जालंधर (विशाल )यह पहला अवसर था जब रविवार को मकसूदां सब्जी मंडी पूर्ण रूप से बंद रही। इस तरह का सन्नाटा सामान्य दिनों में आने वाले रविवार को भी नहीं देखा गया था, जितना इस बार रहा। हालांकि जब से कर्फ्यू लगा है तब से लेकर हर रविवार को यहां पर कारोबार को अंजाम दिया जाता रहा है। यहां तक कि कर्फ्यू की आड़ में रविवार को सामान्य दिनों से अधिक भीड़ रहती थी। लोगों को फल व सब्जियों की आपूर्ति करने के चलते प्रशासन द्वारा भी खासी सख्ती नहीं बरती गई थी। जबकि अब सब्जी सीजनल सब्जियों की आमद बढ़ने के बाद सामान्य हुए हालात के बीच जिला मंडी बोर्ड में शनिवार को ही मुनादी करवाकर रविवार के दिन मंडी बंद रखने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत प्रवेश द्वार बंद करके किसी का भी मंडी में एंट्री नहीं होने दी। इस बारे में जिला मंडी अधिकारी दविंद्र वीर बताते हैं कि रविवार को केवल सेना को सप्लाई होने वाले सामान की इजाजत ही दी जाएगी। इसके अलावा मंडी में माल की आमद हो सकती है। लेकिन इसकी रिटेल या थोक बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।


0 comments: