिल हैं। इनमें मात्र 980 लोगों में सामान्य बीमारी जैसे- सर्दी, खांसी एवं बुखार के लक्षण पाये गये हैं। यह लाॅकडाउन का परिणाम है जिसके कारण अन्य बीमारियों में भी कमी आयी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फीवर को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है। मुजफ्फरपुर एवं आसपास के इलाकों में ए0ई0एस0 और गया के इलाके में जे0ई0 को लेकर पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। जे0ई0 की वैक्सिन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर चल रहे आपदा राहत केन्द्रों में दिये जा रहे भोजन की गुणवता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार आपदा राहत केन्द्रों की संख्या बढ़ायी जा सकती है, इसके लिये किसी प्रकार की धनराशि की कोई कमी नहीं है। राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। उन्होंने कहा कि हम इसे आपदा मानते हुये लोगों की सहायता कर रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के बाहर फॅसे लोग बिहार में रह रहे अपने निकट संबंधी एवं परिवार के सदस्यों के लिये परेशान न हों। हम उनका भी ध्यान रख रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति में लाॅकडाउन समाज के व्यापक हित में है। आपलोग यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप अपने आपको, अपने परिवार को एवं समाज को इस बड़ी विपत्ति से बचा पायेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों और फेक न्यूज से सतर्क रहें और उस पर ध्यान न दें। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सबके सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन में रोजगार सृजन के कार्यों की समीक्षा की

प्रभावित जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चल रहे डोर टू डोर कैंपेनिंग कार्य में और तेजी लायी जाय 

पटना बिहार :- पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर हुआ 33 लाख 86 हजार 685 घरों का सर्वेक्षण, इसमें 1 करोड़ 84 लाख 5 हजार 712 लोग शामिल, इनमें मात्र 980 लोगों में सामान्य बीमारी के लक्षण, यह लाॅकडाउन का प्रभाव है जिसके कारण अन्य बीमारियों में भी कमी आयी है

मुख्यमंत्री के निर्देश पर गेहूॅ अधिप्राप्ति का लक्ष्य बढ़ाया गया ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके

किसानों को फसल कटनी में अधिकारी आवश्यक सहयोग करें

आपदा राहत केन्द्रों में दिये जा रहे भोजन की गुणवता पर विशेष ध्यान दें

हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियाॅ एवं शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाकर रोजगार का सृजन करें, जल-जीवन-हरियाली एवं मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से हों

पटना, 19 अप्रैल 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों एवं लॉकडाउन में रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में मुख्य सचिव के साथ गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 निश्चय के कार्यक्रम अन्तर्गत हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियाॅ तथा शौचालय का निर्माण, जल-जीवन-हरियाली एवं मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से हों। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि मजदूरों को काम मिलने में कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत एक एकड़ से कम क्षेत्र वाले तालाबों का निर्माण शीघ्रता से हो। जल संसाधन विभाग कटाव निरोधक एवं बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को ससमय पूर्ण कराये। इससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों अथवा मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा, साथ ही बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के क्रम में गाइडलाइन के अनुरूप स्थानीय मजदूरों का उपयोग किया जाय और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिज्योर का पालन किया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार रबी फसल की कटाई अंतिम चरण में है। किसानों के हित में गेहूॅ की अधिप्राप्ति का कार्य तेजी से कराना होगा और यह सुनिश्चित कराना होगा कि किसानों को अधिप्राप्ति कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। ज्ञात हो कि पूर्व में गेहूॅ की अधिप्राप्ति कम होती थी। वर्तमान में लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न समस्या को देखते हुये मुख्यमंत्री के निर्देश पर गेहूॅ अधिप्राप्ति का लक्ष्य 2 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 7 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक किसानों को उनकी उपज का बाजिव मूल्य मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे भी अधिक की अधिप्राप्ति की जाय ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कटाई के उपरांत फसल अवशेष को खेतों में जलाने से रोकने के लिये किसानों को पे्ररित किया जाय। किसानों को इस बात के लिये भी प्रेरित किया जाय कि खेतों में फसल अवशेष जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है, साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुॅचता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चल रहे डोर टू डोर कैंपेनिंग के साथ-साथ आगे की भी रणनीति बनायी जाय। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर अब तक 33 लाख 86 हजार 685 घरों का सर्वेक्षण हुआ है, जिसमें 1 करोड़ 84 लाख 5 हजार 712 लोग शामिल हैं। इनमें मात्र 980 लोगों में सामान्य बीमारी जैसे- सर्दी, खांसी एवं बुखार के लक्षण पाये गये हैं। यह लाॅकडाउन का परिणाम है जिसके कारण अन्य बीमारियों में भी कमी आयी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फीवर को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है। मुजफ्फरपुर एवं आसपास के इलाकों में ए0ई0एस0 और गया के इलाके में जे0ई0 को लेकर पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। जे0ई0 की वैक्सिन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर चल रहे आपदा राहत केन्द्रों में दिये जा रहे भोजन की गुणवता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार आपदा राहत केन्द्रों की संख्या बढ़ायी जा सकती है, इसके लिये किसी प्रकार की धनराशि की कोई कमी नहीं है। राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। उन्होंने कहा कि हम इसे आपदा मानते हुये लोगों की सहायता कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के बाहर फॅसे लोग बिहार में रह रहे अपने निकट संबंधी एवं परिवार के सदस्यों के लिये परेशान न हों। हम उनका भी ध्यान रख रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति में लाॅकडाउन समाज के व्यापक हित में है। आपलोग यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से करेंगे तो आप अपने आपको, अपने परिवार को एवं समाज को इस बड़ी विपत्ति से बचा पायेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों और फेक न्यूज से सतर्क रहें और उस पर ध्यान न दें। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सबके सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

1000 वालंटियर नौजवान कमिश्नरेट पुलिस को कर्फ़्यू को सख्ती से लागू करने में करेंगे सहायता..लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए नौजवान ड्यूटी पूरी लगन से निभायें – जालंधर (विशाल )पुलिस कर्मचारियों के इलावा जिले में कर्फ़्यू को और सख्ती से लागू करने के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कर्मचारियों की सहायता के लिए 1000 वालंटियर नौजवानों को लगाया जायेगा इस सम्बन्धी सजानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाईन में इन वालंटियर नौजवानों से बातचीत करते हुए कहा कि यह नौजवान जहाँ पुलिस कर्मचारियों को कर्फ़्यू को सख्ती से लागू करने में सहायता करेंगे वहीं लोगों को सुविधा भी प्रदान करेंगे। उन्होने बताया कि इन नौजवानों को पुलिस कर्मचारियों और आम जनता से अलग दिखाने के लिए विशेष टी शरटें मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होने बताया कि इन नौजवानों को शहर में पहले से ही ड्यूटी पर तैनात 1600 पुलिस कर्मचारियों के साथ तैनात किया जायेगा। डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन नौजवानों को पुलिस की कार्य प्रणाली से संबन्धित पुलिस लाईन में विशेष प्रशिक्षण देने के उपरांत पुलिस कर्मचारियों को राहत प्रदान करने के लिए लगाया जायेगा जोकि 24*7 घंटे कर्फ़्यू को लागू करने में ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन वालंटियर नौजवानों की अच्छी तरह से स्वास्थ्य जांच और पुलिस स्टेशन स्तर पर तस्दीक करने के उपरांत बहुत सावधानी से चयन किया गया है। उन्होने कहा जिला सिविल और पुलिस प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कर्फ़्यू को प्रभावशाली ढंग से लागू करने में कोई कमी नहीं छोडी जा रही।इस दौरान डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने नौजवानों को कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि इस मुश्किल घडी में उनको मातृ भूमि की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने नौजवानों को कहा कि इस मुश्किल घडी में लोगों को हर तरह की सुविधा पहुँचाने के लिए ड्यूटी को पूरी लगन और ध्यान से निभायें। उन्होने कहा कि यह समय की जरूरत है कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाये।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर पुलिस बलकार सिंह, सहायक कमिश्नर पुलिस हरसिमरत सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

1000 वालंटियर नौजवान कमिश्नरेट पुलिस को कर्फ़्यू को सख्ती से लागू करने में करेंगे सहायता..लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए नौजवान ड्यूटी पूरी लगन से निभायें –

जालंधर से

(विशाल )पुलिस कर्मचारियों के इलावा जिले में कर्फ़्यू को और सख्ती से लागू करने के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कर्मचारियों की सहायता के लिए 1000 वालंटियर नौजवानों को लगाया जायेगा इस सम्बन्धी  सजानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाईन में इन वालंटियर नौजवानों से बातचीत करते हुए कहा कि यह नौजवान जहाँ पुलिस कर्मचारियों को कर्फ़्यू को सख्ती से लागू करने में सहायता करेंगे वहीं लोगों को सुविधा भी प्रदान करेंगे। उन्होने बताया कि इन नौजवानों को पुलिस कर्मचारियों और आम जनता से अलग दिखाने के लिए विशेष टी शरटें मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होने बताया कि इन नौजवानों को शहर में पहले से ही ड्यूटी पर तैनात 1600 पुलिस कर्मचारियों के साथ तैनात किया जायेगा।
डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन नौजवानों को पुलिस की कार्य प्रणाली से संबन्धित पुलिस लाईन में विशेष प्रशिक्षण देने के उपरांत पुलिस कर्मचारियों को राहत प्रदान करने के लिए लगाया जायेगा जोकि 24*7 घंटे कर्फ़्यू को लागू करने में ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन वालंटियर नौजवानों की अच्छी तरह से स्वास्थ्य जांच और पुलिस स्टेशन स्तर पर तस्दीक करने के उपरांत बहुत सावधानी से चयन किया गया है। उन्होने कहा जिला सिविल और पुलिस प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कर्फ़्यू को प्रभावशाली ढंग से लागू करने में कोई कमी नहीं छोडी जा रही।इस दौरान डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने नौजवानों को कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि इस मुश्किल घडी में उनको मातृ भूमि की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने नौजवानों को कहा कि इस मुश्किल घडी में लोगों को हर तरह की सुविधा पहुँचाने के लिए ड्यूटी को पूरी लगन और ध्यान से निभायें। उन्होने कहा कि यह समय की जरूरत है कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाये।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर पुलिस बलकार सिंह, सहायक कमिश्नर पुलिस हरसिमरत सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail

जालंधर में छह और लोगों को हुआ कोरोना वायरस, गिनती 47 पहुंची जालंधर (विशाल ) जालंधर शहर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को छह और लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गए हैं। जो की जसबीर के लिकं में थे। एक केस बस्ती दानिशमंदा का है। इन केसों के बाद शहर में मरीजों की गिनती 47 हो गई है। बता दें कि जालंधर से निकलने वाली एक बड़ी पंजाबी अखबार में काम करते जसबीर सिंह का कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था। उसके बाद से वह सिविल अस्पताल दाखिल है। जसबीर के बाद अखबार में काम करते कई मुलाजिमों के टेस्ट लिए गए थे, जिनकी एक-एक करके रिपोर्ट आ रहा है।—–——————————————— 1. Ashok kumar 65/M s/o lekh raj basti danish manda new case 2. Lakhbir kumar 39/M 3. Surjit kumar 42/M 4. Tarun Chowdhary 27/M 5. Karampal 36/M 6. Atul verma 29/M

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जालंधर में छह और लोगों को हुआ कोरोना वायरस, गिनती 47 पहुंची

जालंधर से
(विशाल ) जालंधर शहर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को छह और लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गए हैं।  जो की  जसबीर के लिकं में थे। एक केस बस्ती दानिशमंदा का है। इन केसों के बाद शहर में मरीजों की गिनती 47 हो गई है। बता दें कि जालंधर  से निकलने वाली एक बड़ी पंजाबी अखबार में काम करते जसबीर सिंह का कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था। उसके बाद से वह सिविल अस्पताल दाखिल है। जसबीर के बाद अखबार में काम करते कई मुलाजिमों के टेस्ट लिए गए थे, जिनकी एक-एक करके रिपोर्ट आ रहा है।—–———————————————


1. Ashok kumar 65/M s/o lekh raj basti danish manda new case
2. Lakhbir kumar 39/M
3. Surjit kumar 42/M
4. Tarun Chowdhary 27/M
5. Karampal 36/M
6. Atul verma 29/M
Read More»

thumbnail

देहात पुलिस ने कई गाँवों में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाया गया ठीकरी पहरे।एस एस पी माहल जालंधर (विशाल): जिले के देहात क्षेत्रों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आइसोलेशन और सैल्फ कुआरंटीन के नियमों की ओर खास ध्यान देते हुए जालंधर देहात पुलिस जिले के सभी गाँवों में ठीकरी पहरे लगाने में सफल हुई है। जानकारी देते हुए देहात एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने बताया कि अपने आप को घरों में रहने और अन्यों से अलग रखना कोरोना वायरस का प्रभावशाली ढंग से मुकाबला करने के लिए बहुत जरूरी हैं, इसलिए जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों को ठीकरी पहरों के द्वारा अपने आप को अलग करने की तरफ खास ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे गाँवों में अधिक से अधिक ठीकरी पहरे लगाए जा सकें। उन्होने कहा कि गाँव वासियों ने पुलिस की अपील को मान कर अपने गाँवों में ठीकरी पहरे लगाये जा रहे हैं।एस.एस.पी. ने कहा कि जालंधर ग्रामीण अधीन आने वाले सभी 840 गाँवों में ठीकरी पहरे लगाए गए हैं। उन्होने कहा कि लोगों की तरफ से अपने आप को घरों में आईसोलेट किया गया है और किसी को भी बाहर से अपने गाँवों आने की आज्ञा नहीं दी जा रही। उन्होने बताया कि इससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस को प्रभावशाली ढंग से रोकने में सहायता मिल रही है।एस.एस.पी.ने बताया कि बहुत से गाँवों में पुलिस की सहायता के लिए महिलाओं द्वारा आगे आ कर ऐसे ठीकरे पहरे लगाने के लिए कहा गया है। उन्होने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने लगातार गाँव निवासियों से ठीकरे पहरों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए संपर्क किया जा रहा है जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि यह ठीकरी पहले आने वाले दिनों में भी जारी रखे जाएंगे जब तक कोरोना वायरस के विरुद्ध लडाई को जीत ना ली जाये।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

देहात पुलिस ने कई गाँवों में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाया गया ठीकरी पहरे।एस एस पी माहल

जालंधर (विशाल): जिले के देहात क्षेत्रों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आइसोलेशन और सैल्फ कुआरंटीन के नियमों की ओर खास ध्यान देते हुए जालंधर देहात पुलिस जिले के सभी गाँवों में ठीकरी पहरे लगाने में सफल हुई है। जानकारी देते हुए देहात एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने बताया कि अपने आप को घरों में रहने और अन्यों से अलग रखना कोरोना वायरस का प्रभावशाली ढंग से मुकाबला करने के लिए बहुत जरूरी हैं, इसलिए जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों को ठीकरी पहरों के द्वारा अपने आप को अलग करने की तरफ खास ध्यान दिया जा रहा है।  उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे गाँवों में अधिक से अधिक ठीकरी पहरे लगाए जा सकें। उन्होने कहा कि गाँव वासियों ने पुलिस की अपील को मान कर अपने गाँवों में ठीकरी पहरे लगाये जा रहे हैं।एस.एस.पी. ने कहा कि जालंधर ग्रामीण अधीन आने वाले सभी 840 गाँवों में ठीकरी पहरे लगाए गए हैं। उन्होने कहा कि लोगों की तरफ से अपने आप को घरों में आईसोलेट किया गया है और किसी को भी बाहर से अपने गाँवों आने की आज्ञा नहीं दी जा रही। उन्होने बताया कि इससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस को प्रभावशाली ढंग से रोकने में सहायता मिल रही है।एस.एस.पी.ने बताया कि बहुत से गाँवों में पुलिस की सहायता के लिए महिलाओं द्वारा आगे आ कर ऐसे ठीकरे पहरे लगाने के लिए कहा गया है। उन्होने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने लगातार गाँव निवासियों से ठीकरे पहरों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए संपर्क किया जा रहा है जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि यह ठीकरी पहले आने वाले दिनों में भी जारी रखे जाएंगे जब तक कोरोना वायरस के विरुद्ध लडाई को जीत ना ली जाये।

Read More»

thumbnail

रविवार को बंद रही मकसूदां मंडी जालंधर (विशाल )यह पहला अवसर था जब रविवार को मकसूदां सब्जी मंडी पूर्ण रूप से बंद रही। इस तरह का सन्नाटा सामान्य दिनों में आने वाले रविवार को भी नहीं देखा गया था, जितना इस बार रहा। हालांकि जब से कर्फ्यू लगा है तब से लेकर हर रविवार को यहां पर कारोबार को अंजाम दिया जाता रहा है। यहां तक कि कर्फ्यू की आड़ में रविवार को सामान्य दिनों से अधिक भीड़ रहती थी। लोगों को फल व सब्जियों की आपूर्ति करने के चलते प्रशासन द्वारा भी खासी सख्ती नहीं बरती गई थी। जबकि अब सब्जी सीजनल सब्जियों की आमद बढ़ने के बाद सामान्य हुए हालात के बीच जिला मंडी बोर्ड में शनिवार को ही मुनादी करवाकर रविवार के दिन मंडी बंद रखने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत प्रवेश द्वार बंद करके किसी का भी मंडी में एंट्री नहीं होने दी। इस बारे में जिला मंडी अधिकारी दविंद्र वीर बताते हैं कि रविवार को केवल सेना को सप्लाई होने वाले सामान की इजाजत ही दी जाएगी। इसके अलावा मंडी में माल की आमद हो सकती है। लेकिन इसकी रिटेल या थोक बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रविवार को बंद रही मकसूदां मंडी

जालंधर (विशाल )यह पहला अवसर था जब रविवार को मकसूदां सब्जी मंडी पूर्ण रूप से बंद रही। इस तरह का सन्नाटा सामान्य दिनों में आने वाले रविवार को भी नहीं देखा गया था, जितना इस बार रहा। हालांकि जब से कर्फ्यू लगा है तब से लेकर हर रविवार को यहां पर कारोबार को अंजाम दिया जाता रहा है। यहां तक कि कर्फ्यू की आड़ में रविवार को सामान्य दिनों से अधिक भीड़ रहती थी। लोगों को फल व सब्जियों की आपूर्ति करने के चलते प्रशासन द्वारा भी खासी सख्ती नहीं बरती गई थी। जबकि अब सब्जी सीजनल सब्जियों की आमद बढ़ने के बाद सामान्य हुए हालात के बीच जिला मंडी बोर्ड में शनिवार को ही मुनादी करवाकर रविवार के दिन मंडी बंद रखने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत प्रवेश द्वार बंद करके किसी का भी मंडी में एंट्री नहीं होने दी। इस बारे में जिला मंडी अधिकारी दविंद्र वीर बताते हैं कि रविवार को केवल सेना को सप्लाई होने वाले सामान की इजाजत ही दी जाएगी। इसके अलावा मंडी में माल की आमद हो सकती है। लेकिन इसकी रिटेल या थोक बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Read More»

thumbnail

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर सरकारी दफ्तर कल से खुलेंगे तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। " लॉक डाउन के दौरान अप्रैल से कई छेत्र में छूट देने देने की प्राविधान किया गया है, जिसमे रोजमर्रा की ज़िंदगी पूरी तरह से भले न पटरी पे न उतरे पर बहुत कुछ आसान हो जाएगा।सभी सरकारी दफ्तर सोमवार से खुलेंगे इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सोमवार से सरकारी दफ्तरों में पूर्ब की तरह काम होगा।जिसमें 33 फीसदी ही कर्मचारी काम पर आएंगे ।जिसमे शिफ्ट वाइज़ ड्यूटी लगाई जाएगी सोशल डिस्टेंसिनग का पालन होगा इसके अलावा भवन निर्माण का काम करा सकेंगे जिसके लिए जिले के ही मज़दूरों से ही काम लेना होगा।और दूसरे जिले के मजदूरों को बुलाकर काम नहीं कराया जा सकेगा मनरेगा का रुक हुवा काम सुरु होगा जिससे गावों में लोगों को रोज़गार मिलेगा उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भी खोले जाएंगे लेकिन बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा।पोल्ट्री, मत्स्य,पसु चारा, कृषि संबंधित दुकाने खोली जा सकेगी।किराना दवा अन्य आवश्यक बस्तुओं की दुकानें भी खुलेंगी ।इस दौरान लॉक डाउन का पालन करने के साथ सोशल डिस्टेंसिनग का पालन भी करना होगा डीएम ने बताया सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मी हो या दुकानदार या ग्राहक सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर

सरकारी दफ्तर कल से खुलेंगे
तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
" लॉक डाउन के दौरान अप्रैल से कई छेत्र में छूट देने देने की प्राविधान किया गया है,
जिसमे रोजमर्रा की ज़िंदगी पूरी तरह से भले न पटरी पे न उतरे पर बहुत कुछ आसान हो जाएगा।सभी सरकारी  दफ्तर सोमवार से खुलेंगे इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है डीएम दीपक मीणा ने बताया कि सोमवार से सरकारी दफ्तरों में पूर्ब की तरह काम होगा।जिसमें 33 फीसदी ही कर्मचारी काम पर आएंगे ।जिसमे शिफ्ट वाइज़ ड्यूटी लगाई जाएगी  सोशल डिस्टेंसिनग का पालन होगा इसके अलावा भवन निर्माण का काम करा सकेंगे जिसके लिए जिले के ही मज़दूरों से ही काम लेना होगा।और दूसरे जिले के मजदूरों को बुलाकर काम नहीं कराया जा सकेगा मनरेगा का रुक हुवा काम सुरु होगा जिससे गावों में लोगों को रोज़गार मिलेगा उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भी खोले जाएंगे लेकिन बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा।पोल्ट्री, मत्स्य,पसु चारा, कृषि संबंधित दुकाने खोली जा सकेगी।किराना दवा अन्य आवश्यक बस्तुओं की दुकानें भी खुलेंगी ।इस दौरान लॉक डाउन का पालन करने के साथ सोशल डिस्टेंसिनग का पालन भी करना होगा डीएम ने बताया सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मी हो या दुकानदार या ग्राहक सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा।


सुमित शर्मा की रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

फल-सब्जियों की रविवार की लिस्ट जारी जालंधर (विशाल ) जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल यानि रविवार की रेट लिस्ट जारी कर दी है। ये हैं 19 अप्रैल के रेट प्याज ₹ 25 किलो टमाटर ₹30 किलो आलू ₹ 25 किलो गोभी ₹15 किलो अदरक ₹110 किलो लहसुन ₹120 किलो घीया लौकी ₹20किलो खीरा ₹15 किलो मटर ₹50 किलो गाजर ₹20 किलो मिर्ची ₹25किलो नींबू ₹60किलो बंद गोभी ₹15 किलो किन्नू ₹30 किलो केला ₹60 दर्जन पपीता ₹35 किलो अंगूर ₹60 किलो अनानास ₹20किलो सेब ₹110 किलो बैंगन ₹25 किलो भिंडी ₹60 किलो मूली ₹15किलो हलवा कद्दू ₹15 किलो धनिया ₹15किलो खीरा पॉलीहाउस ₹30किलो लाल-पीली शिमला मिर्च ₹100 किलो

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फल-सब्जियों की रविवार की लिस्ट जारी

जालंधर से  (विशाल ) जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल यानि रविवार की रेट लिस्ट जारी कर दी है।

ये हैं 19 अप्रैल के रेट

प्याज ₹ 25 किलो

टमाटर ₹30 किलो


आलू ₹ 25 किलो

गोभी ₹15 किलो

अदरक ₹110 किलो

लहसुन ₹120 किलो

घीया लौकी ₹20किलो

खीरा ₹15 किलो

मटर ₹50 किलो

गाजर ₹20 किलो

मिर्ची ₹25किलो

नींबू ₹60किलो

बंद गोभी ₹15 किलो

किन्नू ₹30 किलो

केला ₹60 दर्जन

पपीता ₹35 किलो

अंगूर ₹60 किलो

अनानास ₹20किलो

सेब ₹110 किलो

बैंगन ₹25 किलो

भिंडी ₹60 किलो

मूली ₹15किलो

हलवा कद्दू ₹15 किलो

धनिया ₹15किलो

खीरा पॉलीहाउस ₹30किलो

लाल-पीली शिमला मिर्च ₹100 किलो
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top