जालंधर से (विशाल) सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज जोश व जज्बे से लबरेज दिखे। मरीजों ने भंगड़ा डालकर तनाव को दूर किया। रविवार को दोपहर तीन बजे वार्ड में असीं जित्तांगे जरूर, जारी जंग रखियो... पंजाबी गीत बजा तो सभी के चेहरे से कोरोना का डर जैसे गायब हो गया। सभी अपने-अपने बेड पर बैठे-बैठे नाचने लगे। देखते ही देखते गमगीन माहौल खुशियों में बदल गया। दरअसल, मरीजों को मानसिक तौर पर मजबूत करने के लिए रविवार को वार्ड में जिला प्रशासन की ओर से आइसोलेशन वार्ड टेलीविजन का इंतजाम किया गया है। वार्ड में दाखिल निजात्म नगर की कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग के बेटे रवि छाबड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि जब वह दाखिल हुए थे तो पूरे वार्ड में अकेले थे। वह भी काफी तनाव में रहते थे। रविवार को वार्ड में 12 के करीब मरीज दाखिल थे। सभी मानसिक तनाव में थे।उन्होंने सभी को तनाव से मुक्त करने के लिए माहौल खुशनुमा बनाने के लिए वार्ड में लगाए गए टेलीविजन पर पंजाबी गाने चलाए। सभी को पंजाबी गाने की धुनों पर भंगडा डालकर तनाव को भगाने की बात कही। इस तरह मरीजों ने पंजाबी गीतों पर न सिर्फ एंज्वाय किया, बल्कि गुनगुनाकर व नाचकर कोरोना को हराने का जज्बा भी दिखाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि जिला प्रशासन और सेहत विभाग की ओर से मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैंं। उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर वापस जाएंगे।


0 comments: